उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल सवारी में कलकत्ता की महिला बन गई नकबजनी का शिकार

  • सोने की चेन गई-भारी भीड़ में गिरोह सक्रिय-पुलिस द्वारा किया गया प्रकरण दर्ज

उज्जैन। कलकत्ता निवासी महिला अपने परिवार के साथ उज्जैन आई थी और कल शाम को चौबीस खंबा के समीप वह महाकाल की सवारी देखने गई थी। इस दौरान उसकी सोने की चेन चोरी हो गई। महिला ने बताया कि उस दौरान कुछ महिलाएँ उसके साथ धक्का-मुक्की कर रही थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने राजस्थान की चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह कलकत्ता निवासी तृप्ति पति गौतम बौद्ध अपने परिवा के साथ तीन दिन पहले देवदर्शन के लिए उज्जैन आई थी और महाकाल क्षेत्र की होटल में ठहरी हुई हैं। कल शाम को वह भगवान महाकाल की सवारी देखने के लिए चौबीस खंबा मंदिर के पास खड़ी थी। इस दौरान भीड़ में उसकी चेन चोरी हो गई। महिला जब होटल में पहुंची तो उसे चेन चोरी होने की जानकारी लगी। इस पर उसने आज सुबह महाकाल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने बताया कि कल जब पालकी वहाँ आई थी, उस दौरान कुछ महिलाएँ उसके साथ धक्का मुक्की कर रही थी और उन्हीं में से किसी ने चेन चुराई।


प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने शंका के आधार पर राजस्थान में रहने वाली चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा 10 अन्य लोगों ने शिकायती आवेदन दिए हैं जिसमें जेब कटने और मोबाईल चोरी होने की बात कही गई थी। सभी मामलों में पुलिस जाँच कर रही है। उल्लेखनीय है कि महाकाल की सवारी में हर साल भीड़ बढ़ती जा रही है और पिछले दो साल कोरोना के कारण प्रतिबंध था और इस बार प्रतिबंध खत्म होने के कारण दो गुनी भीड़ बढऩे लगी है और इसी भीड़ का फायदा उठाने के लिए असामाजिक तत्व भी यहाँ वारदात के लिए पहुँचने लगे हैं। ऐसे में पुलिस को सुरक्षा के विशेष इंतजाम करना चाहिए।

Share:

Next Post

फिर मिले 5 कोरोना पाजीटिव मरीज... आंकड़ा 21 तक पहुँचा

Tue Jul 19 , 2022
भीड़भरे आयोजन बन सकते हैं खतरे की घंटी लोग सावधानी नहीं रख रहे उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बीती शाम 238 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। इसमें 5 नये कोरोना मरीज सामने आ गए। हैरत की बात यह है कि यह सभी उज्जैन शहर के हैं। त्यौहारों के चलते जिस तरह […]