इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कल मौसम की सबसे सर्द रात, पिछले साल का रिकार्ड टूटा

– पहली बार पूर्व में 10 डिग्री और पश्चिम में 12 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
– दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री और रात का 2 डिग्री नीचे
– उत्तर भारत की बर्फबारी से इंदौर में भी घुली ठंडक
इंदौर। शहर में बीती रात मौसम (weather) की सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज हुई। रात को पहली बार पश्चिमी शहर (western city)  में पारा 12.3 डिग्री पर और पूर्वी शहर (eastern city) में 10 डिग्री पर पहुंचा। इसके साथ ही पिछले साल नवंबर (november) में दर्ज सबसे कम तापमान का रिकार्ड भी टूट गया, जो 13.5 डिग्री था। मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक कश्मीर (kashmir) सहित उत्तर भारत  (north india) में हो रही बर्फबारी के कारण इंदौर में भी ठंड का असर बढ़ा है, जो अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगा।


रात के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र (weather stations located at airports) पर कल दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। इस मौसम में यह पहला मौका है, जब यहां तापमान 13 डिग्री के भी नीचे आया है। वहीं पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना केंद्र पर कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। विमानतल स्थित केंद्र पर पिछले 10 सालों के नवंबर में ठंड के न्यूनतम स्तर के रिकार्ड को देखें तो पिछले 5 सालों की तुलना में यह सबसे कम था।


अभी और गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) की माने तो कश्मीर सहित उत्तर भारत में हाल ही में एक पश्चिमी विक्षोभ टकराया है। इसकी रवानगी के साथ ही यहां के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं इंदौर आ रही हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होने के कारण इंदौर को उस ओर से ही हवाएं मिल रही हैं, जो अपने साथ काफी ठंडक लेकर आ रही है, इससे तापमान में गिरावट आ रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आएगी और पारा 11 डिग्री के करीब पहुंचेगा। ठंड के चलते जहां लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आएंगे, वहीं नगर निगम को भी ठंड से ठिठुरने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करना पड़ेगी। हालांकि निगम द्वारा हर वर्ष अलाव जलाए जाते हैं, लेकिन फैसले में देरी के चलते यह व्यवस्था कमजोर पड़ जाती है। इसके अलावा फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को रैन बसेरे में ले जाया जाएगा, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके।
एक नजर पिछले 10 सालों में नवंबर के सबसे कम तापमान पर
वर्ष न्यूनतम तापमान तारीख
2012 11.4 18,20,21
2013 10.4 16
2014 13.4 25,26,29,30
2015 13.8 21
2016 12 26
2017 11 27
2018 12.7 26
2019 14.2 18
2020 11.7 29
2021 13.5 15
2022 12.3 19 (अब तक)
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)

Share:

Next Post

जनवरी में शहर में फिर मनेगी दीवाली

Sat Nov 19 , 2022
सम्मेलन के चलते कई प्रमुख बाजारों और ऐतिहासिक इमारतों के आसपास होगी आकर्षक रोशनी, व्यापारिक संगठनों से मेयर-कमिश्नर करेंगे चर्चा इन्दौर।  जनवरी (January) में होने वाले दो बड़े आयोजनों (Events) के लिए शहर को संवारा जा रहा है और इसके साथ-साथ प्रमुख मार्गों और बाजारों को रोशनी से सजाने की तैयारी है। इसके लिए पूरी […]