इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सात जगह आग की घटनाएं

इंदौर। शहर में तेज तापमान के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कल सात स्थानों पर आग लगने की घटना हुई, जिनमें लाखों का माल आग की भेंट चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झलारिया में कल रात संदीप पिता उमाकांत गहलोत के टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग के कारण गोदाम में रखी कुर्सियां, टेंट का सामान, पर्दे आदि जल गए। आग लगने के दौरान एक दमकलकर्मी झुलसते हुए बचा।

[RELPOST]

इसी प्रकार कंपैल के अंतर्गत मुंडला में भी खेत में आग लगने की घटना हुई। परदेशीपुरा स्थित डीके गार्डन की झाडिय़ों में भी आग लगने के कारण भगदड़ मच गई। वहीं धरमपुरी के पास रामा फास्फेट कंपनी के पास खेत में आग लग गई। एमआर-11 के पास प्लास्टिक पाइप के ढेर में आग लगने की घटना हुई। बायपास पर जलसा गार्डन के पास भी आग लगने की घटना हुई। कल दोपहर में भी रानीपुरा में कूलर के गोदाम में आग लग गई थी।

Share:

Next Post

इंदौर ने आसमान में रचा इतिहास, एक साल में बढ़े 10 लाख हवाई यात्री

Tue Apr 2 , 2024
  –  वित्तीय वर्ष 2023-24 में इंदौर से 37 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया हवाई सफर –  वित्तीय वर्ष 2022-23 की अपेक्षा 2023-24 में 27 प्रतिशत उड़ानें और 35 प्रतिशत यात्री बढ़े – 30 हजार से ज्यादा उड़ानें संचालित हुई इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar […]