उत्तर प्रदेश देश

योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों (government employees) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) चार फीसदी बढ़ाया गया है. पहले जहां इन्हें 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था तो वहीं अब यह बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. इसके साथ ही नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को 30 दिन की परिलब्धियों में 7000 रुपए तक बोनस देने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी. घोषणा के बाद इनकी सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, “उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.”


सीएम योगी ने नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को भी खुशखबरी देते हुए लिखा कि, “इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा 7,000 रुपए) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया है.”

योगी सरकार की दिवाली से पहले की गई इस घोषणा से प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. इस घोषणा के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स के हाथ में ज्यादा सैलरी और पेंशन आएगी. कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा करते हुए इसे 42 से बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया है. इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है. मुख्यमंत्री ने इस घोषणा के साथ दीपवाली की बधाई भी दी.

Share:

Next Post

MP में कांग्रेस को बड़ा झटका! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भाई भाजपा में शामिल

Mon Nov 6 , 2023
भोपाल: एक ओर मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh on November 17) के लिए मतदान होना है, दूसरी ओर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में दल-बदल का खेल अब भी जारी है. ताजा मामला मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह से जुड़ा […]