उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिप्रा नदी में कूदा युवक, रेस्क्यू टीम ने खोजा शव

उज्जैन। शिप्रा नदी में कूदे युवक का शव मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला। युवक जाल में फंसा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र के गणेश नगर में रहने वाला सुनील पुत्र जगदीश बैस 22 वर्ष सोमवार रात को अपने कुछ साथियों के साथ मंगलनाथ पहुंचा था, जहां उसने ब्रिज से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। साथियों की सूचना पर पुलिस तलाश के लिए पहुंची, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सुनील को तलाशा नहीं जा सका। मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने गोताखोरों के साथ अभियान की शुरुआत की और कुछ ही देर में सुनील की लाश को खोज निकाला गया। वह नदी में डले जालो के बीच फंस चुका था। बताया जा रहा है कि सुनील हम्माली का काम करता था उसका विवाह नहीं हुआ था। कुछ दिन पहले ही दाल मिल चौराहा पर उसका एक महिला से विवाद हुआ था। चिमनगंज थाने में उसके खिलाफ मारपीट के कुछ मुकदमे भी दर्ज थे। फिलहाल यह सामने नहीं आ पाया है कि उसने नदी में कूदकर अपनी जान क्यों दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

Share:

Next Post

बंधन बैंक के कर्मचारियों को कट्टा अड़ाकर लूटे 12 हजार

Tue Dec 22 , 2020
उज्‍जैन। जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र से लगभग 20 किमी दूर मंगलवार शाम को इंगोरिया रोड पर बंधन बैंक के दो कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर 12 हजार 100 रूपए की लूट को अंजाम दिया। बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आए थे। सीएसपी मनोज रत्नाकर ने हिस से बातचीत में बताया बंधन […]