उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम

क्षिप्रा में डूबने से युवक की मौत

उज्‍जैन।  शिप्रा नदी से युवक की लाश बरामद हुई थी। आज सुबह परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज देखने के लिए आया था। कुछ दिन बाद ही उसे उज्जैन से अपनी पढ़ाई की शुरुआत करना थी।
 महाकाल थाना पुलिस ने रात 9 बजे के लगभग शिप्रा नदी स्थित छोटी रपट के पास पानी में डूबी एक युवक की लाश बरामद की थी। जिसके कपड़े घाट किनारे रखे हुए थे और उसका दोपहिया वाहन खड़ा हुआ था। नदी से शव बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। इस दौरान सामने आया कि युवक का नाम शुभम पुत्र मुन्नालाल प्रजापत निवासी तिलकनगर इंदौर है। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। 
देर रात ही भाई सौरभ उज्जैन पहुंच गया था। बुधवार को सुबह पुलिस ने मामल में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि शुभम इंजीनियरिंग का छात्र था। मंगलवार दोपहर उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज देखने के लिए आया था। संभवत: इस दौरान वह नहाने के लिए शिप्रा नदी पहुंचा और उसकी डूबने से मौत हुई है। शुभम को तैरना नहीं आता था और मंगलवार को ही उसने नया मोबाइल लिया था जिसमें शिप्रा नदी और घाटों पर ली गई सेल्फी के फोटो मिले हैं। कुछ दिन बाद शुभम को उज्जैन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करना थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। जिसे अंतिम संस्कार के लिए इंदौर ले जाया गया है। 
Share:

Next Post

Deepotsav : बाजार में भीड़ बढ़ने के साथ ही संक्रमण का खतरा बढ़ा

Wed Nov 11 , 2020
गुना। दीपावली का त्योहार अब नजदीक ही है। आमजन दीपावली की तैयारियों में इस समय जुटा हुआ है। घरों की सजावट के लिए जरूरी सामान खरीदने लोग बाजार में प्रतिदिन आ रहे हैं। जिससे बाजार में रौनक दिखने लगी है। दुकानदारों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में ग्राहकों की और अधिक भीड़ बढ़ेगी। नवरात्र […]