इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर हाईवे पर मोपेड सहित नाले में गिरा युवक, मौत

  • तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा

भोपाल। राजधानी के इंदौर हाईवे में स्थित खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के कोलूखेड़ी गांव में मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे नाले में गिरने से स्कू टर सवार युवक की मौत हो गई। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।
एएसआई शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मनीष सेवानी पिता प्रकाश सेवानी (27) संत छाया, कैलाश नगर, बैरागढ़ में रहता था। कु छ समय पहले ही वह विदेश से लौटा था। परिजन ने बताया था कि वह विदेश में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार रात मनीष सेवानी स्कू टर से मोटल रेस्टोरेंट खजूरी में खाना खाने गया था। उसके साथ उसकी दोस्त भी थी। देर रात करीब एक बजे के आसपास मनीष खाना खाकर लौट रहा था। इस दौरान कोलूखेड़ी के पास उसका स्कू टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और नाले में जा घुसा। नाले में करीब दस फ ीट पानी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर कु छ लोगों ने स्कू टर को नीचे नाले में घुसते हुए देखा था और भीड़ लगने लगी थी। इसी बीच सीहोर कबड्डी खेलने जा रहे युवाओं ने अपनी गाड़ी रुकवाई और लोगों से घटना पूछी। लोगों ने उन्हें बताया कि कोई स्कू टर समेत नाले के पानी में डूब गया है। यह सुनते ही कबड्डी के खिलाडिय़ों ने नाले के पानी में छलांग लगा दी और युवक को बाहर निकाल लिया। उसे एंबुलेंस पास ही स्थित भैंसाखेड़ी के निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। रेस्टोरेंट से जब मनीष सेवानी निकला तो उसके साथ एक युवती भी मौजूद थी। युवती कौन थी यह पुलिस को पता नहीं चल सका है। दरअसल, हादसे के बाद मनीष और उसका स्कू टर ही मिला है। युवती घटनास्थल पर नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के अस्पताल में जानकारी जुटाई, लेकिन कोई युवती के भर्ती होने की सूचना पुलिस को नहीं मिली थी। बताया जाता है कि मनीष काफ ी नशे में था। एक अनुमान यह भी है कि स्कू टर से युवती पहले ही उतर गई होगी।


कटारा हिल्स पुलिस के अनुसार जानकारी के अनुसार विनोद मीणा पिता भूरा सिंह मीणा (35) बैरागढ़ चीचली, कोलार में रहता था। वह मजदूर था। शुक्रवार सुबह ठेकेदार अनूप सिंह, मजूदर विनोद और राम भरोस, राकेश और रोशन को लेकर कार से बिलखिरिया साइड पर जा रहा था। कोलार से निकलकर सभी लोग ग्यारह मील बायपास होते हुए जा रहे थे। सुबह करीब दस बजे के आसपास सेज यूनिवर्सिटी के पास मु य सड़क पर दो पहिया वाहन अचानक सामने आ गया और उसे बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार इतनी तेज र तार में थी कि वह पलटी खाने के बाद सड़क किनारे बने खेत में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार पांचों लोगो को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। वहां विनोद मीणा को मृत घोषित कर दिया गया।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचाने नए अवतार में आ रही टाटा हैरियर, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Sat Nov 12 , 2022
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर को एक नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार का नया ‘स्पेशल एडिशन’ लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस एडिशन के नाम की जानकारी नहीं दी है. यह सफारी एडवेंचर पर्सोना एडिशन की तरह ही एक बोल्ड एडिशन होने की […]