टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचाने नए अवतार में आ रही टाटा हैरियर, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर को एक नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार का नया ‘स्पेशल एडिशन’ लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस एडिशन के नाम की जानकारी नहीं दी है. यह सफारी एडवेंचर पर्सोना एडिशन की तरह ही एक बोल्ड एडिशन होने की उम्मीद है.

हैरियर मौजूदा समय में चार स्पेशल एडिशन – कैमो, डार्क, काजीरंगा और जेट में उपलब्ध है. नए टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन में नियमित मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है. हालांकि, इसका इंजन सेटअप में कोई बदलाव न होने की उम्मीद है. यह 170bhp, 2.0L डीजल इंजन के साथ आता रहेगा.


मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
कंपनी एसयूवी के स्पेशल एडिशन को एक नई कलर स्कीम में पेश कर सकती है. यह रेंज-टॉपिंग XZA+ वैरिएंट पर आधारित होने की उम्मीद है जो ऑटो डिमिंग IRVM, एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील सहित कुछ विशेष सुविधाओं के साथ आता है.

50,000 रुपये तक होगी महंगी
जहां तक ​​कीमत का सवाल है, नए टाटा हैरियर स्पेशल एडिशन की कीमत लगभग 50,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है. मॉडल इस साल के अंत में सेल के लिए उपलब्ध होगा. अन्य अपडेट में, कंपनी 2023 की शुरुआत में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट पेश करने की योजना बना रही है.

एसयूवी का अपडेटेड मॉडल एडीएएस (ADAS) के साथ 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने की संभावना है. इसके एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. नई हैरियर फेसलिफ्ट में हॉरिजोनल स्लैट्स और इंटीग्रेटेड रडार के साथ अपडेटेड ग्रिल, एलईडी डीएलआर के साथ नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और रिवाइज्ड रियर बंपर होगा.

Share:

Next Post

पौने 2 करोड़ के बेचे टिकटों पर साढ़े 88 लाख दे डाला कमीशन

Sat Nov 12 , 2022
अग्निबाण खुलासा… इंदौरी क्रिकेट मैचों में हो रहा बड़ा घपला – एमपीसीए की बैलेंस शीट और वार्षिक रिपोर्ट ने ही खोल डाली करोड़ों के भ्रष्टाचार की पोलपट्टी इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कारनामे लगातार उजागर होते रहे हैं। अभी 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट और बैलेंस शीट से ही कई खुलासे हुए। भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के […]