जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

युवक की पेपर कटर मारकर हत्या, आरोपित दबोचा

ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र (Hazira Police Station Area) में बीती देर रात मामूली से विवाद पर युवक के ऊपर दोस्त ने धारदार हथियार (sharp weapon) से हमला कर दिया। पेपर कटर के हमले में युवक मौके पर ही ढेर हो गया। हत्या करने के बाद आरोपित को पुलिस ने दो घंटे बाद ही दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, सुभाष नगर में रहने वालस गूंगा उर्फ ब्रजकिशोर (38) पुत्र नंदकिशोर कोली फल का ठेला लगाने का काम करता था। बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब गंूगा रसूलाबाद में कलारी के पास प्रमोद बाथम, कल्लन पटेल, सौरभ कुशवाह व दो तीन अन्य के साथ जुआ खेल रहा था। जुआरी फड़ लगाकर हार जीत का दांव लगा रहे थे। ब्रजकिशोर का दोस्त लल्ला उर्फ सौरभ कुशवाह भी जुआ में दांव लगा रहा था। बताया गया है कि ब्रजकिशोर जुए में पांच हजार रुपये जीत गए था जिसे सौरभ वापस करने की कहने लगा।



इसी बात को लेकर दोनों के बीच हार जीत के पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। ब्रजकिशोर व लल्ला साथ नशा भी करते थे। दोनों में जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो उनके साथियों ने अलग कर दिया। लल्ला कुशवाह अपने घर पहुंचा और धारदार हथियार पेपर कटर उठाकर लाया और जमीन में बैठकर ताश खेल रहे ब्रजकिशोर पर हमला कर दिया। लल्ला ने पहला वार किया तो वह ब्रजकिशोर के गाल व नाक पर लगा। जब तक वह संभल पाता तभी लल्ला ने एक बार फिर हमला किया। इस बार गर्दन में वार लगते ही ब्रजकिशोर के गले से खून से फुब्बारा फूट पड़ा। घाव गहरा लगने के कारण युवक मौके पर ही ढेर हो गया। ब्रजकिशोर की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया।

झगड़े की सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पड़े ब्रजकिशोर को उठाकर चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी। दो घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के भाई जितेन्द्र की शिकायत पर लल्ला के खिलाफ धारा 302, एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Share:

Next Post

60 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Thu Apr 14 , 2022
ग्वालियर। मुरार और जनकगंज थाना पुलिस (Murar and Janakganj police station) ने अवैध स्मैक (illegal smack) के साथ तीन तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से साठ लाख की अवैध स्मैक बरामद की। तस्कर उत्तरप्रदेश (UP) से स्मैक (illegal smack) लाने के बाद शहर में बेचने का धंधा करते थे। पुलिस ने तस्करों से स्मैक शहर […]