खेल

युजवेंद्र चहल ने बताया RCB को हराने का आसान उपाय, कहा- अगर विराट कोहली…

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. राजस्थान के लिए इस मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी खेलते नजर आएंगे. चहल ने कहा है कि हमारी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले आउट करने पर होगी.

युजवेंद्र चहल ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,” इस मैच में आरसीबी अंडर प्रेशर आ जाएगी अगर हम विराट कोहली का विकेट जल्दी ले लेते हैं तो. विराट कोहली, एम एस धोनी, रोहित शर्मा ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको स्टेडियम में काफी सपोर्ट मिलता है. फैन उनके लिए खुद टिकट खरीदते हैं. ” बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ही हिस्सा थे. लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में ले लिया था.


आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने 4 मैच में 203 रन बनाए हैं. आईपीएल के 17 मैचों के बाद ऑरेंज कैप उनके पास है. कोहली को छोड़ दें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का एक भी बैटर 100 रन नहीं बना सका है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जल्दी से जल्दी विराट कोहली को आउट करना चाहेगी. बेंगलुरु के लिए यह टूर्नामेंट अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने सिर्फ 1 मैच जीता है. वहीं, राजस्थान की टीम 3 में से तीनों मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है.

युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह अब तक 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. चहल ने अब तक कुल 10 ओवर डाले हैं इस दौरान 5.12 की इकॉनमी से कुल 55 रन दिए हैं. उनका औसत 9 के आस पास का रहा है. अब देखना होगा कि चहल आरसीबी के खिलाफ कैसा परफॉर्म करते हैं.

Share:

Next Post

इंदौर से राजकोट जा रही बस में मिले सवा करोड़ नकद और लाखों की चांदी, कोई वारिस नहीं

Sat Apr 6 , 2024
इंदौर। कल रात पिटौल (Pitol) नाके पर जांच के दौरान इंदौर से राजकोट (Iidore To Rajkot) जा रही राहुल ट्रेवल्स की बस से 1 करोड़ 28 लाख की नकदी के साथ चांदी की 40 सिल्लियां जब्त की गईं। चांदी का वजन 22 किलो से अधिक बताया जाता है। झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया […]