टेक्‍नोलॉजी

ZTE Watch Live स्मार्टवॉच इन आकर्षक फीचर्स के साथ हुई लांच, देंखे कीमत

टेक्‍नोलॉजी डिवाइस कंपनियां स्‍मार्टवाच में एक से एक बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ लांच कर रही है व युजर्स को नई सुविधाएं प्रदान कर रही है । आज हम आपको एक ऐसी स्‍मार्टवाच के बारें में बतानें जा रहें हैं जो हाल ही में लांच कर दी गई है । आईयें जानतें हैं इस शानदार स्‍मार्टवाच के बारें में –
ZTE टेक्‍नोलॉजी डिवाइस कंपनी ZTE ने अपनी नई स्मार्टवॉच ZTE Watch Live को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है । ZTE वॉच लाइव को खासतौर पर फिटनेस के दीवानों के लिए बाजार में उतारा गया है। ZTE Watch Live को फिलहाल चीनी बाजार में कलर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। 21 दिनों के बैकअप के लिए इस जेडटीई स्मार्टवॉच की बैटरी का दावा किया गया है।

ZTE वॉच लाइव में 12 स्पोर्ट्स मोड प्री-लोडेड मिलेंगे। यह वॉच वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 प्रमाणित है। इस स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें मशीन लर्निंग के लिए सपोर्ट के साथ स्लीप मॉनिटर भी है।

ZTE Watch Live स्‍मार्टवाच के खास फीचर्स :

ZTE Watch Live बात करें खास स्‍पेशिफिकेशन्‍स की तो इसमें 1.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है। डिस्प्ले में टच सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें बिल्ड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए सेंसर भी है। फिटनेस के शौकीनों के लिए, इस घड़ी में साइकिलिंग, रनिंग, स्किपिंग और वाकिंग सहित 12 खेल मोड हैं।
ZTE Watch Live में कनेक्टिविटी के लिए 4.2 है। इस घड़ी में, फोन पर आने वाली सभी सूचनाएं वास्तविक समय में मिलती हैं। ZTE वॉच लाइव के साथ, आप फोन पर बजने वाले संगीत को नियंत्रित कर सकते हैं और कैमरे को भी नियंत्रित किया जा सकता है। यह वॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसका वजन 35.7 ग्राम है।

ZTE Watch Live स्‍मार्टवाच की कीमत:

ZTE Watch Live की कीमत CNY 249 यानि लगभग 2,800 रुपये है। इस वॉच की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे CNY 229 यानी लगभग 2,600 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 3 दिसंबर से शुरू होगी। वैश्विक बाजार में इस घड़ी की उपलब्धता के बारे में कोई खबर नहीं है।

 

Share:

Next Post

डाइट में इन चीजो का सेवन करनें से फेफड़े रहेंगें साफ व स्‍वस्‍थ्‍य

Sun Nov 29 , 2020
आज के इस आधुनिक व कोरोना वायरस से भरें वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन समस्‍या जैसा हो गया है । दोस्‍तो आप जानतें ही हैं कि कोरोना वायरस महामारी के साथ-साथ दिल्‍ली एनसीआर में प्रदूषण ने भी लोगों का सांस लेना मुश्किल कर रखा है। ये दोनों समस्याएं अस्‍थमा के पेशेंट और बच्‍चों के […]