देश

कांग्रेस ने राज्य भर में मनाया प्रताड़ना दिवस

लखीमपुर (असम), 03 अगस्त । भाजपा सरकार के खिलाफ राज्य भर में कांग्रेस ने सोमवार को प्रताड़ना दिवस मनाया।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गुवाहाटी स्थित मुख्य कार्यालय राजीव भवन सहित राज्य के सभी कांग्रेस कार्यालयों में प्रताड़ना दिवस मनाया गया। लखीमपुर जिला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर, पोस्टर, प्लेकार्ड लेकर भाजपा सरकार के विरोध नारेबाजी की।

कांग्रेस ने बाढ़ को रोकने और बाढ़ समस्या को लेकर केंद्र सरकार द्वारा असम के लिए किए गये वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार असम की जनता को धोखा दिया है। बाढ़ के नाम पर केंद्र सरकार ने जिस तरह से झूठ बोला है जनता आने वाले दिनों में इसका उत्तर देगी।

Share:

Next Post

बेटियों को आगे बढाने के लिए उच्च शिक्षा इसमें अहम: रमेश कौशिक

Mon Aug 3 , 2020
सोनीपत, 03अगस्त । सांसद रमेश कौशिक ने सोमवार को भैंसवाल कलां गांव के स्कूल में मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा वीडियो क्रांफ्रेंसिग के माध्यम से दी जाने वाली कन्या महा विद्यालय की सौगात के मौके पर कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जो हमारे गांव को महिला काॅलेज की सौगात दी है, इससे हमारी […]