बड़ी खबर

राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी से और समय मांगा


नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में (In National Herald Case) प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा तलब किए गए कांग्रेस नेता (Congress Leader)    राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जांच एजेंसी से उन्हें जांच में शामिल होने के लिए (To Join the Investigation) कुछ और समय मांगा है (Seeks More    Time) । ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है।


सोनिया गांधी को 8 जून को, जबकि राहुल गांधी को गुरुवार (2 जून) को तलब किया गया है। समन मिलने के तुरंत बाद, राहुल गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि वह कल (गुरुवार) जांच में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, सोनिया गांधी की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है और उनके दी गई तारीख पर जांच में शामिल होने की उम्मीद है।

ईडी चाहता है कि दोनों अपने बयान दर्ज करने के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हों। सूत्रों ने बताया है कि दोनों को ईडी के दिल्ली मुख्यालय के सामने पेश होने को कहा गया है।

नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरू में मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज किया गया था और ईडी का मामला सीबीआई के मामले पर आधारित है।

Share:

Next Post

कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा है, वह दूसरे राज्य में जाने को मजबूर हो रहे हैं : सीएम अरविंद केजरीवाल

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का कहना है कि कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को मारा जा रहा है (Are Being Killed) और वह (They) दूसरे राज्य में (To Another State) जाने को मजबूर हो रहे हैं (Are Being Forced to Move) । कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को रोकने […]