विदेश

श्रीलंका में कोरोना संकट के बीच हुआ संसदीय चुनाव

श्रीलंका में कोरोना संकट के बीच बुधवार को संसदीय चुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया। इस दौरान मतदाता मास्क लगाकर मतदान करने बूथों पर आए। इससे पहले कोरोना के चलते दो बार 25 अप्रैल और दो जून को निश्चित की गई मतदान की तारीख टाल दी गई थी लेकिन आज चुनाव हो गए। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उल्लेखनीय है कि 225 सदस्यीय संसद का चुनाव हो रहा है। इसका कार्यकाल पांच साल होगा। 16 मिलियन से अधिक मतदाता 225 में 196 सांसदों के चुनाव के लिए अपने मतदान का प्रयोग करने के योग्य है। जबकि प्रत्येक पार्टी के प्राप्त मतों की संख्या के अनुसार 29 अन्य का नाम राष्ट्रीय सूची से लिया जाएगा।

चुनाव आयोग के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिया शुरुआती मतदाताओं में से एक थे। उन्होंने कोलंबो शहर के मतदान केन्द्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 2011 के बाद मैने पहली बार अपने मतदान का प्रयोग मास्क लगाकर किया है। मेरा उद्देश्य यह है कि मतदान करते समय सभी सुरक्षित रहेंगे, विशेषकर बुजुर्ग। दरअसल, 65 वर्ष के देशप्रिया नवम्बर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

Share:

Next Post

लो बीपी की समस्‍या से है परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Wed Aug 5 , 2020
बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की आदतों और की वजह से आज के समय में लो ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफी बढ़ने लगी है। लो ब्लड प्रेशर की समस्या के प्रमुख लक्षण हैं- चक्कर आना, बेहोशी, थकान, सांस लेने में दिक्कत, आदि। आज हम आपको बताएंगे लो ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने […]