टेक्‍नोलॉजी

₹6000 सस्ता मिल रहा है 12GB RAM वाला फोन, 50MP सेल्फी कैमरे का हर कोई है दीवाना

डेस्क: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी है. 2024 का इंतज़ार सभी लोगों को है. ऐसे मौके पर बड़ी-बड़ी कंपनियां एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं खुशखबरी. दरअसल फ्लिपकार्ट पर 21 दिसंबर तक ईयर एंड सेल चल रही है.

सेल में ग्राहकों को लगभग हर ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है. लेकिन बात करें कुछ खास ऑफर की तो यहां से 12जीबी रैम वाले इनफिनिक्स जीरो 30 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि ग्राहक इस इस फोन को सेल में से करीब 6000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 27,999 रुपये के बजाए 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप पुराने फोन से इस फोन को एक्सचेंज करते हैं तो ये फोन आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा.

बता दें कि इस फोन को सेल्फी एक्सपर्ट कहा जाता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो कि आम बात नहीं है. इसमें ग्राहकों को कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है.


स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Infinix Zero 30 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ 60-डिग्री कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 2,400×1,080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है और इस फोन में 12GB तक रैम दी गई है.

प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में मेमोरी फ्यूजन का भी सपोर्ट है. ऐसे में रैम को 21GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसकी बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 80% तक चार्ज होने का दावा करती है.

Share:

Next Post

उपमुख्यमंत्री पद असंवैधानिक...

Sun Dec 17 , 2023
राजस्थान में दीयाकुमारी और बैरवा के खिलाफ याचिका दायर जयपुर। राजस्थान में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने बताया, मैंने राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी […]