इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रातभर में हुई 1 मिलीमीटर बारिश, सुबह से जारी रिमझिम

दिन का तापमान 4 डिग्री गिरा, आज भी हल्की बारिश की संभावना

इन्दौर। शहर में कल सुबह से बादल छाए रहे। लेकिन हल्की फुहारों से ज्यादा कुछ नहीं मिला। कल देर रात के बाद हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे भी बारिश के आंकड़े में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और सिर्फ 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। आज सुबह से भी बादल छाए हुए हैं और कई हिस्सों में हल्की रिमझिम जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम तक हल्की बारिश होगी।   बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आ रही है। कल दिन का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो की अपेक्षा 4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में शहर में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज होने की बात कही है। आज और कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा और शाम तक हल्की बारिश की संभावना है। वहीं उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच और मंदसौर सहित कुछ शहरों में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

Share:

Next Post

दोनों दलों को बारिश का डर, शुरुआती 6 घंटे में अधिक से अधिक मतदान पर जोर

Tue Jul 5 , 2022
भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कहा-पहले अपने समर्थितों के वोट डलवाओ इन्दौर। भाजपा और कांग्रेस को मतदान के दौरान बारिश का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने भी बुधवार को बारिश की चेतावनी दी है। हालंाकि दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे सुबह जल्दी अपने घरों से निकले […]