बड़ी खबर

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. Myanmar: भारी बारिश के जेड खदान में भूस्खलन, 25 लोगों की मौत, 14 लापता

म्यांमार (Myanmar) के एक दूरदराज के इलाके में जेड खदान में भूस्खलन (landslide in jade mine) होने से 25 लोगों की मौत (25 people died) हो गई, जबकि अभी भी 14 लोग लापता (14 people missing) हैं। आपात सेवा के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि लापता लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Rescue operation continues) है। मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते रविवार को काचिन प्रांत के हपाकांत नगर के बाहरी इलाके में एक जेड खदान में भूस्खलन हो गया था। एक बचावकर्मी ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान मंगलवार को 25 शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि 14 लोग अभी भी लापता हैं और उन्हें निकालने के लिए बुधवार को भी बचाव अभियान जारी रहेगा। बचावकर्मियों को शवों को ढूंढने के लिए कीचड़ हटाना पड़ा, जबकि कुछ शव पानी में तैर रहे थे। बचावकर्मियों के अनुसार, खनन के दौरान लगभग 150-180 मीटर (500-600 फीट) ऊंचा मिट्टी का ढेर भारी बारिश के कारण ढह गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के मौसम के कारण खदान का संचालन निलंबित कर दिया गया था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्थानीय लोग कीचड़ में कुछ मूल्यवान पदार्थ की उम्मीद में जमा हुए थे, इस दौरान भूस्खलन होने से उसकी चपेट में आ गए।

 

2. कई दशकों के बाद कश्मीर में दिखा अनोखा नजारा, स्वतंत्रता दिवस के समारोह में पहुंचे हजारों लोग

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई दशकों के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह (independence day celebration) की फिजा बदली-बदली नजर आई। परेड देखने के लिए हजारों कश्मीरी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम (Bakshi Stadium) में एकत्र हुए। यहां एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने मार्च पास्ट (march past) की सलामी ली और ”आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने” की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर इंटरनेट बंद कर दिया जाता था। काफी प्रतिबंध लगाए जाते थे। हालांकि, इस साल स्थिति अलग थी। किसी भी तरह की पाबंदी नहीं थी। शहर के लोग के लिए यह एक सुखद आश्चर्य था। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए खुला निमंत्रण जारी किया गया था। इस समारोह में भाग लेने के लिए किसी प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं थी। केवल एक वैध पहचान प्रमाण साथ ले जाना आवश्यक था। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग समेत लोग सुबह आठ बजे से ही स्टेडियम के बाहर कतार में लग गए। देशभक्ति का जोश लोगों के चेहरे पर दिख रहा था। स्टेडियम के स्टैंड में स्थानीय लोग छोटे-छोटे तिरंगे लहरा रहे थे।

 

3. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 290 रुपये के पार, महंगाई की मार से मचा हाहाकार

पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी कर दी गई जिससे आम जनता एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ का का कार्यकाल पूरा होने के बाद नया कार्यवाहक पीएम नियुक्त किए जाने के बाद यह बढ़ोतरी सामने आई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में अचानक उछाल के बीच कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से अब पेट्रोल की कीमत 290 रुपए को पार कर गई है। पाकिस्तान इंग्लिश डेली के मुताबिक पेट्रोल के दामों में 17.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद आज (बुधवार) से पेट्रोल की नई कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर होगी। इन कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंत्रालय के मुताबिक नई कीमतें 14 अगस्त को शपथ लेने वाले कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर के परामर्श के बाद लागू हुईं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने दो हफ्ते के अंदर कीमतें बढ़ा दी हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. सीधे शब्दों में कहें तो सरकार ने 15 दिन के अंदर 40 रुपये दाम बढ़ा दिए हैं। हाई स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 293.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।


 

4. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर एक्शन पर 10 दिनों तक रोक, SC का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura of Uttar Pradesh) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद के पास रेलवे की जमीन पर बसी कथित अवैध बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बुलडोजर कार्रवाई पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी है. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया है. अब इस मामले की सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी. याचिकाकर्ता का दावा किया था कि जिस जमीन से रेलवे अतिक्रमण हटा रहा था, वहां पर 100 साल से भी अधिक समय से लोग रह रहे हैं. इस आधार पर कार्रवाई रोकने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया गया कि रेलवे ने काफी सारा अतिक्रमण पहले ही हटा दिया है. अब सिर्फ 70-80 मकान बचे हैं, उन्हें तोड़ने पर रोक लगाई जाए. शीर्ष अदालत ने कार्रवाई पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी और रेलवे को जवाब देने को कहा. हालांकि, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में रेलवे की तरफ से कोई मौजूद नहीं था.

 

5. ‘बजरंग दल में भी अच्छे लोग, सरकार आने पर नहीं लगाएंगे बैन’, दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले राज्य में हिन्दुत्व को लेकर बहस छिड़ गई है. बीते दिनों कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान सामने आया था और अब कांग्रेस के ही दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक बयान दिया है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेस की सरकार राज्य में आती है तो बजरंग दल पर बैन नहीं लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपने साथी कमलनाथ के हिन्दू राष्ट्र को लेकर दिए बयान का भी बचाव किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजरंग दल में भी काफी अच्छे लोग हैं, लेकिन जो गुंडा होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ये बयान दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि हिन्दुत्व शब्द को सावरकर ने ही गढ़ा था, किसी भी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिन्दुत्व नहीं होता है. इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि संविधान की शपथ लेकर जो लोग हिन्दुत्व की बात करते हैं, उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बयान का भी बचाव किया और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है. कमलनाथ ने कहा था कि देश में 80 फीसदी हिन्दू हैं, ऐसे में तो ये हिन्दू राष्ट्र है ही. इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या हिन्दुओं की संख्या गिनाना गलत बात है. दिग्विजय ने ये भी कहा कि कुछ लोग मेरे और कमलनाथ जी के बीच में विवाद कराना चाहते हैं, लेकिन हम चार दशक से साथ काम कर रहे हैं और कभी कोई विरोधी सफल नहीं हो पाया है. हम मिलकर काम कर रहे हैं.

 

6. बीजेपी का कमजोर सीट पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी, लिस्ट से पहले टिकट का ‘ग्रीन सिग्नल’

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) होने हैं, जिसे 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइल (Loksabha election semi-final) माना जा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी किसी भी सूरत में कोई भी सियासी रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा होगी. सीईसी की बैठक में बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कमजोर सीट पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी को लेकर मंथन करेगी. बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमजोर मानी जाने वाली सीटों पर फतह करने का प्लान बना लिया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कमजोर सीटों को दो कैटेगरी में बांट रखा है. बीजेपी ने डी-कैटेगरी में उन सीटों को रखा है, जहां पर उसे कभी जीत नहीं मिल सकी है. इसी तरह सी-कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां पर उसे बहुत जीत मिली है या फिर कम वोटों से जीती है. मध्य प्रदेश में करीब 60 से 65 सीटें हैं तो छत्तीसगढ़ की करीब 30 से 35 सीटें बीजेपी के लिए कमजोर मानी जा रही हैं.

 


 

7. मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी

पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार (16 अगस्त) को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Meeting) की बैठक हुई. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा (PM-eBus Sewa) को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी. इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा. ये योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी. वहीं केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी. कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है.

 

8. AAP से गठबंधन पर क्या है कांग्रेस का प्लान? दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने दिया अहम बयान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ बुधवार (16 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने मीटिंग की. इस बैठक से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस ने अपने पत्ते तो नहीं खोले, लेकिन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस का रुख सैद्धांतिक था. ये कि किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से मिल कर काम करने, लोगों के बीच जाने और पार्टी लाइन के मुताबिक बयान देने की नसीहत दी. वहीं खरगे ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के निर्देश दिए. गठबंधन का फैसला दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है. सूत्रों का मानना है कि आप के साथ गठबंधन की पूरी संभावना है, लेकिन अंदरखाने बात तय होने से पहले कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती.

 


 

9. नेपाल से आ रही टमाटरों की बड़ी खेप, अब चार गुना सस्ते दामों में होगी बिक्री, जानें भाव

महंगे टमाटर (expensive tomatoes) खरीद-खरीद कर यदि आप परेशान हो गए हों तो आपके लिए अब राहत भरी खबर है। दरअसल टमाटरों के दाम चार से पांच गुना तक सस्ते होने वाले हैं। इसकी वजह नेपाल से आने वाले टमाटरों की खेप है। बता दें कि नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर अभी रास्ते (पारगमन) में हैं और उत्तर प्रदेश में इसकी बिक्री बृहस्पतिवार को 50 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती भाव पर की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीसीएफ ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है। एनसीसीएफ आयात के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रही है और उपभोक्ताओं को इसकी बिक्री रियायती दर पर कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश के बाद एनसीसीएफ खुदरा स्तर पर ‘हस्तक्षेप’ कर रही है। एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग पांच टन पारगमन में है और इसकी बिक्री बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि टमाटर जल्दी खराब हो जाता है। इस वजह से देश के अन्य हिस्सों में इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है।

 

10. सीहोर में दिखा कुंभ जैसा नजारा! प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में पहुंचे 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) में कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Kubereshwar Mahadev Temple) तक पहुंची कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) में दस लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। 11 किलोमीटर लंबी यात्रा पर हेलीकॉप्टर (helicopter) से फूल बरसाए गए। जगह-जगह स्वागत किया गया। बुधवार को अधिक मास की अंतिम अमावस्या को विठलेश सेवा समिति (विठलेश सेवा समिति) के तत्वाधान में इस वर्ष भी शहर की सीवन नदी से मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में तक करीब 11 किलोमीटर कावड़ यात्रा निकाली गई। दावा किया गया यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालु भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ पैदल चलकर यहां पर भगवान शिव का अभिषेक किया। बुधवार सुबह पंडित मिश्रा ने सीवन नदी घाट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजन अर्चना के बाद कावड़ भरी और उसके बाद लगातार छह घंटे पैदल चलने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां पर अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कावड़ मेला संपन्न हो गया है। इस साल की कावड़ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले दो दिन में 10 लाख कावड़िए इस बार पहुंचे हैं। जबकि पिछले साल ढाई लाख कावड़िए मंदिर पहुंचे थे। सबसे अधिक संख्या में डाक कावड़िओं की भीड़ उमड़ी है। सीवन नदी घाट पर मोटर बोट और अन्य संसाधनों की सुविधा रखने के निर्देश दिए थे। देशभर से श्रद्धालु सीहोर पहुंचे। शहर की धर्मशालाएं, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं भीड़ ही नजर आ रही थी, भीड़ को देखते हुए स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया। भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को सीहोर-आष्टा मार्ग से न भेजकर ब्यावरा-भोपाल व अन्य मार्ग से निकाला गया। कई बार हाई पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

Share:

Next Post

लालकिला से प्रधानमंत्री के मन की बात

Thu Aug 17 , 2023
– ऋतुपर्ण दवे लालकिला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस बार का उद्बोधन काफी अलग था। यूँ कहें कि नए मिजाज और नए रिवाज साथ के साथ मन की बात तो गलत नहीं होगा। हर बार से अलग ‘परिवार जनों’ से शुरुआत कर इतना संकेत दे दिया कि वे न केवल अलग बोलेंगे […]