विदेश

नेपाल से आ रही टमाटरों की बड़ी खेप, अब चार गुना सस्ते दामों में होगी बिक्री, जानें भाव

नई दिल्ली। महंगे टमाटर खरीद-खरीद कर यदि आप परेशान हो गए हों तो आपके लिए अब राहत भरी खबर है। दरअसल टमाटरों के दाम चार से पांच गुना तक सस्ते होने वाले हैं। इसकी वजह नेपाल से आने वाले टमाटरों की खेप है। बता दें कि नेपाल से आयातित करीब पांच टन टमाटर अभी रास्ते (पारगमन) में हैं और उत्तर प्रदेश में इसकी बिक्री बृहस्पतिवार को 50 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती भाव पर की जाएगी।

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (NCCF) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीसीएफ ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है। एनसीसीएफ आयात के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रही है और उपभोक्ताओं को इसकी बिक्री रियायती दर पर कर रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश के बाद एनसीसीएफ खुदरा स्तर पर ‘हस्तक्षेप’ कर रही है।

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया। लगभग पांच टन पारगमन में है और इसकी बिक्री बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि टमाटर जल्दी खराब हो जाता है। इस वजह से देश के अन्य हिस्सों में इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है।


नेपाल यूपी के बॉर्डर पर है। इसलिए टमाटर की नेपाली खेप यहीं खम जाएगी। दूर भेजने में यह कई दिन गुजरने से खराब हो सकते हैं। ऐसे में यूपी के लोगों को सबसे सस्ते टमाटर का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को खुदरा दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीदा गया टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है।

नेपाल से टमाटर के आगे आयात के बारे में पूछे जाने पर जोसेफ चंद्रा ने कहा, ‘‘नेपाल से आयात क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि कुछ राज्यों की मंडियों में घरेलू आवक शुरू हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में टमाटर की नई फसल की आवक थोक मंडियों में शुरू हो गई है और कीमतें भी कम हो रही हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत थोक कीमत 15 अगस्त को घटकर 88.22 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि एक महीने पहले यह 97.56 रुपये प्रति किलोग्राम थी। आंकड़ों से पता चलता है कि इसी तरह, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत एक महीने पहले के 118.7 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर अब 107.87 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।

Share:

Next Post

शरद पवार बोले, 'BJP और उसके सहयोगियों के हाथ में है देश की सत्ता', अजित के साथ मुलाकात पर कही ये बात

Wed Aug 16 , 2023
मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी और उसके सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है। उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को […]