बड़ी खबर

20 जून की 10 बड़ी खबरें

1. PM मोदी US दौरे पर हुए रवाना, UN में योग, बाइडेन के साथ डिनर और 6 बड़ी डील रहेगी खास …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी अमेरिका यात्रा (US Visit) पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 3 दिन अमेरिका (America) में रहेंगे और अलग-अलग शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 6 बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के विशेष आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे पालम हवाई अड्डे से रवाना हुए। बीते हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन भारत आए थे. उन्होंने यहां अपने समकक्ष एनएसए अजीत डोभाल से तो मुलाकात की ही, लेकिन इससे भी अहम रही पीएम मोदी से हुई उनकी मुलाकात। ये बातचीत हफ्ते भर पहले हुई और अब मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए और इस दौरान होने वाले जिन रक्षा सौदों की चर्चा आम है, उसके सूत्रधार जैक सुलिवन ही हैं।

 

2. मप्रः सतपुड़ा भवन में शार्ट सर्किट से लगी थी आग, जांच टीम ने बताया- इसमें कोई साजिश नहीं

भोपाल (Bhopal) के सतपुड़ा भवन में आग (Satpura building fire cases) लगने के मामले में जांच टीम ने अपनी चार्जशीट दाखिल ( filed charge sheet) कर दी है। जांच टीम (investigation team) ने बताया कि इस घटना के पीछे कोई साजिश नहीं (no plot) थी। टीम ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट (short circuit) के कारण लगी थी। जांच का हिस्सा रही टीम में तीन सदस्य थे इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सदस्यों को शामिल किया गया था। सतपुड़ा भवन आग मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा द्वारा सोमवार को सरकार को सौंपे गए 287 पेज में कहा गया है कि इस तरह की आग को रोकने के लिए कोई अर्थिंग सिस्टम नहीं है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि आग से 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

 

3. यूनान में नौका डूबने से 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के मरने की आशंका

यूनान के तट (coast of greece) के निकट लगभग 750 यात्रियों से भरी हुई नौका (ferry carrying 750 passengers capsizes) के डूबने से 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत (Over 300 Pakistanis die) होने की आशंका है। एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने मानव तस्करों पर नकेल कसते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह जब नौका डूबी, उस समय उसमें 400 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ ही मिस्र के 200 और सीरिया के 150 नागरिक सवार थे। उनमें सीरियाई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तान सीनेट के अध्यक्ष मुहम्मद सादिक संजरानी ने यूनान के तट पर हाल ही में हुई नाव दुर्घटना में 300 से अधिक पाकिस्तानी लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

 


 

4. ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में होगी केंद्रीय बलों की तैनाती

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta high court) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार किया. पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों (Panchayat Polls) के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट ने 48 घंटे के भीतर हर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Forces) की तैनाती का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जस्टिस नागरत्ना ने पूछा कि अभी वहां ग्राउंड सिचुएशन क्या है? इस पर पश्चिम बंगाल सरकार के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि 13 जून को राज्य चुनाव आयोग राज्य सरकार के साथ सुरक्षा को लेकर असेसमेंट कर रहा था. लेकिन 15 जून को हाईकोर्ट ने 48 घंटे मे अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का आदेश दे दिया. सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि 8 जुलाई को चुनाव होना है. आज नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. पूरे राज्य में 189 सेंसिटिव बूथ हैं. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कहा गया कि हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.

 

5. भारत के बिना नहीं चलेगा पश्चिमी देशों का काम, PM मोदी ने ऐसे बदली इंडिया की ग्लोबल इमेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. लंबे अरसे बाद हो रही ये यात्रा 21 जून से 24 जून तक चलेगी. उनकी इस यात्रा से पहले ये बात गौर करने लायक है कि कैसे भारत को लेकर पश्चिमी दुनिया के दृष्टिकोण में परिवर्तन आया है. पीएम मोदी ने देश के भीतर ‘वैश्विक नेता’ (स्टेट्समैन) की जो छवि गढ़ी, कैसे उसका असर दुनियाभर में देखने को मिला. वहीं विदेश नीति के मोर्चे पर भी भारत का रुख अब किसी देश या गुट के प्रति झुकाव वाला ना होकर मुद्दों पर आधारित हो चला है. ऐसे में उन्होंने भारत की छवि ऐसी गढ़ी है कि इंडिया के बिना पश्चिमी दुनिया का काम ही नहीं चलेगा. आखिर ये सब हुआ कैसे…? इस बारे में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय विस्तार से बताते हैं. पीएम मोदी की मौजूदा अमेरिका यात्रा को अहम बताते हुए वो कहते हैं कि ‘अब जितना भारत के लिए अमेरिका जरूरी है, उतना ही अमेरिका को भारत की जरूरत है. अमेरिका में एक बड़ी आबादी भारतीय समुदाय की है.

 

6. अब गवर्नर नहीं CM होंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर, पंजाब विधानसभा ने पास किया बिल

पंजाब में एक बार फिर गवर्नर और राज्य सरकार के बीच तनातनी तय है. भगवंत मान सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में गवर्नर के हस्तक्षेप को खत्म कर दिया है. विधानसभा ने आज “द पंजाब यूनिवर्सिटी लॉ अमेंडमेंट बिल-2023” पास कर दिया. अब राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के चांसलर गवर्नर की बजाय चुने गए मुख्यमंत्री होंगे. बिल सर्वसम्मति से पास हुआ है, जिसे पारित करने के लिए गवर्नर के पास भेजा जाएगा. बिल पर गवर्नर के हस्ताक्षर के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति प्रक्रिया की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के हाथों में होगी, जो विश्वविद्यालयों के चांसलर बन जाएंगे. इस बिल का मकसद राज्य के सभी 11 सरकारी विश्वविद्यालयों में चांसलर के पद से गवर्नर को हटाना है. इससे पहले विधानसभा में इस बिल को पास किया गया, जिसे शिरोमणि अकाली दल ने भी समर्थन दिया.

 


 

7. Covid-19: क्या Corona Vaccine के कारण बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

कोविड-19 (Covid-19) एंडेमिक (स्थानिक बीमारी) बनने के कगार पर है, लेकिन देश के वैज्ञानिक इसके हर नए वेरिएंट को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं. साथ ही सरकार भी हाई अलर्ट जारी रखेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने मंगलवार (20 जून) को ये बात कही है. साथ ही उन्होंने कोविड वैक्सीन के कारण हाल ही में हार्ट अटैक (Cardiac Arrest) के मामलों में बढ़ोतरी की खबरों को भी खारिज किया है. मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च से लेकर इसे लगाए जाने तक की पूरी प्रक्रिया में सभी स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया गया. विभिन्न भौतिक और सामान्य प्रक्रियाओं के कारण पहले वैक्सीन बनाने और अप्रूवल में ज्यादा समय लगता था, लेकिन अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया और इसलिए पूरी प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा सका.

 

8. Video: अहमदाबाद में रथयात्रा देखते समय बिल्डिंग की बालकनी गिरी, 1 की मौत, कई घायल

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. अहमदाबाद के दरियापुर काडियानाका इलाके (Dariyapur Kadianaka Locality) में एक इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी (second floor balcony) उस समय गिर गई, जब लोग उसमें खड़े होकर रथयात्रा देख रहे थे. इस हादसे में बालकनी में खड़े लोगों के अलावा नीचे खड़े लोग भी घायल हो गए हैं. हादसे में 1 की मौत और 3 बच्चों समेत 11 लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जिस बिल्डिंग की बालकनी गिरी है, वह बेहद जर्जर हालत में बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रथयात्रा के दर्शन ज्यादा अच्छे तरीके से करने के लालच में मकान की बालकनी में क्षमता से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. भीड़ के एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करने से बालकनी की दीवार पर दबाव पड़ा और वह भरभराकर गिर गई. इसके साथ ही बालकनी का भी एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे लोग सीधे दो मंजिल नीचे सड़क पर और अन्य लोगों के ऊपर गिर पड़े. नीचे खड़े लोगों के सिर पर मलबा भी लगने से ज्यादा गंभीर चोट आई है.

 


 

9. ओडिशा रेल हादसे के बाद से फरार है कर्मचारी? रेलवे ने दी जानकारी, जानिए क्या है पूरा सच

ओडिशा ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट (odisha train accident) की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (Central Investigation Agency CBI) कर रही है। बालासोर ट्रेन हादसे (balasore train accident) की सीबीआई जांच आदेश के बाद बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान (Station JE Amir Khan) के फरार होने की खबर सामने आई थी। इसको लेकर रेलवे ने खंडन किया (contradicted) है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह महज अफवाह उड़ाई गई है। हकीकत यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनगा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है।’ बालासोर ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। फिर दोबारा जब टीम उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस घटनाक्रम के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। हालांकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, जिसको लेकर रेलवे ने इस बात का खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि जांच के दायरे में आने वाले सभी रेलवे कर्मी पूरी तरह से जांच एजेंसी सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कि हादसे को लेकर सब कुछ साफ हो सके।

 

10. अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख घोषित, जानिए कब से कर सकेंगे दर्शन

देश-दुनिया के रामभक्तों (Ram Bhakts) के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। श्री रामजन्मभूमि परिसर (Shri Ram Janmabhoomi Complex) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) जनवरी 2024 में खुल जाएगा। 24 जनवरी से भव्यगर्भगृह (grand sanctuary) में रामलला का दर्शन भक्तों को मिलने लगेगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life prestige) का उत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा। भव्य गर्भगृह में रामलला को विराजित करने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अयोध्या आएंगे। 161 फीट ऊंचे दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तिथि सामने आ गयी है। एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि दिसंबर 2023 तक राममंदिर भक्तों के दर्शन लायक बन जाएगा। तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है। बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के बाद होनी चाहिए। ऐसे में 14-15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न कर लिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 10 दिवसीय होगा। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 24-25 जनवरी से भव्य गर्भगृह में भक्तों को रामलला का दर्शन प्राप्त होने लगेगा।

Share:

Next Post

रीवा: विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ

Tue Jun 20 , 2023
रीवा। नौवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य द्वारा किया गया। योग शिविर में योग चित्र, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, योग प्रदर्शन एवं योगाभ्यास किये गये। कुलपति श्री आचार्य ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर वसुधेव कुटुंबकम विषय पर […]