बड़ी खबर

कांग्रेस का रिसोर्स जेनरेशन पर फोकस रहेगा – हरीश रावत


देहरादून । कांग्रेस नेता (Congress leader) हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा, कांग्रेस (Congress) पार्टी का रिसोर्स जेनरेशन (Resource Generation) पर फोकस रहेगा (Will Focus), हम कैसे अपने संसाधन बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणापत्र में एक अध्याय दे रहे हैं।


ये संभव है, हमने पूरा गणित लगाकर ये वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड में गैस के दाम 500 के पार नहीं होने देंगे, वहीं हरक सिंह रावत ने कहा, उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से 35 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और बाकी की 17 सीटों पर अगर हम 8 या 9 सीटें और जीत जाते हैं तो आंकड़ा 40-45 बैठेगा।

इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव के पहले चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी की लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को जगह मिली है।

कांग्रेस की लिस्ट में अजय कुमार लल्लू, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन आदित्य का भी नाम है। इसके अलावा पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंदर सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड़, हार्दिक पटेल, फुलो देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम को भी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल किया है।

Share:

Next Post

नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कैसे कह सकते हैं हमने शादी नहीं की?

Mon Jan 24 , 2022
मुंबई। अभिनेत्री नुसरत जहां का कहना है कि बेटे यिशान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एक्स हसबैंड निखिल जैन के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद, वह अपने पार्टनर और अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ चली गई। उनका कहना है कि उनका पूरा समय काम और […]