1. CM शिवराज ने एक नहीं दो बार मंच से किया सस्पेंड, लेकिन दोनो बार HC से स्थगन ले आया CMHO
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) क्या पब्लिक प्लेटफार्म से अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड करके नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं? दरअसल, जबलपुर हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) द्वारा ऐसे ही एक मामले में स्थगन देने से यह सवाल खड़ा हुआ है. हाई कोर्ट की जबलपुर (Jabalpur) बेंच ने 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के सीएमएचओ के निलंबन (suspension) पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है. अचरज की बात तो यह है कि सीएम दो महीने पहले भी उस अधिकारी को पद से हटा चुके थे, जिसके बाद उसने कोर्ट से स्थगन प्राप्त कर लिया था. यहां बता दे कि मध्य प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से ही अधिकारियों को सस्पेंड करने का फरमान सुना रहे हैं. इसी दौरान उनके कोप का भजन बने छिंदवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जीसी चौरसिया ने इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी. जबलपुर हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद आज बुधवार को चौरसिया के निलंबन पर रोक लगा दी है.
2. नेपाली सुप्रीम कोर्ट का आदेश: जेल से बाहर आएगा ‘बिकिनी किलर’, चार्ल्स शोभराज
करीब 19 सालों से नेपाल की जेल में सजा काट रहे फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (french serial killer charles sobhraj) को जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Nepal) ने रिहा करने का आदेश दे दिया है। चार्ल्स दो अमेरिकी पर्यटकों (american tourists) की हत्या के आरोप में 2013 से नेपाल की जेल में है। जानकारी के लिए बता दें कि शोभराज द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कॉरपस) याचिका पर सुनवाई करते हुए, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने उनकी रिहाई का आदेश दिया, उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर फ्रांसीसी नागरिक को उनके देश वापस भेजने की व्यवस्था की जाए।
3. अस्पताल की अलमारी में बेटी का शव, बिस्तर के नीचे मां की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujarat) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही अस्पताल में मां और बेटी दोनों के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में मिला और फिर पलंग के नीचे से मां की लाश मिली। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के भीतर भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक अलमारी को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा खोला गया। अलमारी खुलते ही सभी के होश उड़ गए। अंदर जो नजारा था वह भयावह था। दरअसल, उस अलमीरा में एक 30 साल की महिला का शव रखा हुआ था। इसके बाद जब आसपास और भी जांच की गई तो वहीं बिस्तर के नीचे एक और महिला का शव मिला जो कि उस महिला की मा बताई जा रही है। घटना सामने आने के बाद अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। वारदात की जानकारी होने पर स्थानीय थाने का अमला अस्पताल पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को हत्या के आधार पर कार्यवाही को आगे बढ़ा रही है।
4. रिलायंस ने जर्मन कंपनी मेट्रो के भारतीय कारोबार का किया अधिग्रहण, 2850 करोड़ रुपये में हुई डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ₹2,850 करोड़ में जर्मन फर्म मेट्रो एजी के भारत में थोक कारोबार का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण से रिलायंस के मुखिया अरबपति मुकेश अंबानी भारत के विशाल खुदरा क्षेत्र में अपनी प्रमुख स्थिति को मजबूत करना चाहता है। खबराें के अनुसार इस डील में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अहम भूमिका निभाई है। रिलायंस इंस्ट्रीज की सब्सिडियरी आरआरवीएल (रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड) ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षरण किया है। यह डील 2850 करोड़ रुपये में की गई है। जर्मन कंपनी मेट्रो एजी ने 2003 में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश करने वाली पहली कंपनी के रूप में भारत में कारोबार शुरू किया था। वर्तमान में यह कंपनी लगभग 3,500 कर्मचारियों के साथ 21 शहरों में 31 बड़े प्रारूप स्टोर संचालित करती है। मल्टी-चैनल B2B कैश एंड कैरी होलसेलर के रूप में कंपनी की भारत में 3 मिलियन से अधिक B2B ग्राहकों तक पहुंच है। इनमें से 1 मिलियन ग्राहक अपने स्टोर नेटवर्क और eB2B ऐप के माध्यम से खरीदारी करते हैं। मेट्रो इंडिया ने खुद को किराना और अन्य छोटे व्यवसायों और व्यापारियों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2021/22 (सितंबर 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में, मेट्रो इंडिया ने ₹7700 करोड़ (€926 मिलियन) की बिक्री की है जो भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से कंपनी का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन है।
5. संसद में कोरोना का असर, मास्क लगाए हुए दिखे PM मोदी
चीन में कोरोना (Coronavirus in China) के बढ़ते मामलों का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. सरकार इसे लेकर अलर्ट नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (ministry of health and family welfare) ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की है. वहीं संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में मास्क ने वापसी कर ली है. संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में सभापति और स्पीकर की ओर से मास्क पहनने की अपील की गई. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी गुरुवार को मास्क लगाकर राज्यसभा (Rajyasabha) पहुंचे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने दिखे. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन के सदस्यों से सुरक्षा उपायों को अपनाने और मास्क लगाने की अपील की. चीन में बढ़ते कोरोना को मामले को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी सदस्य मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि कोरोना के पिछले अनुभव को देखते हुए हमें कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
6. सौ से ज्यादा गवाह फिर भी नहीं सुलझी सोनाली मर्डर केस की कहानी, CBI ने पेश की चार्ज शीट
सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) के मामले में सीबीआई को पांच महीने की तफ्तीश के बाद भी यह पता नहीं चला कि आखिरी सोनाली के कत्ल का मकसद क्या था. करीब 100 से ज्यादा गवाहों की गवाही, फॉरेंसिक रिपोर्ट, मौके से मिले सबूत और आरोपी सुधीर और सुखविंदर से कड़ी पूछताछ के बाद भी सीबीआई ये साफ नहीं कर पाई है कि क्या सोनाली फोगाट मौत के किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थी. बता दें कि सीबीआई ने सोनाली मर्डर के मामले में चार्ज शीट पेश की है. सीबीआई ने हाल ही में गोवा की अदालत में सोनाली फोगाट मर्डर केस में तीन हजार पन्नो की अपनी चार्जशीट पेश की है. चार्जशीट में केस से जुड़े करीब 104 गवाहों के बयान दर्ज हैं. इसमें उन तमाम सबूतों का जिक्र भी है जो मौका-ए-वारदात से बरामद किए गए.
7. लोकसभा में चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर जोरदार हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
लोकसभा (Lok Sabha) में गुरुवार को कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों (opposition parties) के सदस्यों ने चीन के साथ सीमा पर तनाव और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा किया जिस वजह से सदन की बैठक चार बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित (adjourned for the day) कर दी गई। सदन की बैठक चार बार के स्थगन के बाद साढ़े चार बजे शुरू हुई तो पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने सदस्यों को नियम 377 के तहत अपने विषय उठाने का अवसर दिया। इससे पहले चार बजे सदन की कार्यवाही को साढ़े चार बजे तक स्थगित कर दिया गया। इस दौरान हंगामा जारी रहा। इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सात पूर्व सदस्यों के निधन की जानकारी सदन को दी। सदन ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन का ध्यान कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया। इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया। इसी दौरान कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करने लगे।
8. दिल्ली AIIMS में मास्क पहनना अनिवार्य, 5 लोगों के जमा होने पर रोक
देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल के हर स्टाफ (all hospital staff) को अब मास्क पहनना अनिवार्य (mandatory to wear a mask) है। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन (follow corona guidelines) करना होगा। इसके अलावा एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे। एडवाइजरी में कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अत्यधिक ध्यान दें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को साबुन से धोंए और समय समय पर सैनिटाइज करें। साथ ही कैंटीन में होने वाली भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।
9. चीन से तनाव के बीच सेना और सरकार ने उठाया बड़ा कदम
चीन (China) से उग्र हुए तनाव के बीच सेना और सरकार (army and government) ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defense Acquisition Council) ने आज 22 दिसंबर को 85,000 करोड़ रुपये से अधिक के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी। रक्षा अधिकारी (defense officer) ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें माउंटेड गन सिस्टम, बख्तरबंद वाहन और रडार की खरीद भी शामिल है।
10. जम्मू कश्मीर पुलिस ने राइफल, गोला-बारूद समेत 5 आतंकवादियों को पकड़ा
जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गुरुवार को बताया कि उसने सेना के साथ मिलकर 5 आतंकवादियों को पकड़ा है और उनसे 1 एके राइफल, 2 एके मैगजीन, 119 एके गोला-बारूद, 1 पिस्टल, पिस्टल मैग, 4 पिस्टल राउंड, 6 हैंड ग्रेनेड, 1 आईईडी, 2 डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद जब्त (ammunition seized) किया है. कुपवाड़ा के एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने बताया कि सैन्य सुरक्षा और अन्य खुफिया एजेंसी ने पुष्टि की थी कि हिज़्ब उल-मुजाहिदीन का एक मॉड्यूल क्रालपोरा क्षेत्रों में सक्रिय है जो आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार गोला-बारूद मुहैया करा रहा है. इस सूचना के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने कहा कि एक तलाशी अभियान में हमने 3 अभियुक्तों अब्दालोफ मलिक, रियाज अहमद और अल्ताफ को गिरफ्तार किया था. उनके खुलासे के आधार पर हमने 2 ठिकानों का भंडाफोड़ किया और यहां से हथियार, गोला-बारूद समेत कई चीजें बरामद की हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved