बड़ी खबर

22 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. प्रधानमंत्री मोदी 29 फरवरी को मध्यप्रदेश को देंगे कई सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 29 फरवरी को विकसित भारत (lines of developed India) की तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh developed) के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम का करीब पांच सौ स्थानों पर सजीव प्रसारण भी होगा। व्यापक जन भागीदारी के इस कार्यक्रम में लोक कल्याण से जुड़े अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जन हितैषी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी उल्लास और उमंग के वातावरण में होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में आगामी 29 फरवरी को होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस में मंत्रिगण ने भी कार्यक्रम से संबंधित सुझाव दिए।

2. किसान आंदोलन हुआ हिंसक, एक की मौत, 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल, दो दिन टला दिल्ली कूच

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (Minimum Support Price (MSP)) पर कानूनी गारंटी की मांग (Demand for legal guarantee) को लेकर आठ दिनों से शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर (Shambhu and Datasingh border) पर डटे किसानों ने बुधवार सुबह दिल्ली कूच का प्रयास किया। जवाब में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों (Haryana Police and Paramilitary Forces) ने आंसू गैस के गोले बरसाए और रबड़ की गोलियां भी चलाईं। दातासिंह वाला बॉर्डर पर दो किसान गोली लगने से जख्मी हो गए, जिनमें से बठिंडा के गांव बल्लोंके के युवा शुभकरण (23) की मौत हो गई। दूसरे किसान संगरूर के नवांगांव के प्रीतपाल सिंह (Preetpal Singh) को भी गंभीर चोट आई है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है। किसानों का दावा है कि शुभकरण की मौत सिर पर रबर बुलेट लगने से हुई है। टकराव में 52 किसान और 12 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। शंभू बॉर्डर पर भी छह किसान घायल हुए हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को फिर बातचीत का न्योता दिया है। केंद्र के प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाल दिया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति का एलान करेंगे।

3. अरविंद केजरीवाल को ED ने 7वीं बार भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. ED ने दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहता है. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 समन भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. ED मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इस मामले में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की गई है. दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब करने के लिए सातवां समन भेजा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने यह कदम उठाया है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (अब निरस्‍त) भ्रष्‍टाचार मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को समन भेजा गया है. जांच एजेंसी ने उन्‍हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में बुलाया है. अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार भी सीएम केजरीवाल हाजिर होते हैं या नहीं.


4. दिल्‍ली में आप-कांग्रेस के बीच डील डन! जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

फरवरी के अंत या फिर मार्च के पहले सप्‍ताह में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की अध‍िसूचना जारी हो सकती है. इस संभावना को देखते हुए तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच, दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच चुनावी डील हो गई है. सूत्रों की मानें तो AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस के खाते में लोकसभा की 3 सीटें गई हैं. बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में देरी को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके थे. हालांकि, अब बतया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चुनावी गठजोड़ हो गया है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर बातचीत अंतिम दौर में चल रही थी. गुरुवार को दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. सूत्रों का कहना है कि 4 सीटों पर AAP चुनाव लड़ सकती है, जबकि लोकसभा की 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्‍मीदवार उतारेगी. दिल्‍ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. फिलहाल राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. इस बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकजुट होकर बीजेपी को प्रदर्शन दोहराने से रोकने की कोशिश में जुटी हैं. मालूम हो कि दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कभी एक-दूसरे की विरोधी हुआ करती थी.

5. कमलनाथ के गढ़ में CM मोहन यादव की बड़ी सेंधमारी, कांग्रेस के 1500 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. राजनीति में छिंदवाड़ा (Chhindwara) की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ के तौर पर है, लेकिन यहां बुधवार (21 फरवरी) को विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ी सेंधमारी की है. सीएम मोहन यादव ने यहां कई जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने बुधवार को छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उज्ज्वल सिंह चौहान, पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे और नगर पालिका के पार्षदों, पांढुर्णा जिले के जनपद सदस्यों और कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बीजेपी ज्वाइन की. इनके साथ ही कांग्रेस के 1,500 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी नीति और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

6. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मिनट टू मिनट प्लान तैयार, जानें- कब और कहां MP में करेगी एंट्री

कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) दो मार्च को मुरैना में एंट्री के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहुंच जाएगी. यात्रा को लेकर एमपी कांग्रेस ने मिनट टू मिनट प्लान बनाया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आगामी दो मार्च को राजस्थान से धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी. यह यात्रा मध्य प्रदेश में पांच दिन रहेगी. पांचवें दिन रतलाम के सैलाना से राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी.


7. Farmers Protest: केंद्र-पंजाब सरकार में आर-पार! गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद मान सरकार का आया ये जवाब

किसान आंदोलन (farmers movement) को लेकर दिल्ली से सटी सीमा पर बड़ी संख्या में पंजाब के किसानों के एकत्रित होने को लेकर गृह मंत्रालय और पंजाब सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पंजाब सरकार ने राज्य में कानून की स्थिति बिगड़ने के गृह मंत्रालय के दावे को नकारते हुए कहा कि राज्य में किसान आंदोलन से बने हालातों के साथ कारगर ढंग से निपटा जा रहा है. पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि पंजाब सरकार की अनुमति से ही शंभू और ढाबी-गुजरां बॉर्डर पर लोग इकट्ठा हुए हैं. अनुराग वर्मा ने कहा कि अपने संघर्ष के लिए दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर हरियाणा पुलिस ने बल प्रयोग कर आगे नहीं निकलने दिया. किसानों को रोकने के कारण ही पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर लोग इकट्ठा हो गए. हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और बल प्रयोग के कारण लगभग 160 लोगों के घायल होने की सूचना है. बावजूद इसके पंजाब सरकार संवेदनशील तरीके से कानून व्यवस्था को बनाए रखी है. अनुराग वर्मा ने बताया है कि स्थिति को शांत और काबू में रखने के लिए डीआईजी रैंक के आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों समेत 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और लगातार समीक्षा की जा रही है.

8. संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च; 14 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करेंगे

पंजाब के किसानों द्वारा जारी दिल्ली मार्च और प्रदर्शन (Delhi march and demonstration) के बीच आज गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी बैठक की है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता रजेवाल ने कहा कि जो पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक नौजवान शहीद हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के रोष में सारे देश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और देश के गृह मंत्री अमित शाह के पुतले फूंके जाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने आगे के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेवाल ने बताया कि हरियाणा की पुलिस ने हमारे इलाके में आकर ट्रैक्टर तोड़े हैं। इसके लिए हरियाणा के होम मिनिस्टर के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। किसान मोर्चा का कहना है कि इस सारे आंदोलन के पीछे देश के होम मिनिस्टर हैं। इसीलिए हरियाणा के सीएम और होम मिनिस्टर को इस्तीफा देना चाहिए।


9. IPL 2024 Schedule Phase-1, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का साल 2024 में खेले जाने वाले 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए 2 फेज में शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसमें पहले फेज का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। अभी पहले फेज में 17 दिन के शेड्यूल का ऐलान किया गया है जो 7 अप्रैल तक का है। वहीं दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान अब आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा। इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है वहीं इसके खत्म होने के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने सीजन की शुरुआत होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें एक ग्रुप में रहने वाली टीमें जहां एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी तो वहीं दूसरे ग्रुप की टीम से उन्हें सिर्फ एक मुकाबला खेलना होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पिछले सीजन ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में भी कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिसमें रचिन रविंद्र का नाम भी शामिल है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ सभी को काफी प्रभावित भी किया था।

10. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को मिलेगी Z प्लस सिक्योरिटी

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (central intelligence agencies) की खतरे की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी (Will get Z plus security). सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराएगी. हाल में केंद्रीय एजेंसियों को खरगे की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मिले थे. उसके बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर खतरे की आशंका को उजागर करने वाली केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जेड प्लस सुरक्षा कवर देने का आदेश दिया. मालूम हो कि केंद्र सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रतिष्ठित हस्तियों और राजनीतिक नेताओं पर खतरे की समीक्षा कर रही है. एसपीजी से सुरक्षा के बाद जेड प्लस सुरक्षा उच्चतम स्तर की सुरक्षा है. सरकार उस व्यक्ति को इस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करती है, जिसके जीवन को अधिकतम खतरा होता है.

Share:

Next Post

इंटरनेशनल हुआ UPI, अब भारत की अर्थव्यवस्था छुएगी नई ऊंचाई : डॉ विवेक बिंद्रा

Fri Feb 23 , 2024
साल 2023 में भारत (India) ने कई ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं जिससे पूरे विश्व में भारत (India) का कद ऊंचा हुआ है। जैसे भारत के चंद्रयान 3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की, G-20 के इतिहास का सबसे सफलतम सम्मेलन आयोजित किया और सबसे बड़ी सफलता डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में हासिल की। पिछले […]