बड़ी खबर

24 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. भाजपा लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को बनाएगी बड़ा मुद्दा, जनवरी से बहुस्तरीय अभियान करेगी शुरू

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए भाजपा (BJP) के अभियान के केंद्र में इस बार राम मंदिर (Ram Mandir) बड़े मुद्दे के रूप में रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) व विहिप (VHP) के अभियान के साथ जुड़कर इसे पार्टी न केवल देश भर में ले जाएगी, बल्कि इससे नए मतदाताओं को भी जोड़ेगी। इस दौरान वह विपक्ष को बेनकाब भी करेगी। मिशन 2024 के लिए एक जनवरी से ही भाजपा का बहुस्तरीय अभियान शुरू हो जाएगा, इसमें उसके सभी प्रमुख नेता जुटेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए मंत्र के बाद दूसरे व आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी और कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है। इस चुनाव को हैट्रिक के साथ बड़े अंतर से जीतना है। सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा कि इतनी बड़ी जीत हासिल करनी है कि विपक्ष हमारे सामने खड़ा होने में भी दस बार सोचे। उन्होंने कहा कि संगठन को और भी मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक पार्टी की चाक चौबंद मजबूती करनी होगी। उन्होंने खुद बूथ लेवल कार्यकर्ता के रूप में बहुत काम किया है।

2. पाकिस्तान फिर बेनकाब, कश्मीर में घुसपैठ के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही वहां की सेना

जंगल और पहाड़ों (forest and mountains) में ठिकाना बना रहे आतंकी (terrorist) पाक सेना और आईएसआई (ISI) द्वारा खासतौर पर प्रशिक्षित (trained) किए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान (Pakistan) की जम्मू कश्मीर में अस्थिरता की मुहिम को तीसरे देश की मदद मिल रही है। यहीं नहीं अफगान लड़ाकों को भी प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। एजेंसियां सीमा पार की पूरी साजिश के सूत्र खंगालने के अलावा तकनीकी व ह्यूमन इंटेलिजेंस के मिश्रित प्रयोग और तालमेल की वकालत कर रही हैं। सीआरपीएफ के अलावा अन्य एजेंसियों को भी नई आतंकी रणनीति के मद्देनजर अपने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को नए सिरे से तैयार करने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा, आतंकियों पर लगातार प्रहार से हताश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अब गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित विदेशी आतंकियों को घाटी में भेजना शुरू किया है। यह आतंकी स्थानीय कैडर की मदद से पहाड़ों और जंगलों में अपने ठिकाने बना रहे हैं। वहीं से सुरक्षाबलों पर हमले का षड्यंत्र रचते हैं। यह आतंकी न केवल पहाड़ों पर गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित हैं, बल्कि आधुनिक हथियारों और उपकरणों से भी लैस हैं।

3. जम्मू-कश्मीर: मस्जिद में नमाज पढ़ रहे रिटायर SSP की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बारामूला जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों ने एक रिटायर पुलिस अधिकारी (Rt. Police Officer) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब रिटायर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद शफी गंतमुल्ला इलाके में एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर कहा, “आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला में एक रिटायर पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की और उनकी मौत हो गई।” आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सेना के दो वाहनों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिये बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने घने जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया, जिसमें राजौरी का निकटवर्ती थानामंडी भी शामिल है । हालांकि, फरार आतंकवादियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शनिवार दोपहर ढेरा की गली इलाके में एक जंगल के अंदर गोलीबारी की आवाज सुनी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में स्पष्ट किया कि सुरक्षा बलों ने एक प्राकृतिक गुफा की जांच के दौरान यह गोली चलायी थी ।


4. पहलवानों के ‘दंगल’ के बीच सरकार का एक्शन, भारतीय कुश्ती संघ सस्पेंड

लंबे समय से पहलवानों के ‘दंगल’ (‘Dangal’) के बीच सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ (wfi) को सस्पेंड कर दिया है. खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने डब्ल्यूएफआई की पूरी नवनिर्वाचित टीम को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है. इतना ही नहीं, सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के सभी फैसलों पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब संजय सिंह अध्यक्ष नहीं रहेंगे, क्योंकि सरकार ने उनकी मान्यता रद्द कर दी है. हाल ही में डब्ल्यूएफआई के चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले संजय सिंह को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विश्वासपात्र माना जाता है. खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नए निकाय ने डब्ल्यूएफआई संविधान का पालन नहीं किया. हमने महासंघ को बर्खास्त नहीं किया है बल्कि अगले आदेश तक निलंबित किया है. उन्हें बस उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन करने की जरूरत है.’ सूत्र ने निलंबन के कारणों के बारे में बताते हुए कहा, ‘डब्ल्यूएफआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर 2023 को अध्यक्ष चुने जाने के दिन ही घोषणा की कि कुश्ती के लिए अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप साल खत्म होने से पहले ही उत्तर प्रदेश के गोंडा के नंदिनी नगर में होगी.’

5. 2024 में विधानसभा जैसी जीत दोहराएगी BJP या कांग्रेस करेगी वापसी? जानें क्या कहता है सर्वे?

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाल फिलहाल में हुए विधानसभा चुनाव (Recently assembly elections) में बीजेपी (BJP) ने प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार (Government with one-third majority.) बनाई है. इस बार पार्टी ने ‘मोदी की गारंटी’ (‘Modi’s guarantee’.) पर चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की लाडली बहना योजना (Ladli Brahmin Yojana) ने भी भरपूर साथ दिया. प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीट पर जीत दर्ज करने के बाद अब पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा की 29 सीटों पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने 2024 में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भर दी है. इस बीच मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का झुकाव किस तरफ है इसको लेकर एबीपी न्यूज के सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है। इस सर्वे में जनता ने 2024 चुनाव को लेकर अपनी राय दी है।

6. भारतीय कुश्ती में नया मोड…IOA ने किया नई एड हॉक कमेटी बनाने का ऐलान

आज के दिन सुबह से ही भारतीय कुश्‍ती संघ (WFI) काफी चर्चाओं में रहा है. इस मामले में सबसे बड़ा बयान खेल मंत्रालय (Sports Ministry) की ओर से आया. उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए नव निर्वाचित कुश्ती संघ (elected wrestling association) को भंग कर दिया. इसका मतलब है कि हाल ही में चुनाव जीतकर अध्यक्ष बनने वाले संजय सिंह निलंबित (Sanjay Singh suspended) हो गए हैं. इसके बाद एक बार फिर रेसलिंग से संन्यास ले चुकीं साक्षी मलिक और पूर्व WFI अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चर्चाओं में आ गए हैं. मगर इसी बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी एक बड़ा फैसला करते हुए इस पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है. IOA ने भारतीय कुश्‍ती संघ को लेकर एक नई एड हॉक कमेटी बनाने का ऐलान किया है. यह कमेटी 48 घंटे में बन जाएगी. इस कमेटी का काम WFI की हर दिन की गतिविधियों पर ध्यान रखना रहेगा. इसके बाद वो अपनी रिपोर्ट तैयार कर IOA को सौंपेगी. एडहॉक कमेटी का मतलब है किसी खास मुद्दे को सुलझाने के लिए बनाई गई अस्थायी कमेटी. आम तौर पर कार्यकारी नेतृत्व ही एडहॉक कमेटी बनाता है. लैटिन भाषा में, एडहॉक का मतलब होता है, ‘इसके लिए’. जबकि इंग्लिश में इसका मतलब ‘केवल इस मकसद के लिए’ होता है.


7. सरकार से नहीं एक आदमी से है लड़ाई…खेल मंत्रालय के फैसले के बाद बोली साक्षी मलिक

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को हाल ही में नया अध्यक्ष मिला था. 21 दिसंबर को हुए चुनावों में संजय सिंह (Sanjay Singh) को अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन दो दिन बाद ही डब्ल्यूएफआई को बड़ा झटका लगा है. खेल मंत्री ने नई डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है. इसी के साथ चुने हुए लोगों का विरोध करने वाले लोगों ने खुशी जाहिर की है. इन चुनावों के बाद ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इन लोगों का कहना था कि संजय सिंह पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. इन सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उन पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगाया था. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहते हुए डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया है कि संजय सिंह ने हाल ही में अंडर-15 और अंडर-20 की नेशनल के लिए जो तारीखें घोषित की थी वो काफी जल्दी हैं और इससे खिलाड़ियों को तैयारी का समय नहीं मिलेगा. संजय सिंह ने कहा था कि ये प्रतियोगिताएं गोंडा में होंगी जो बृजभूषण का इलाका है. खेल मंत्रालय ने कहा है कि साल खत्म होने को है और इससे पहले ये घोषणाएं जल्दबाजी में की गईं. उन्होंने कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को पूरी जानकारी दिए बिना और महासंघ के संविधान का पालन किए बिना ऐसा किया गया है.

8. दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम में IMD ने जताया बारिश का पूर्वानुमान, बारिश के साथ होगी नए साल की शुरुआत!

नए साल के आगाज के समय दिल्ली (Delhi) समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाकों (north west areas) के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग (weather department) ने दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से एक पश्चिमी विभोक्ष (western conflict)जब निचले स्तर की पूर्वी हवाओें के संपर्क में आएगा तो इसका प्रभाव पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा. इसके कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के दौरान मध्य भारत समेत उत्तर पश्चिम इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं अगर दिल्ली के मौजूदा मौसम की बात की जाए तो इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसलिए अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 26 दिसंबर से आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है और इस बीच तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 4 से 8 किसी रह सकती है. इसके अलावा नई दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है.


9. MP में कल होगा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार! दिल्ली में मंथन के बाद तय हुए नाम

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion in Madhya Pradesh) कब होगा यह बड़ा सवाल बना हुआ था। मंत्रिमंडल (MP Cabinet) में किसे शामिल करना है और किसे नहीं इसका फैसला पार्टी हाई कमान को करना है। अब खबर आ रही है कि, मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल (Mohan Yadav Cabinet) का पहला विस्तार कल होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर (CM Mohan Yadav on Delhi tour) हैं। दिल्ली में पार्टी हाईकमान के नेताओं के साथ वे लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के कुछ नाम तय कर लिए गए हैं। वहीं, एक फॉर्म्युला भी तैयार किया गया है कि किस आधार पर विधायकों को जगह मिलेगी।

10. अभी भी कम नहीं हुए TMC सांसद के तेवर! उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले- ‘एक बार नहीं, हजार बार करूंगा’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar) कर विवादों में घिरे टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) ने फिर से दोहराया कि एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा. उन्होंने कहा कि एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं. आप मुझे मार सकते हैं, लेकिन लड़ाई नहीं रुकेगी. कल्याण बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु (Leader of Opposition Shubhendu) अधिकारी के खिलाफ श्रीरामपुर में आयोजित जवाबी सभा में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर में बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग हैं. वास्तव में बहुत सारे लोग हैं, जो कला जानते हैं. वे जानते हैं कि क्या मजाक है और क्या मजाक नहीं है. विपक्षी नेता के पास यह समझने की क्षमता नहीं है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि हममें से कुछ लोग विरोध करते समय गाने गाते हैं और चुटकुले बनाते हैं. मैं राज्यसभा का सदस्य नहीं हूं. मुझे कैसे पता चलेगा कि सभापति क्या करते हैं? हालांकि, यह करने के बाद मिमिक्री का बोलबाला हो गया.

Share:

Next Post

भारत का खजाना भरते सात समंदर पार बसे भारतीय

Mon Dec 25 , 2023
– आर.के. सिन्हा अपने वतन से सात समंदर दूर कामकाज के लिए गए भारतीयों ने देश के खजाने को लबालब भर दिया है। उन्होंने चालू साल 125 बिलियन डॉलर यानी करीब 136 अरब रुपये भारत में भेजे। विश्व बैंक की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत से बाहर रहने वाले लाखों भारतीयों […]