बड़ी खबर

25 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. इंदौरः प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हारी, उपचार के दौरान मौत

इंदौर (Indore) के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी (BM College Of Engineering And Pharmacy) की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (Principal Vimukta Sharma) जिंदगी की जंग हार गईं। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला (doused with petrol) दिया गया था। विमुक्ता शर्मा ने शनिवार तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम (died in Choithram hospital) तोड़ा। बता दें कि इससे पहले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक मामलों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने के मुताबिक, विजयश्री नगर कालनी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट (महू) पेश कर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया। अफसरों ने आरोपित से पूछताछ की और दोपहर को घटना स्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जप्त कर ली, जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था।

 

2. कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान की भोपाल में आपात लैंडिग, यात्री की बिगड़ गई थी तबियत

कोच्चि से दिल्ली (kochi to delhi) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) को मेडिकल इमरजेंसी (medical emergency) के चलते भोपाल डायवर्ट (diverted to bhopal ) करना पड़ा. भोपाल में विमान की लैंडिंग के बाद तुरंत यात्री को उतारा गया और उसे नजदीकी अस्पताल में सुरक्षित पहुंचाया गया। एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि “कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2407 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया है। हमें अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।” भोपाल एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि लैंडिंग के बाद, हवाईअड्डे की टीम ने बिना एक सेकंड बर्बाद किए, तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित किया। इससे पहले दिन में, कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उड़ान भरने के दौरान जमीन से टकरा गई, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई और विमान सुरक्षित लैंडिंग करने में सफल रहा।

 

3. NCP नेता हसन मुश्रीफ की मुश्किलें बढ़ीं, शुगर मिल घोटाले के मामले में केस दर्ज

महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ईडी की छापेमारी के बाद अब हसन के खिलाफ कोल्हापुर के शुगर मिल घोटाले के मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोल्हापुर के कारोबारी विवेक कुलकर्णी ने मुरगुड पुलिस थाने में हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर और पुणे स्थित घर पर 11 जनवरी को ईडी (ED) और इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारियों ने छापा मारा था। यह छापेमारी मुश्रीफ के रिश्तेदारों और बेटी के घर पर भी हुई। इसके पहले भी हसन मुश्रीफ के घर पर इसी तरह की छापेमारी हुई थी। जिसके बाद हसन मुश्रीफ ने आकर स्पष्टीकरण भी दिया था और बताया था कि उनका इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। मुश्रीफ पर 100 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगा है।

 


 

4. गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों सहित परिवार के 5 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में 24 फरवरी की रात को भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। वडोदरा के ट्रैफिक एसपी ने घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वडोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

 

5. आतंकवाद पर PM मोदी का प्रहार, जर्मन चांसलर बोले- मेरी, आपकी सोच एक जैसी

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) भारत की यात्रा पर आए.पीएम मोदी और ओलाफ शोल्ज ने शनिवार को स्वच्छ ऊर्जा, कारोबार और न्यू टेक्नॉलिजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान का लंबा इतिहास रहा है. विश्व की दो बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ता सहयोग, दोनों देशों की जनता के लिए लाभकारी तो है ही, आज के तनावग्रस्त विश्व में इससे एक सकारात्मक संदेश भी जाता है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि पिछली बार जब मैंने भारत का दौरा किया था तब से बहुत कुछ बदल गया है. भारत वास्तव में विकास कर रहा है. मेरे और पीएम मोदी के विचार समान हैं. मुझे प्रसन्नता है कि इस वर्ष भारत के पास G-20 की अध्यक्षता है. भारत ने काफी तरक्की की है और यह दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बहुत अच्छा है. रूस की आक्रामकता का खामियाजा दुनिया भुगत रही है. अभी भोजन और ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.

 

6. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को हुआ 1 महीना, Adani Group ने गंवाए 12 लाख करोड़

अडानी समूह (Adani Group) का संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की, इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस औंधे मुंह गिरने लगे. अब जब इस रिपोर्ट को आए करीब एक महीना हो चुका है, तब अडानी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) करीब 12 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुका है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर उसकी कंपनियों के शेयर प्राइस को मैन्युपुलेट करके काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और अकाउंटिंग फ्रॉड करने को लेकर आरोप लगाए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद से समूह की साख को बड़ा बट्टा लगा है. अडानी समूह का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 24 जनवरी को 19 लाख करोड़ रुपये था. ये मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और रतन टाटा (Ratan Tata) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) के मार्केट कैपिटलाइजेशन से भी अधिक था.

 


 

7. कांग्रेस ने बदले CWC के नियम, अब 25 की जगह होंगे 35 सदस्य; 50% आरक्षण भी

कांग्रेस पार्टी (congress party) ने अपने संविधान में बदलाव करते हुए पार्टी की कार्य समिति (CWC) के स्थायी सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 35 कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे पार्टी के 85वें अधिवेशन में यह फैसला लिया गया. पहले स्थायी सदस्यों की संख्या 25 थी. इसके अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को संगठन के सभी पदों पर 50 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है. पार्टी के 85वें महाधिवेशन में 85 छोटे-बड़े संशोधनों को मंजूरी दी गई. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इन संशोधनों के बारे में जानकारी दी और फिर संशोधनों को मंजूरी दी गई. पार्टी ने संविधान में संशोधन के माध्यम से फैसला किया है कि अब सीडब्ल्यूसी में 25 के स्थान पर 35 स्थायी सदस्य होंगे और कांग्रेस से जुड़े प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्वत: इसके सदस्य होंगे.

 

8. सोनिया गांधी ने दिया रिटायरमेंट का संकेत, बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा मेरी राजनीतिक पारी का…

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) ने शनिवार (25 फरवरी) को राजनीति से संन्यास लेने की तरफ इशारा किया. रायपुर में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन (plenary session) में बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हो सकती है. रायपुर में पार्टी प्रतिनिधियों (party representatives) को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत रूप से संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी का समापन हो सका. यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है. इसने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं.

 


 

9. केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक (specific certificate) के काफिले पर हमला हुआ है। केंद्रीय मंत्री का काफिला कूचबिहार के दिनहाटा (Dinhata of Coochbehar) से गुजर रहा था, तभी उन पर पत्थर, लाठी-डंडे और बम से हमला किया गया। हमले में मंत्री निशित सुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था (Law and order) संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। प्रमाणिक ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी समर्थित गुंडों ने उन पर हमला किया। यहां लोकतंत्र ध्वस्त (democracy collapsed) हो गया है। यहां मंत्री-नेता सुरक्षित नहीं है। प्रशासन अनदेखी कर रहा है, जो पत्थरबाजी और बमबाजी कर रहे हैं, पुलिस उन्हें संरक्षित कर रही है।

 

10. शिवराज कैबिनेट में लाडली बहना योजना को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की वर्चुअल बैठक (virtual cabinet meeting) हुई। इसमें लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को पूरे प्रदेश में यह योजना लागू करने की घोषणा की थी। योजना के तहत पात्र महिलाओं (eligible women) को हर महीने एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी। राज्य सरकार (state government) ने योजना के लिए पात्रता शर्तों और अन्य जानकारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि योजना में हर वर्ग और हर जाति की महिला को लाभ मिलेगा। 23 से 60 साल उम्र की करीब एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस पर पहले साल दस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। शिवराज ने कहा कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं को 600 रुपये वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर मिलेगी। सरकार अपनी तरफ से चार सौ रुपये मिलाएगी और इस तरह उनके बैंक खाते में भी एक हजार रुपये प्रतिमाह डाले जाएंगे।

Share:

Next Post

जातियों की स्वाभाविक विदाई शुभ संकेत

Sun Feb 26 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित जाति खासी चर्चा में है। डॉ. लोहिया और डॉ. अंबेडकर सहित अनेक चिंतकों ने भारत की जातीय संरचना को राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध बताया है। डॉ. लोहिया ने जाति तोड़ो का नारा भी दिया था। डॉ. अंबेडकर ने भी जाति के समूल नाश का ध्येय लेकर लगातार काम किया था। जाति खात्मा […]