बड़ी खबर

30 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू दो दिन में 50 अरब डॉलर घटी, टॉप-10 में से भी हो सकते हैं बाहर!

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पोर्ट से लेकर सीमेंट तक के कारोबार (turnover) में मौजूद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। हिंडेनबर्ग ने कहा था कि वह यूएस ट्रेडिड बॉन्ड्स और नॉन इंडियन ट्रेडिड डेरिवेटिव्स (Non Indian Traded Derivatives) के जरिये अडानी समूह के शेयरों को शॉर्ट कर रही है। इसके बाद दो सत्रों में ही समूह का मार्केट कैप 50 अरब डॉलर कम हो गया है और खुद अडानी को 20 अरब डॉलर का झटका लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक, उनकी दौलत लगभग 20 फीसदी कम हो गई। एक तरफ गौतम अडानी (Gautam Adani) को इस साल दुनिया के सबसे बड़े रईस बनने की उम्मीद थी और अब उन्हें शीर्ष-10 की सूची बने रहना ही भारी पड़ रहा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद अडानी शीर्ष-10 अरबपतियों की सूची में चौथे नंबर से सातवें पर आ गए। एक ही दिन में अडानी की संपत्ति 20.8 अरब डॉलर कम होकर 92.7 अरब डॉलर रह गई। अगर इस रिपोर्ट का असर सोमवार को बाजार में फिर दिखा तो इस सूची में सातवें स्थान पर मौजूद अडानी शीर्ष अमीरों की सूची से बाहर भी हो सकते हैं।

 

2. सरकार के BBC डॉक्यूमेंट्री बैन करने के फैसले पर ‘सुप्रीम’ करेगा सुनवाई, मामला छह फरवरी के लिए सूचीबद्ध

गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट इस मामले पर छह फरवरी को सुनवाई करेगा। बता दें, याचिकाकर्ता एमएल शर्मा ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की जल्द सुनवाई की अपील की। इसके बाद कोर्ट ने इसे सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। अधिवक्ता एमएल शर्मा ने अपनी जनहित याचिका में एक संवैधानिक सवाल उठाया है। उन्होंने याचिका में शीर्ष अदालत से यह तय करने का आग्रह किया है कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) और (2) के तहत नागरिकों को 2002 के गुजरात दंगों पर समाचार, तथ्य और रिपोर्ट देखने का अधिकार है या नहीं।

 

3. CM नीतीश बोले- हमें तो मर जाना कबूल है, पर बीजेपी के साथ जाना मंजूर नहीं

इस वक्त बिहार की सियासत (Bihar Politics) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना में बड़ा बयान देते हुये कहा है कि हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है. सीएम ने कहा कि उनको अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था. इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं. हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं सब कुछ बदल रहे हैं. नाम बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे, इसलिए तो उनकी हत्या हुई. ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है. हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा यह सब- बोगस बातें हैं, सब किस लिए बोल रहा है यह सब.

 


 

4. पेशावर की मस्जिद में नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुद को उड़ाया; 17 की मौत, 90 घायल

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि नमाज शुरू होते ही फिदायीन ने खुदको उड़ा लिया. इस हमले में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 90 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हमले में कम से कम 25 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. यह धमाका पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुआ है. धमाके में मस्जिद की एक दीवार पूरी तरह ढह गई. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लास्ट के बाद मस्जिद के बाहर अफरा-तफरी मची है. लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. स्थानीय लोग घायल लोगों को गाड़ी में भरकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, जब यह धमाका हुआ.

 

5. US में हाई लेवल मीटिंग करेंगे NSA डोभाल, परमाणु समझौते के बाद दूसरी सबसे अहम बैठक

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (ICET) पर पहली हाई लेवल मीटिंग के तहत अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन सहित शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे. अधिकारियों, स्कॉलर्स और उद्योग के विशेषज्ञों का मानना ​​है कि भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के बाद यह वार्ता भारत-अमेरिका संबंधों में अगला, बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है. डोभाल आईसीईटी के लिए सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे. आईसीईटी (ICET) बैठक के एजेंडे को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी 31 जनवरी को व्हाइट हाउस में दोनों पक्षों के बीच बैठक की समाप्ति के बाद दिए जाने की संभावना है. भारत और अमेरिका को उम्मीद है कि यह बैठक दोनों देशों के कॉरपोरेट क्षेत्रों के बीच एक विश्वसनीय भागीदार पारिस्थितिकी तंत्र के विकास की नींव रखेगी, ताकि स्टार्टअप की संस्कृति से फल-फूल रही सार्वजनिक-निजी साझेदारी पर जोर देने वाले दोनों देश वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तानाशाही हुकूमतों के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें.

 

6. Hockey World Cup में हुआ बुरा हाल, अब कोच ने छोड़ा साथ, पद से दिया इस्तीफा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के एक दिन बाद फेडरेशन के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप टिर्की को इस्तीफा सौंप दिया. उनके अलावा एनेलिटकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड ने भी सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया. ये सभी अगले महीने के अंत तक अपना नोटिस पीरियड सर्व करेंगे और फिर भारत को अलविदा कह देंगे. रीड और उनका पूरा स्टाफ साल 2019 में टीम इंडिया में जुड़ा था. रीड और उनके सपोर्टिंग स्टाफ के साथ ही भारत ने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा रीड एंड कपंनी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी टीम के साथ थी. यहां भारतीय टीम के हाथ सिल्वर मेडल आया था. साल 2019 में रीड के रहते हुए भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल का खिताब जीता और फिर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया.

 


 

7. Air India में अब यात्रियों को गलत व्यवहार करना पड़ेगा भारी, सॉफ्टवेयर खोलेगा पोल

एयर इंडिया (Air India) के विमान में अब किसी भी तरह की सुरक्षा कमी का पता कुछ ही मिनटों में लग जाएगा। कंपनी एक क्लाउड सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन कोरुसन का उपयोग करेगी जो रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा। यह कदम सुरक्षा प्रबंधन बढ़ाने और उड़ान के दौरान होने वाली घटनाओं की रीयल-टाइम रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए उठाया गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन की यह घोषणा पिछले साल दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों द्वारा किए गए गलत व्यवहार की तीन घटनाओं को देखते हुए की गई है। इन घटनाओं को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए ने कुछ रिपोर्टिंग खामियों के लिए एयरलाइन कैरियर पर जुर्माना लगाया था।

 

8. कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हैं और आज बीजेपी को मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni District) में बहुत बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी के कई बागियों की घर वापसी हुई है. खास बात ये है कि पार्टी में वापस आने वालों में कटनी से निर्दलीय चुनाव (independent election) जीतने वाली पूर्व बीजेपी नेता और कटनी महापौर प्रीति सूरी भी हैं. बता दें कि आज निर्दलीय कटनी मेयर प्रीति सूरी और कई बागी पूर्व मंत्री संजय पाठक के साथ भोपाल के भाजपा कार्यालय पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) की मौजूदगी में मेयर प्रीति संजीव सूरी समेत अन्य बागी, बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि मेयर के अलावा तीन पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ली है.

 


 

9. गोरखनाथ मंदिर के हमलावर को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

उत्तरप्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले में दोषी अहमद मुर्तुजा (Ahmed Murtuza) को सोमवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए की स्पेशल कोर्ट (NIA special court) ने आज अहमद मुर्तुजा को फांसी की सजा सुनाई है. मुर्तुजा गोरखनाथ मंदिर मे हमले का आरोपी है. सोमवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में दोषी अहमद मुर्तजा को एनआईए स्पेशल कोर्ट में लाया गया था. मुर्तजा को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में लाया गया. एनआईए/एटीएस के विशेष अदालत के जज विवेकानन्द शरण त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हमला करने व आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 27 जनवरी को अब्बासी को दोषी करार दिया था. 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में मामला मामला दर्ज हुआ था. मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. सुरक्षाकर्मियों की रायफल छीनने की कोशिश की थी. साथ ही उसने धार्मिक नारे भी लगाए थे.

 

10. रेप केस में दोषी पाए गए आसाराम बापू, कल होगा सजा का ऐलान

आसाराम बापू (Asaram Bapu) की मुश्किल बढ़ने वाली है. 2013 के बलात्कार मामले (rape cases) में सेशन्स कोर्ट (sessions court) द्वारा उसे दोषी पाया गया है और कल सजा का ऐलान कर दिया जाएगा. उस मामले में कोर्ट ने दूसरे आरोपी को निर्दोष बता छोड़ दिया है. ऐसे में एक को राहत मिली है तो दूसरे को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के लिए बता दें कि 2013 के मामले में आसाराम पर सूरत की लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप था. वहीं उसी पीड़िता की छोटी बहन के साथ नारायण साई पर बलात्कार करने का आरोप लगा था. इस मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला,जस्सी और मीरा आरोपी हैं. वैसे इस बार आसाराम को वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आसाराम को दोषी तो माना लेकिन सजा का ऐलान नहीं किया. कहा गया कि कल सजा को लेकर फैसला दिया जाएगा.

Share:

Next Post

कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए निरीक्षक

Mon Jan 30 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Superintendent of Police Office) में सोमवार को जिले में पदस्थ निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (Officiating Deputy Superintendent of Police) बने पांच थाना प्रभारियों के कंधो से रिबिन हटाकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (Superintendent of Police Siddharth Bahuguna) ने उन्हें पदोन्नति की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। […]