जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए निरीक्षक

जबलपुर (Jabalpur)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Superintendent of Police Office) में सोमवार को जिले में पदस्थ निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक (Officiating Deputy Superintendent of Police) बने पांच थाना प्रभारियों के कंधो से रिबिन हटाकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (Superintendent of Police Siddharth Bahuguna) ने उन्हें पदोन्नति की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल, थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी गोरखपुर शिव प्रताप सिंह बघेल, थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर कुमार पटेरिया, थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे इन सभी पांचों थाना प्रभारियों के कंधे से रिबिन हटाकर उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये अधिकारी महत्वपूर्ण थानों में पदस्थ थे, सभी ने पदस्थापना के दोरान विवेचना के क्षेत्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, कभी भी अपने थाना क्षेत्र में विशेष कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं होने दी, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जहॉ भी रहेंगे इसी तरह अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाते रहेंगे।

 

Share:

Next Post

आप कब शुरू करेंगे मोटे अनाज का भोजन

Tue Jan 31 , 2023
– आर.के. सिन्हा पिछले सप्ताहांत हिन्द महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के त्रिवेणी संगम पर स्थित कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद परिसर के सभागार में आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय ‘इंटरनेशनल आयुष समिट’ में ‘की नोट स्पीच’ मैंने दी।समारोह केरल के राज्यपाल आरिफ मोहमम्द खान मौजूद रहे। मेरा पूरा व्याख्यान रोगों […]