1. महाराष्ट्र : राज्य सरकार का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में मराठी बोलना किया अनिवार्य
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार (government) ने सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों (government offices) में सभी अधिकारियों (Officials) के लिए केवल मराठी (Marathi) में बात करना अनिवार्य (ompulsory) कर दिया है. स्टेट प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, भारत के बाहर और गैर-मराठी भाषी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को छोड़कर, सभी अधिकारियों को आगंतुकों के साथ बातचीत करते वक्त मराठी भाषा का उपयोग करना चाहिए. यह नियम सभी सरकारी कार्यालयों, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, स्थानीय स्वशासन, सरकारी निगमों और सरकारी सहायता प्राप्त प्रतिष्ठानों पर लागू होता है. पॉलिसी का मकसद सभी सार्वजनिक मामलों में मराठी को बढ़ावा देना, भाषा को संरक्षित और विकसित करना है.
2. पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर स्कार्पिन और राफेल-एम सौदे में आएगी तेजी
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आगामी फ्रांस (France) यात्रा (visit) से 26 राफेल-एम (Rafale-M) लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी (Scorpene class) की पनडुब्बियों (Submarines) की खरीद में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे भारत (India) की नौसैनिक और हवाई क्षमताएं मजबूत होंगी. पीएम मोदी इस महीने द्विपक्षीय यात्रा पर पेरिस जा सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में भाग ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच भारत और फ्रांस के बीच अहम सौदों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इन सौदों के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख डिफेंस से जुड़े मुद्दों को इस साल 31 मार्च से पहले अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
3. दिल्ली में कांग्रेस अकेले दम पर लड़ रही चुनाव, INDIA गठबंधन के साथी AAP को कर रहे सपोर्ट
दिल्ली चुनाव (Delhi elections) में इस बार कांग्रेस (Congress) अकेले 70 सीटों पर चुनाव (Contesting elections 70 seats) लड़ रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से उनके गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन बात नहीं बनी। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कई दलों जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), टीएमसी (TMC) और राजद (RJD) ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। कांग्रेस (Congress) को दिल्ली चुनाव में अकेला छोड़ने पर अजय माकन (Ajay Maken) ने जवाब दिया है। माकन ने कहा कि हमने अपने महागठबंधन के दलों से बात की थी,यहां तक की हमने केजरीवाल से भी बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी।
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) पर बेनामी संपत्ति (benami property) हड़पने के नए आरोप लगे हैं. सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) एक्टिविस्ट स्नेहमयी कृष्णा ने सिद्धारमैया और उनके परिवार के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष एक और शिकायत दर्ज कराई है. कृष्णा ने सिद्धारमैया पर बेनामी नामों से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने पहले ही केसर (Kesare) गांव में ‘अरिशिना-कुमकुमा’ (एक पारंपरिक भेंट) की आड़ में 3.16 गुंटा जमीन (0.079 एकड़) ट्रांसफर कर दी है.
लोकसभा (Lok Sabha) में वक्फ कानून संशोधन (Wakf Act Amendment) को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने केंद्र (Central government) पर जमकर हमला बोला है। सदन में अपने भाषण के दौरान वक्फ कानून संशोधन का जिक्र करते एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी। ओवैसी ने कहा कि अगर सरकार मौजूदा रूप में वक्फ कानून लेकर आई, तो यह संविधान के अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा और इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। उन्होंने कहा, “इस कानून को पूरी मुस्लिम बिरादरी ने खारिज कर दिया है। अगर यह पास हुआ, तो कोई भी वक्फ प्रॉपर्टी नहीं बचेगी। आप विकसित भारत बनाना चाहते हैं, हम भी यही चाहते हैं, लेकिन आप इस देश को 80 और 90 के दशक में ले जाना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी।”
6. गुजरात में भी लागू होगा UCC, ड्राफ्ट तैयार करने के लिए समिति का हुआ गठन
उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाद अब गुजरात (Gujarat) में भी यूसीसी (UCC) को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए इसके कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री (CM) भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने कहा, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने और कानून बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति राज्य सरकार को 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस मौके पर कहा, आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. यूसीसी को लागू करने के लिए एक समिति गठित की गई है. हम सभी एक महान राष्ट्र के नागरिक हैं जहां भारतीयता हमारा धर्म है. गुजरात के मुख्यमंत्री यूनीफॉर्म सिविल कोड के लिए एक समिति की घोषणा कर रहे हैं. संविधान का 75 वें साल मनाया जा रहा है, पीएम मोदी सभी के लिए समान हक की बात करते हैं.
7. महाकुंभ की भगदड़ में MP के कितने लोगों की हुई मौत, जीतू पटवारी ने की सरकार से ये मांग
प्रयागराज (Prayagraj) में मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ (Maha Kumbh) में हुई भगदड़ में लोगों की मौत के आंकड़े पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सवाल उठाए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं और लचर कानून व्यवस्था के चलते सरकार की लापरवाही से मची भगदड़ से सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोग घायल हुए हैं. लेकिन, सरकार इस हादसे से पल्ला झाड़ने के लिए महज 30 लोगों की मौत बता रही है. पटवारी ने कहा कि सरकार सच्चाई पर पर्दा डालकर इस वीभत्स हादसे पर लीपापोती करने में लगी हुई है. उन्होंने कुंभ मेले में मध्य प्रदेश के लोगों की हुई मौतों पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना कहा कि सरकार मौतों का आंकड़ा क्यों छुपा रही है. कुंभ मेले में कितने लोग मध्य प्रदेश के मरे हैं, सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए.
8. लोकसभा में PM मोदी का संबोधन, बोले- हमने गरीब को झूठे नारे नहीं बल्कि सच्चा विकास दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। आज पीएम मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने 14वीं बार इस जगह पर बैठकर राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम 2025 में है जो कि एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है। ये समय तय करेगा कि 20वीं सदी की आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 साल में क्या हुआ कैसा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है।
9. भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस खिलाफ की हुई एंट्री
भारतीय टीम (Indian Team) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी को लेकर यह सीरीज बेहद खास होने वाली है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम में नहीं रखा गया है. बता दें कि वरुण को प्रैक्टिस के लिए टीम में शामिल किया था. तभी से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाएगा.’
10. MP में बनेंगे 10 लाख PM आवास, कैबिनेट बैठक में सेमीकंडक्टर पॉलिसी को भी मिली स्वीकृति
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 4 दिनों के जापान दौरे (Japan Tours) से लौटने के बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम ने जापान दौरे का अनुभव कैबिनेट के साथ साझा किया. इस खास कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग से लेकर ड्रोन संवर्धन नीति और सेमीकंडक्टर पॉलिसी पर भी अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बैठक की जानकारी दी. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, पीएम आवास योजना में प्रथम चरण में देश में बेहद सफल रहा, एमपी में 9 लाख 50 हजार आवास स्वीकृत हुए थे. जिसमें से 8 लाख 50 हजार आवास तैयार करके आवंटित किए जा चुके हैं, पीएम आवास 2.0 में एमपी में 10 लाख आवास बनेंगे. कल्याणी महिलाओं, दिव्यांग, सीनियर सिटिजन, ट्रांसजेंडर के साथ सफाईकर्मी, पीएम स्वनिधि के स्ट्रीट वेंडर, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभान्वित, निर्माण श्रमिक, मलीन बस्तियों के रहवासियों समेत अन्य को यह आवास दिए जा सकेंगे. एमपी को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved