चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

बैतूल लोकसभा सीट पर अब इस दिन होगा चुनाव, आयोग ने किया तारीख का ऐलान

बैतूल: चुनाव आयोग (election Commission) ने मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट (Betul Lok Sabha seat) पर तीसरे चरण में मतदान कराने का फैसला किया है. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनक निधन के बाद इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया रोक दी गई थी. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था.

अशोक भलावी के निधन के बाद बीएसपी ने इस सीट पर अपने अगले उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. 50 वर्षीय अशोक भलावी को अचानक सीने में दर्द उठा था और अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब सीट पर अगर बसपा अपना उम्मीदवार उतारती है तो सिर्फ उन्हें ही अपना नामांकन दाखिल करना होगा. बाकी उम्मीदवारों को दोबारा से नामांकन करने की जरूरत नहीं होगी.

बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के चलते चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. अब नए कार्यक्रम के मुताबिक, बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. अब अगले उम्मीदवार के लिए नामांकन शुरू होने की तारीख 12 अप्रैल तय की गई है. इसकी अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और इनपर चार चरणों में चुनाव होने हैं.

Share:

Next Post

10 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

Wed Apr 10 , 2024
1. Chhattisgarh: दुर्ग में हुए भीषण बस हादसे में गई 15 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया दुख छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उधर, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय […]