बड़ी खबर

12 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. मोदी सरकार के 7 फैसले जिन पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के नेतृत्व में भाजपा (B J P)ने 2014 में पूर्ण बहुमत (majority)के साथ आई। दूसरी बार 2019 में भी केंद्र की सत्ता पर काबिज (occupied)हुई। भाजपा की जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं और बड़े फैसलों की अहम भूमिका रही है। इन फैसलों पर कई बार विपक्ष का तो कई बार आम जनता की नाराजगी का सामना भी पार्टी ने किया। मोदी सरकार के इस 9 साल के सफरनामे में लिए गए अब तक के कुछ बड़े फैसलों पर एक नजर…। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का एलान किया। उन्होंने घोषणा की, कि अब 500 और 1000 हजार रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री ने यह फैसला मुख्य रूप से कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए लिया था। हालांकि, इस फैसले की विपक्षी दलों ने काफी आलोचना की। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा 1000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया था।

2. बांग्लादेश में संसदीय चुनाव 7 जनवरी को, सशस्त्र बल होंगे तैनात

बांग्लादेश (Bangladesh) स्थित बांग्लादेश संगबाद संगठन (Bangladesh Sangabad Organization) ने बताया कि बांग्लादेश में चुनाव आयोग (election Commission) 7 जनवरी को होने वाले आगामी संसदीय चुनावों (Upcoming parliamentary elections.) से पहले देशभर में सशस्त्र बलों (Armed forces) को तैनात करेगा। बांग्लादेश सशस्त्र बल डिवीजन के प्रमुख स्टाफ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि 29 दिसंबर से 13 दिनों के लिए देशभर में सेना तैनात की जाएगी। एक मीडिया ब्रीफिंग में बोलते हुए, जमान ने कहा, चुनाव आयोग (ईसी) चाहता है कि हमें सशस्त्र बलों को शांत माहौल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैनात किया जाए। बांग्लादेश संगबाद संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक, हमने उन्हें हरसंभव समर्थन सुनिश्चित किया। यह घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल और अन्य आयुक्तों द्वारा आयोग कार्यालय में संबंधित नागरिक और सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आई। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की तैनाती कोई नई बात नहीं है क्योंकि उन्हें पहले भी हुए आम चुनावों के दौरान तैनात किया गया था। बांग्लादेश संगबाद संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक प्रारंभिक बैठक में चर्चा के दौरान विषय को रखा।

3. Ayodhya में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा 60 घंटे पूजन, 17 जनवरी से शुरू होंगे अनुष्ठान

रामलला (Ramlala) के विराजने में अब महज 40 दिन शेष हैं। वृहद अनुष्ठानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (consecration of Ramlala) करेंगे। काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित (Pandit of Kashi Laxmikant Dixit) के नेतृत्व में 121 से अधिक वैदिक ब्राह्मणों की टीम (more than 121 Vedic Brahmins Team) 16 से 22 जनवरी तक अनुष्ठान करेगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे तक यज्ञ, हवन, चारों वेदों का पारायण और कर्मकांडों का वाचन होगा और बाद में 56 भोग अर्पित कर रामलला की पहली आरती पीएम मोदी उतारेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 17 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे अनुष्ठान शुरू होकर रात के 9:30 बजे तक चलेगा। यानी करीब 10 से 12 घंटे रोजाना मंत्रोच्चार, हवन-पूजन होगा। यह क्रम 21 जनवरी तक जारी रहेगा। 22 जनवरी को रामलला भव्य गर्भगृह में विराजमान होंगे।


4. नड्डा की जुगाड़ और संघ सहमति से 15 मिनट में हो गई मोहन यादव की ताजपोशी… सारे दावेदार ताकते रह गए, तो भर आई शिवराज की आंखें

भाजपा (BJP) का केन्द्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले फैसले लेता है जो कल एक बार फिर साबित हो गया। जो नाम किसी ने सोचा भी नहीं उसे मुख्यमंत्री (Chief Minister) की कुर्सी सौंप दी। उज्जैन के मोहन यादव (Mohan Yadav) अब साढ़े 8 करोड़ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता के मुखिया बनाए गए हैं। भाजपा के 163 विधायकों की रायशुमारी मात्र औपचारिकता थी और मोदी-शाह (Modi-Shah) द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने दावेदारों को स्पष्ट बता दिया कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, मात्र 15 मिनट में यादव का नाम घोषित कर तय कर दिया गया और प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेन्द्रसिंह तोमर, गोपाल भार्गव सहित सारे दावेदार मुंह ताकते रह गए। साढ़े 18 साल तक प्रदेश पर राज करने वाले शिवराजसिंह चौहान को केन्द्रीय नेतृत्व की मंशा अनुरूप मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखना पड़ा और फिर बधाई देते वक्त उनकी आंखें भी भर आईं।

5. अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मरना पसंद… CM पद जाने के बाद बोले श‍िवराज स‍िंह चौहान

मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ने के बाद श‍िवराज स‍िंह (Shivraj Singh) ने मीड‍ियो के सामने आकर अपना पक्ष रखा है. श‍िवराज स‍िंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं. उन्‍होंने कहा क‍ि अपने लिए कुछ मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा. वो मेरा काम नहीं है और इसलिए मैंने कहा था क‍ि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. जो भी पार्टी मुझे काम देगी वो मैं करूंगा. श‍िवराज स‍िंह ने कहा क‍ि मेरे बारे में मैं कभी फैसला नहीं करता न कभी किया है जो भी करेगा हमारी पार्टी करेगी. मैंने नए मुख्यमंत्री से एक मांग की है जो कहने के लिए नहीं करने के लिए मुझे पेड़ जरूर लगाने दे. जमींन उपलब्ध कराते रहे. श‍िवराज स‍िंह चौहान ने कहा क‍ि मैं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री बहुत-बहुत बधाई देता हूं अभिनन्दन देता हूं. हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे और उनका भी बहुत-बहुत अभिनन्दन है. मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी काम तेजी से पूरा करेगी जो चल रहे है. उन्‍होंने कहा क‍ि मैं सैदेव उनको सहयोग करता रहूंगा. आज मेरे मन में संतोष का भाव है 2003 में उमा भारती जी के नेतृत्व भारी बहुमत से सरकार बनी थी. 2008 में हमने फिर से सरकार बनाई . 2013 में भी बहुमत से सरकार बनाई और 2018 में सीटों के मामले में पिछड़ गए थे लेक‍िन वोट ज्‍यादा मिले थे.

6. नए साल से सुक्खू सरकार शुरू करेगी ये खास योजना, लाखों लोगों को होगा फायदा

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार (Sukhu government in Himachal Pradesh) का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में सुक्खू सरकार अब तक चुनाव से पहले दी 10 गारंटियों में से दो ही गारंटी पूरी कर पाई है. एक जहां ओल्ड पेंशन योजना लागू हुई है. वहीं. 600 करोड़ रुपये से अधिक स्टार्टअप योजना का भी आगाज किया गया है. हालांकि, सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने की योजना भी बना ली है, लेकिन अब तक महिलाओं को ये पैसे नहीं मिले हैं. फिलहाल, धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार नए साल में जनवरी 2023 में गोबर खरीद शुरू करेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि जो लोग पूछ रहे हैं कि सरकार कब 2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी तो उन्हें बता दूं कि गोबर खरीदना लक्ष्य नहीं है. किसान की समृद्धि कैसे हो, किसान कैसे दुग्ध उत्पादन और प्राकृतिक खेती की तरफ जाए…यही कोशिश है. जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को जनवरी माह से 1500 रुपए की राशि मिलेगी. जिन महिलाओं को अभी 1100 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं, उन्हें भी अगले वर्ष से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने दूध का खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 से गोबर खरीद योजना शुरू करेगी.उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा.


7. राजस्थान सीएम का ऐलान, भजन लाल शर्मा को मिली कमान

भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान (Rajasthan) का नया मुख्यमंत्री (chief minister) घोषित कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) के नाम का भी ऐलान किया गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है. इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से बातचीत की थी. भरतपुर से आने वाले भजन लाल शर्मा लंबे समय तक संगठन में कार्यरत रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक प्रदेश के महामंत्री के तौर पर काम किया है. जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें अब राजस्थान की कमान सौंपी गई है. सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था. वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं.

8. साफ हुई राजस्थान सरकार की तस्वीर, जानिए किसे क्या पद मिला, राज्य को मिले दो डिप्टी सीएम

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister in Rajasthan) के नाम का ऐलान कर दिया गया है. भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. जैसे पहले से ही अनुमान लगाया गया था राजस्थान में भी वैसा ही देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh) के बाद अब राजस्थान में भी नए चेहरे को सीएम बनाया गया है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान (Announcement of name of Chief Minister in Rajasthan) के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा (Diya Kumari and Prem Chand Bairava) को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है. विधायक दल की बैठक से पहले जयपुर पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों के साथ बीजेपी के विधायकों का फोटो सेशन हुआ. फोटो सेशन के दौरान मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से फोन पर बात की थी. जेपी नड्डा ने कहा कि विधायकों से बातचीत के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाए.


9. राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा

राजस्थान में नई सरकार (New government in Rajasthan) को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए चुने गए सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आज शाम राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान राजस्थान के पर्यवेक्षक (Rajasthan Observer) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी मौजूद रहे. इसके अलावा वसुंधरा राजे और डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी राज्यपाल से मिलने पहुंचीं. बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए एक नए ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है. राज्य के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को चुना तो वहीं इस राज्य में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. राजस्थान में डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा होंगे. इसके अलावा अजमेर नॉर्थ से विधायक बने वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. वे 2003 से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं.

10. MP कांग्रेस ने 14 दिसंबर को बुलाई विधायकों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगेगी मुहर!

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय (State Office in Bhopal) में विधायकों की बैठक (MLAs meeting) बुलाई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) के नाम पर मुहर लग सकती है. सभी विधायकों को बैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (State in-charge Randeep Surjewala) भी मौजूद रहेंगे. नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, अजय सिंह और राजेंद्र सिंह (Umang Singhar, Bala Bachchan, Ramniwas Rawat, Ajay Singh and Rajendra Singh) के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. इसके साथ ही पार्टी ने राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान को 370 पर क्यों लगी सबसे ज्यादा मिर्ची?

Wed Dec 13 , 2023
– मुकुंद बात भारत की है। भारत के आंतरिक मामले की है। मगर सबसे ज्यादा मिर्ची पाकिस्तान को लगी है। साफ है अच्छे पड़ोसी का धर्म पाकिस्तान कभी निभा नहीं सकता। अनुच्छेद 370 पर भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान ने जहर उगला है। उसकी बौखलाहट से साबित होता […]