बड़ी खबर

राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा

नई दिल्ली: राजस्थान में नई सरकार (New government in Rajasthan) को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए चुने गए सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आज शाम राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान राजस्थान के पर्यवेक्षक (Rajasthan Observer) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी मौजूद रहे. इसके अलावा वसुंधरा राजे और डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी राज्यपाल से मिलने पहुंचीं.

बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए एक नए ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है. राज्य के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को चुना तो वहीं इस राज्य में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. राजस्थान में डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा होंगे. इसके अलावा अजमेर नॉर्थ से विधायक बने वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. वे 2003 से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं.


राज्य में बन रही इस नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा. बता दें कि नए चुने गए सीएम भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी 15 दिसंबर को ही है. इससे पहले 13 दिसंबर को दो अन्य राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार का शपथ ग्रहण होगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 13 दिसंबर को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.

गौरतलब है कि एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से फैसला लेकर सबको चौंका दिया, उसे देखकर राजस्थान में बीजेपी के सभी 115 विधायकों की उम्मीद जग गई थी कि बंद लिफाफे में उनका नाम भी हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी. राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली.

Share:

Next Post

तेलंगाना में नई सरकार ने तीन पुलिस आयुक्तों का तबादला कर दिया

Tue Dec 12 , 2023
हैदराबाद । तेलंगाना में (In Telangana) नई सरकार (New Government) ने तीन पुलिस आयुक्तों (Three Police Commissioners) का तबादला कर दिया (Transferred) । तेलंगाना में सत्ता परिवर्तन के बाद नौकरशाही में पहले बड़े बदलाव के तहत ये तबादले किये गए । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संगठन और कानूनी, के. श्रीनिवास रेड्डी को स्थानांतरित कर हैदराबाद के […]