• img-fluid

    4 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 04, 2024

    1. Review: 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में लाभप्रद साबित होगा बजट

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget) में चालू वित्त वर्ष के समापन के बाद के लिए व्यापक रणनीति की रूपरेखा (comprehensive strategy outline) प्रस्तुत की है। स्वदेशी शोध संस्थान की गहन अध्ययन समीक्षा के बाद यह कहा जा सकता है कि महिलाओं, पिछड़े वर्गों, वंचितों, जनजातियों का घरेलू रोजगार और स्वदेशी, स्वावलंबन की ओर बढ़ते भारत की ओर बल दिया गया है। बजट से स्पष्ट है कि इसमें उठाए गए कदम 2047 तक विकसित भारत के निर्माण (Building a developed India by 2047) में लाभप्रद साबित होंगे। संस्थान के मुताबिक, बजट में घरेलू उद्यमिता, सौर ऊर्जा, स्वस्थ्य, सुरक्षा, स्वदेशीकरण जैसे मूल्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया गया है। सौर ऊर्जा के जरिये 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की योजना से लोगों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना से दो करोड़ नए घरों के निर्माण की योजना से वो वर्ग जो घर बनाना चाहते हैं उन्हें सहायता मिलगी।

    2. महाराष्ट्र में लग सकता है कांग्रेस को बड़ा झटका, 15 विधायक अजीत पवार गुट में शामिल होने की संभावना

    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (congress party)को महाराष्ट्र में बड़ा झटका (big blow)लग सकता है। मिलिंद देवड़ा (milind deora)ने हाल ही में कांग्रेस (Congress)का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद मुंबई में पार्टी के पास कोई कद्दावर नेतृत्व नहीं है। पार्टी के भीतर और बाहर दोनों ही जगहों पर इस बात की चर्चा है कि पूर्व मंत्री और बांद्रा विधायक बाबा सिद्दीकी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार गुट में शामिल हो सकते हैं। भाजपा के मौन समर्थन के साथ अजित पवार गुट मुंबई कांग्रेस से दो अन्य प्रमुख मुस्लिम नेताओं के साथ-साथ 15 विधायकों को भी शामिल करने पर विचार कर रहा है। उनमें मुंबादेवी विधायक अमीन पटेल और मलाड पश्चिम से विधायक असलम शेख भी शामिल हैं। बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान वर्तमान में बांद्रा पूर्व से विधायक हैं। उनके भी इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजीत पवार गुट में शामिल होने की संभावना है। हालांकि उन्होंने ऑन-रिकॉर्ड इस तरह की अटकलों से इनकार किया है। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि अजित पवार उनके लिए परिवार के सदस्य की तरहा हैं। उन्होंने कठिन समय में उनका साथ दिया है।

    3. Weather Today : पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर बदल गया देशभर का मौसम

    दिल्ली-एनसीआर (NCR) के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार सुबह से ही हो रही बारिश और ठंडी हवाओं से सर्दी (winter due to cold winds) बढ़ गयी है। शनिवार की शाम से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली- एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और शीतलहर का दौर फिर से लौटने वाला है। आईएमडी का अनुमान है कि 5 और 6 फरवरी को दिल्ली और आसपास के हिस्सों में कोहरा रहेगा। वहीं, 7 फरवरी से तेज बर्फीली हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। रविवार को दिनभर बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


    4. IND Vs ENG: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, विराट कोहली को पीछे छोड़ बने नंबर वन बल्‍लेबाज

    भारतीय टीम के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Captain ‘Hitman’ Rohit Sharma)ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बहुत बड़ा मुकाम (big milestone)हासिल कर लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (batsman virat kohli)का एक बड़ा रिकॉर्ड(big record) तोड़ दिया है. बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अभी तक 13 गेंदों पर 13 रन बना लिए हैं और अब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 7 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. रोहित शर्मा अब विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 36 मैचों की 60 पारियों में 39.21 की औसत से 2235 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से इस दौरान 4 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 254* रन रहा है।

    5. कांग्रेस सांसद के भड़काऊ बयान पर जेपी नड्डा की खरगे और राहुल गांधी को चुनौती, बोले- क्यों नहीं की निंदा?

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi)की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार (3 फरवरी) को ‘भारत तोड़ो अन्याय’ यात्रा करार दिया. उन्होंने कथित तौर पर नए देश की मांग (country’s demand)करने वाले सांसद डी के सुरेश (Congress MP DK Suresh) की टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया। नड्डा ने कहा, ”तीन दिन पहले कांग्रेस नेता और सांसद डी के सुरेश ने कहा था कि दक्षिण भारत, जीएसटी में अधिक योगदान देता है लेकिन इसका बड़ा हिस्सा उत्तर भारत में खर्च किया जाता है, जो एक अन्याय है. वह आने वाले समय में एक अलग देश की मांग करेंगे.” उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उनके बयान की निंदा क्यों नहीं की?

    6. PM मोदी ने असम में 11,600 करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव, बोले- हम विकास की नीति पर…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) असम (Assam) दौरे के दूसरे दिन रविवार को गुवाहाटी के खानापारा वेटनरी फील्ड में पहुंचे। यहां पीएम ने 11,600 करोड़ (11,600 crore) रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम ने यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने जनता से कहा कि जिन परियोजनाओं की आज उन्होंने नींव रखी है, उनसे आने वाले समय में काफी रोजगार बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और विरासत हमारी सरकार की नीति है। असम में डबल इंजन की सरकार सिर्फ विकास की नीति पर काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।”


    7. भारत में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर प्लांट, 10,000 करोड़ का होगा निवेश

    अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अडानी समूह गुजरात (Gujrat) के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर प्रोडक्शन प्लांट (Copper Production Plant) बना रहा है. खबरों के अनुसार, इस संयंत्र से आयात पर भारत (India)  की निर्भरता को कम करने और ऊर्जा बदलाव में मदद मिलेगी. मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर (9959 करोड़ रुपये) के निवेश से तैयार हो रहा यह संयंत्र मार्च के अंत तक पहले चरण का परिचालन शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि संयंत्र मार्च, 2029 तक पूर्ण पैमाने पर 10 लाख टन क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेगा. चीन और अन्य देशों की तरह भारत भी कॉपर का उत्पादन तेजी से बढ़ा रहा है, जो जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण धातु है। ऊर्जा बदलाव के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग अवसंरचना, सौर फोटोवोल्टिक, पवन ऊर्जा और बैटरी सभी में तांबे की जरूरत होती है.

    8. देश को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम! सेना की वर्दी से भरी गाड़ी बरामद

    महाराष्ट्र मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों की टीमों ने मिलकर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सेना के नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स के पास से एक कार में 40 कॉम्बैट यूनिफॉर्म बरामद किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि शख्स राजस्थान और नई दिल्ली से भी तार जुड़े हुए हैं. फिलहाल सेना और पुलिस मिलकर इस बात की जांच कर रही है कि आखिर नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म का खरीददार कौन और इसके पीछे उसकी क्या मंशा है. जांच एजेंसी को शक है कि यूनिफॉर्म के जरिए सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की प्लानिंग भी हो सकती है. पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया था. उसकी पहचान नासिक के सुरेश खत्री के तौर पर की गई है. सुरेश नासिक के देवलाली कैंप इलाके में रहता है. पूछताछ के बाद अहमदनगर की भिंगार कैंप पुलिस ने सुरेश के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. सुरेश से सेना और पुलिस की एक ज्वाइंट टीम पूछताछ कर रही है. देवलाली कैंप सेना नासिक में सेना का एक बड़ा बेस है और इसी इलाके में रहते हुए आरोपी कैसे सेना के अंदर इतने लिंक्स स्थापित किया इसे लेकर अभी तक पुलिस या मिलिट्री इंटेलिजेंस कुछ कह नहीं रही है संभव है की सेना की वर्दी का पैटर्न किसी अंदर के शक्श ने ही सुरेश खत्री को उपलब्ध कराई है इसको लेकर जांच कराई जा रही है.


    9. चीन को फिर लगा झटका, भारत के खिलौनों से खेलेगा अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका

    चीनी खिलौनों की डिमांड पूरी दुनिया में होती है. अमेरिका, यूरोप और दुनिया के बाकी हिस्सों के बाजार चीनी खिलौनों से पटे पड़े हैं. जर्मनी के न्यूरमबर्ग शहर (city of nuremberg in germany) में इंटरनेशनल टॉय फेयर लगा हुआ है. जहां पर भारत के खिलौनों की धूम मची हुई है. जिसकी वजह से चीन को मिर्ची लगी हुई है. यहां तक कि पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेले में भाग लेने वाले भारतीय टॉय मेकर्स को करोड़ों रुपए के ऑर्डर मिले हैं. टॉय एक्सपोर्टर्स ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय मेकर्स ने मेले में हाई क्वालिटी के परफॉर्मेंस दिया है. इसका मतलब है कि अब अमेरिका से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक भारतीय खिलौलों से खेलने के लिए तैयार है. उनके अनुसार, अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों के खरीदारों ने उनके उत्पादों में रुचि दिखाई और अच्छी संख्या में ऑर्डर दिए. न्यूरमबर्ग इंटरनेशनल टॉय फेयर तीन फरवरी को संपन्न हुआ. दुनिया के सबसे बड़े खिलौना मेलों में शामिल इस आयोजन में 65 से अधिक देशों के 2,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. ग्रेटर नोएडा स्थित लिटिल जीनियस टॉयज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरेश कुमार गौतम ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स को भारी सराहना मिली. चाहे वह लकड़ी के शिक्षाप्रद खिलौने हों या सॉफ्ट टॉयज. चीनी खिलौनों के प्रति एक मजबूत चीन विरोधी भावना थी और भारतीय खिलौनों की सराहना की गई. उन्होंने कहा कि दो चीनी कंपनियों ने खिलौना विनिर्माण के लिए भारत में लिटिल जीनियस के साथ ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है.

    10. बिहार में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर पाएंगे नीतीश कुमार? कांग्रेस ने हैदराबाद भेजे अपने विधायक

    बिहार (Bihar) में भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे देखते हुए रविवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में अपने विधायकों को हैदराबाद (Hyderabad) के लिए रवाना कर दिया है। इससे पहले झारखंड में भी झारखंड (Jharkhand) मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों राज्य में महागठबंधन और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से किनारा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाते हुए फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसी की वजह से अब उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। अभी तक भाजपा विरोधी रुख दिखाते आए नीतीश कुमार ने चुनाव से ठीक पहले भगवा दल से हाथ मिलाया है।

    Share:

    क्या एक्टर विजय की एंट्री से बदलेगी साउथ की सियासत? जानिए समीकरण

    Sun Feb 4 , 2024
    नई दिल्ली: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक आ रहे हैं, तमिलनाडु की राजनीति में अहम घटनाक्रम हो रहे हैं. सुपर स्टार विजय (super star vijay) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपनी राजनीतिक शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं, 2026 का विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved