बड़ी खबर

Rajasthan : बीकानेर में है पक्षियों के लिए खास 11 मंजिला आशियाना, यहां हर सुख सुविधा का रखा गया है ख्याल

बीकानेर। इंसानों के लिए अपार्टमेंट (apartment for humans) बनने की आए दिन खबरें आप सुनते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे अपार्टमेंट के बारे में जो पक्षियों के लिए तैयार हुआ है। यह अपार्टमेंट राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले (Bikaner district) में बनाया गया है। यह 11 मंजिला है और इसमें पक्षियों की सुख-सुविधा का हर ख्याल रखा गया है। यहां तक कि अपार्टमेंट में पक्षियों के नहाने के लिए स्वीमिंग पूल तक भी है।


1100 पक्षियों के रहने का इंतजाम
राजस्थान के बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में यह खास अपार्टमेंट तैयार किया गया है। इसे इस तरह से बनाया गया कि चिड़िया यहां पर आकर अपना घोसला बना सके। इसके साथ ही उनके दाने-पानी का भी भरपूर इंतजाम किया गया है। इस अपार्टमेंट को तैयार करने में करीब 5 लाख रुपए का खर्च आया है। गुंबद की शेप में बने इस भवन में 1100 पक्षियों के रहने का इंतजाम किया गया है।

मिट्टी के घरौंदे बनाकर टांगे गए
बताया जाता है कि इस अपार्टमेंट में बड़ी संख्या में पक्षी तो इस अपार्टमेंट में आकर रहने भी लगे हैं। पक्षियों के रहने के लिए मिट्टी के घरौंदे बनाकर उन्हें टांग दिया गया है। इन घरौंदों में पक्षी आसानी से आ जा सकते हैं। वहीं जो स्वीमिंग पूल तैयार किया गया है, उसमें कई पक्षी आकर नहाने का भी आनंद ले सकते हैं। इस स्वीमिंग पूल का पानी बदलने का भी इंतजाम किया गया है।

Share:

Next Post

बिहार: तीन बच्चों का पिता पैसों के लिए कई बार बन चुका है दूल्हा, अब ढूंढ रही है पुलिस

Tue Mar 29 , 2022
दानापुर। आपने एक फिल्म देखी होगी ‘डॉली की डोली’ (Movie Dolly Ki Doli) जिसमें दुल्हन (Bride) बनी अभिनेत्री सोनम कपूर (actress Sonam Kapoor) दूल्हों को बेवकूफ बनाकर घर का सारा सामान लेकर चंपत हो जाती हैं. रियल लाइफ में किरदार बदल गए हैं लेकिन मामला कुछ ऐसा ही है. दरअसल राजधानी पटना से सटे दानापुर […]