बड़ी खबर

J&K : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू। कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में शनिवार को सुरक्षा बलों (security forces) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया। मुठभेड़ (Encounter) उत्तरी कश्मीर जिले (North Kashmir District) के जुमागुंड इलाके में हुई। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट कर कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी (Terrorist) कुपवाड़ा के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ (Encounter)  में मारा गया। सेना और पुलिस (police) अपना काम कर रही हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।”   


सेना के सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा में आतंकवादी (Terrorist) उस समय मारा गया जब वह सीमा पार से भारतीय क्षेत्र (Indian Territory) में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले पुलिस (police) ने शुक्रवार को पंथा चौक में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकवादियों (terrorists)  को मार गिराने का दावा किया। शुक्रवार को समाप्त हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के छह जवान भी घायल हो गए थे। बुधवार रात के बाद यह तीसरी मुठभेड़ थी जिसमें नौ आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सालों बाद पहली बार स्थानीय आतंकवादियों की संख्या घटकर 100 से भी कम रह गई है। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी पंथा चौक पर पुलिस बस पर हमले में शामिल था।

Share:

Next Post

वैष्णो देवी मंदिर में यूपी के 7, दिल्ली के 3 तीर्थयात्री समेत 12 की मौत, सामने आई मृतकों की पहचान

Sat Jan 1 , 2022
जम्मू। कश्मीर (Kashmir) में स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थ (Mata Vaishno Devi Shrine located) क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना में कुल 12 लोगों की मौत (Death) हुई है। इन 12 लोगों में सात यात्री उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के और तीन दिल्ली (Delhi) के रहने वाले हैं। जबकि बचे हुए दो यात्री जम्मू-कश्मीर (Jammu […]