बड़ी खबर

13 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. चौथी बार अरविंद केजरीवाल को समन, पूछताछ के लिए ED ने बुलाया

शराब घोटाला मामले में एक बार फिर ईडी (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Cm Arvind Kejriwal) को समन जारी किया है और 18 जनवरी को पेश होने को कहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल को शराब नीति मामले में भेजा गया यह चौथा समन है, इससे पहले वह 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को तीन समन जारी किए गए थे लेकिन वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब यह देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल इस चौथे समन के बाद ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं. पिछले समन के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वो ईडी को सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा हुआ है. इस चौथे समन को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है. AAP का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है.

2. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ और रजनीकांत से लेकर 300 श्रमिक मेहमान

रामलला (Ramlala) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony) में समाज के हर विशिष्ट व सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व होगा। सात हजार से कुछ अधिक मेहमानों को चार हजार धर्माचार्यों, तीन हजार से अधिक गृहस्थ और विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। बड़ी संख्या में नामचीन शख्सियतों के साथ जाने-पहचाने चेहरे होंगे। मंदिर के सृजन में सहभागी 300 श्रमिक और दान देने वाले भिक्षुक भी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। 50 के करीब पद्म सम्मानों से विभूषित हस्तियां आएंगी। शहीद कारसेवकों के परिवार के 60 सदस्य भी पहुंचेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ नौ दिन शेष हैं। समारोह के अतिथियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ज्यादातर खास व आम मेहमानों तक निमंत्रण पत्र पहुंच गया है। अन्य को भेजा जा रहा है। इस काम के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारियों को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अतिथियों तक निमंत्रण पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

3. दिल्ली से पंजाब तक तलाश, यहां मिली दिव्या पाहुजा की लाश

इस साल की शुरुआत में गुरुग्राम के एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिव्या पाहुजा की ये हत्या उसके ही बॉयफ्रेंड ने की थी. मॉडल की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया था. मॉडल के शव को बरामद करने को लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. दिल्ली से पंजाब तक दिव्या के शव की तलाश के लिए पुलिस खाक छान रही थी. वहीं अब हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना की एक नहर से मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश मिली है. पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को कब्जे में ले लिया है. दिव्या पाहुजा की हत्या 2 जनवरी 2024 को गुरुग्राम के एक होटल में की गई थी. हत्या के 11वें दिन बाद मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश मिली है. मॉडल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की है. इस हत्याकांड में अभिजीत सिंह समेत कई लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था.


4. ‘गुजरात में आई पैसों की सुनामी, अब आएगा इतना निवेश; पीछे छूट जाएंगे 166 देश

वाइब्रेंट गुजरात (Vibrant Gujarat) की गूंज अब विदेशों तक में सुनाई दे रही है. भले ही इस ईवेंट में टेस्ला ना आई हो, लेकिन देश और विदेशी की कंपनियों ने गुजरात में पैसों की बारिश कर दी है. खुद गुजरात के सीएम ने इस बात की जानकारी एक्स पहले ट्विटर पर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि वाइब्रेंट गुजरात में 26.33 लाख करोड़ रुपए यानी 317 बिलियन डॉलर के निवेश के एमओयू साइन हुए हैं. वास्तव में ये रकम दुनिया 166 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. जी हां, जिसमें कई यूरोपीय, एशियाई और अफ्रीकी देश शामिल है. पाकिस्तान का 6 साल का बजट भी इस रकम से पूरा हो जाएगा. आइए पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के उस ट्वीट के आंकड़ों को देखते हैं और उन्हें समझने का प्रयास करते हैं. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें एडिशन के दौरान 26.33 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रपोजल वाली 41,299 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. गांधीनगर में तीन दिनों के शिखर सम्मेलन समाप्त होने पर पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि 2022 में आयोजित होने वाले वीजीजीएस में हस्ताक्षरित एमओयू को जोड़ा जाए, यह आंकड़ा 45 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा, जिसमें कुल 98,540 एमओयू शामिल होंगे.

5. रेलवे हर यात्री को देता है 55 प्रतिशत किराए में छूट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

रेल मंत्री (railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को किराये में मिल रही छूट कायम करने की मांग पर यहां कहा कि प्रत्येक रेलयात्री (every railway passenger) को पहले से ही किराये में 55 प्रतिशत (55 percent) की छूट मिलती है। वैष्णव ने रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब दिए बिना कहा, “भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री को किराये में पहले से ही 55 प्रतिशत छूट दे रहा है।” वह बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए अहमदाबाद में थे। मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से पहले रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत छूट देती थी। लॉकडाउन के दौरान रेलवे परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था, लेकिन जून 2022 में जब सेवा बहाल हुई, तो रेल मंत्रालय ने इन रियायतों को बहाल नहीं किया और तब से यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों सहित विभिन्न मंचों पर उठाया गया है। कई साथी सांसदों द्वारा विभिन्न अवसरों पर यह सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री का रुख इसी प्रकार का रहा है।

6. नेपाल में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी बस; 2 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत

मध्य-पश्चिमी नेपाल (mid-western nepal) के डांग जिले में शुक्रवार (12 जनवरी) को देर रात एक बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि नेपाल पुलिस ने की. डांग जिले के भालूबांग में हुई दुर्घटना में मारे गए कुल 12 लोगों में से 8 लोगों की पहचान हो गई है. भालूबांग पुलिस के मुख्य निरीक्षक उज्ज्वल बहादुर सिंह ने दुर्घटना पर जानकारी दी कि यात्री बस बांके के नेपालगंज से काठमांडू जा रही थी. इसी दौरान बस पुल से फिसल कर राप्ती नदी में गिर गई. दुर्घटना में मारे गए 8 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें दो भारतीय भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी नेपाल के भालूबांग क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय ने फोन पर ANI को दी. उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में 22 यात्री घायल भी हुए हैं.


7. MP: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में BJP, तीनों नए जिलों में बनाए गए पार्टी अध्यक्ष; ये होगी रणनीति

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) की तैयारियां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के बीच बीजेपी (BJP) ने प्रदेश के तीन नए जिले सहित चार जिलों में अध्यक्ष (chairman) तैनात किए हैं. बता दें विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा तीन नए जिलों की घोषणा की थी. इन जिलों में मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर (Mauganj, Pandhurna and Maihar) शामिल थे. जिले बनने के बाद से ही इन जिलों में बीजेपी के जिलाध्यक्ष नहीं थे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवान सबनानी द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार बीजेपी ने मऊगंज का जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा को बनाया है, जबकि पांढुर्णा का वैशाली महाने, मैहर का जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने और बड़वानी का जिलाध्यक्ष कमल नयन इंगले को बनाया है.

8. मल्लिकार्जुन खरगे बने I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष, ममता से चर्चा के बाद होगा संयोजक का ऐलान

INDIA गठबंधन की बैठक (INDIA alliance meeting) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार को दिया गया लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया। अब ममता बनर्जी से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा। बता दें कि इंडी गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियां शामिल हुई हैं। नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। गौरतलब है कि आज इंडिया अलायंस की वर्चुअल बैठक हो रही है। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत अन्य नेता नजर आ रहे हैं।


9. अमेरिका में तांडवकारी तूफान की तबाही से हाहाकार, 2 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द और 2400 प्रभावित

अमेरिका में तांडवकारी तूफान (Torrential storm in America) ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। तूफान इतना अधिक शक्तिशाली था कि हजारों मकानों की छतों को और घरों के सामानों को साथ उड़ा ले गया। हजारों पेड़-पौधे उखड़ गए और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। हजारों वाहन पानी में डूब गए और अपने स्थान से सैकड़ों फीट दूर उड़कर पहुंच गए। इस शक्तिशाली तूफान के चलते अमेरिका में 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा 2,400 में उड़ानों में देरी हुई। अमेरिका में फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware.com के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश में शीतकालीन तूफान आने के बाद मिडवेस्ट और साउथ में उड़ानों में देरी और रद्दीकरण के कारण सैकड़ों यात्री अमेरिकी हवाई अड्डों पर फंसे हुए थे। शिकागो के ओ’हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली 36 प्रतिशत उड़ानों में से लगभग 40 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गईं और शिकागो मिडवे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने वाली और आने वाली दोनों उड़ानों में से लगभग 60% रद्द कर दी गईं। इस बीच, अन्य प्रभावित हवाई अड्डों में डेनवर इंटरनेशनल और मिल्वौकी मिशेल इंटरनेशनल शामिल हैं।

10. INDIA गठबंधन का संयोजन बनने से नीतीश ने किया इंकार, कहा-लालू को बना दीजिए संयोजक !

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर INDIA अलायंस की बैठक हुई, लेकिन इसमें कोई बड़ा फैसला अब तक सामने नहीं आया है. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार को इस बैठक में इंडिया गठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने स्वयं ही इनकार कर दिया. यहां तक कि उन्‍होंने लालू यादव के नाम की पैरवी कर दी.नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं. उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए. जानकारी मिल रही है कि INDIA गठबंधन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार को दिया गया लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया। अब ममता बनर्जी से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा। बता दें कि इंडी गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियां शामिल हुई हैं।

Share:

Next Post

पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय आईडीसीए के नए अध्यक्ष होंगे

Sat Jan 13 , 2024
इंदौर : प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट की राजनीति से  दूरी बना ली है। 16 साल से वे इंदौर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, लेकिन शनिवार को हुई एसोसिएशन की बैठक में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन लिए गए। मंत्रीपुत्र आकाश इंदौर की तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र से […]