बड़ी खबर

19 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. US: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- एक दिन में खत्म करवा सकता हूं रूस-यूक्रेन युद्ध

अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former President Donald Trump ) ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को एक दिन में खत्म करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) सहित अन्य नेताओं के पास इतनी शक्ति नहीं है कि वे इस मामले को निपटा सकें। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं। अगर मैं सत्ता में वापस आता हूं तो मैंने दोनों नेताओं के बीच एक समझौता करवाउंगा और इतने समय से चले आ रहे संघर्ष को एक दिन में खत्म कर दूंगा। पुतिन-जेलेस्की स्मार्ट हैं। फ्रांस के मैक्रों भी काफी ज्यादा स्मार्ट हैं। मैं पुतिन सहित लोगों की सूची देख सकता हूं कि यह लोग कितने तेज हैं। कितने सख्त हैं। कितने शातिर हैं। लेकिन हमारे पास एक ऐसा नेता है, जिसे पता ही नहीं कि हो क्या रहा है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे खराब समय है।

 

2. ‘सीमा हैदर ISI की एजेंड या सचिन की मोहब्‍बत , ATS को मिले अहम सबुत

पाकिस्तान (pakisthan) से अपने चार बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत (Bharat) में एंट्री (entry) करने वाली सीमा (Seema) हैदर (haider) को लेकर जांच (investigative ) एजेंसियां (agencies) अलर्ट (alert) मोड(mode) पर हैं. यूपी एटीएस (ATS) सीमा से जुड़े कई सवालों को लेकर जवाब तलाशने (explore) की कोशिश कर रही है. एटीएस इस बात का पता लगा रही है कि सीमा सचमुच (Really) में सचिन का प्यार (love )है या शातिर एजेंट (rogue agent)? पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) पर यूपी ATS का शक बढ़ता जा रहा है. एटीएस सीमा हैदर से लगाताकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है. इसको लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ की गई. दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके में रहती थी. वहां से वो कराची से यूएई के शारजाह गई. वहां से नेपाल आई और फिर भारत में अवैध रूप से एंट्री कर गई.

 

3. सहारा में अटका पैसा मिलेगा वापस, रिफंड पोर्टल पर करें लॉगिन, ये है प्रोसेस

सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसे करीबन 10 करोड़ से अधिक निवेशकों (investors) को राहत मिली है। अब जल्द ही उनके पैसे वापस (money Refund) किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahara India Refund Portal) को लांच कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए अब वो लोग अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है। पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकेंगे। आइए जानते हैं डिटेल में क्या है प्रोसेस?

 


 

4. NDA और INDIA ने छोटे दलों को एकजुट कर दिखाई शक्ति, जानिए क्‍या होगा नफा-नुकसान

इंडिया (India) के बाद एनडीए (NDA) ने भी ज्यादा से ज्यादा छोटे दलों को एकजुट कर शक्ति प्रदर्शन किया है, लेकिन क्या दोनों राजनीतिक गठबंधनों में छोटे दलों को महज ताकत दिखाने के लिए जुटाया जा रहा है या फिर वास्तव में चुनाव में भी इनसे कोई फायदा है? यह प्रश्न इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि दोनों खेमों में साथ खड़े दिख रहे कई छोटे दल ऐसे हैं, जिनका विधानसभाओं (Assemblies) और लोकसभा (Lok Sabha) में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। पिछले दो लोकसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो भाजपा को शानदार बहुमत मिलने के बावजूद 10-12 फीसदी मत अत्यधिक छोटे दलों को हासिल हुए हैं, जिनकी आमतौर पर राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है। अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों में छोटे दलों का मत प्रतिशत कहीं ज्यादा है। महाराष्ट्र में यह पिछले चुनाव में 18 फीसदी तक दर्ज किया गया था, जो एनसीपी के 16 फीसदी के मत प्रतिशत की हिस्सेदारी से भी ज्यादा है। इसलिए इन छोटे दलों के पास एक बड़ा मत प्रतिशत मौजूद है।

 

5. धीरेंद्र शास्त्री फिर विवादों में घिरे, ‘सिंदूर-मंगलसूत्र’ वाले बयान पर महिला आयोग में शिकायत दर्ज

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने महिलाओं (Women’) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर महिला संगठनों ने आपत्ति जताई है. आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर (Nutan Thakur) ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women’s Commission) से शिकायत की है. धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान महिलाओं के सिंदूर और मंगलसूत्र का जिक्र करते हुए उनकी तुलना खाली प्लॉट से की है। समाजसेविका नूतन ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।

 

6. चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, 15 लोगों की करंट लगने से मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के चमोली (Chamoli of Uttarakhand) में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार को यहां 15 लोगों की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है। अलकनंदा नदी के पास करेंट की चपेट मे आने से कई लोगों की मौत हो गयी। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने जानकारी दी कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि हादसे में 21 लोग घायल हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा, “चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।” चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 


 

7. 6 महीने की बच्ची समेत पूरे परिवार की हत्या, शवों को घसीटकर झोपड़ी में लाए, फिर लगा दी आग

राजस्थान के जोधपुर जिले (Jodhpur district of Rajasthan) में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर उन्हें जला दिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे दंपती का गला रेता और उसके बाद झोपड़ी में सो रही उनकी पुत्रवधू और 6 महीने की पौत्री को उनके साथ जला दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना जोधपुर के ओसियां इलाके के चौराई गांव की है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय पुनाराम, उनकी पत्नी 55 वर्षीय भंवरी देवी दोनों घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। वहीं, उनकी 25 वर्षीय पुत्रवधू धापू और 6 महीने की पौत्री मनीषा झोपड़ी में सो रही थी। सुबह-सुबह किसी ने घर के बाहर सो रहे दंपती का गला काट दिया। इसके बाद झोपड़ी में सो रही पुत्रवधू और पौत्री की हत्या कर सभी को झोपड़ी में डालकर आग लगा दी। गांव में आसपास रह रहे लोगों ने जब झोपड़ी से धुआं निकलते देखा तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत मिट्टी और पानी डालकर आपको काबू में किया जब अंदर देखा तो चारों के शव जले हुए पाए गए।

 

8. पाकिस्तान की खूनी दीवार ने मचाया हाहाकार, 11 मजदूरों की ले ली जान

पाकिस्तान (Pakistan) में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब एक निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार के पास बैठे 11 मजदूरों की उसमें दबकर मौत हो गई। हादसे की वजह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मगर तब तक वह अल्लाह को प्यारे हो चुके थे। घटना राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में हुई। यहां एक निर्माणाधीन पुल के पास एक दीवार गिर गई। मामला बुधवार तड़के का बताया जा रहा है। इस घटना में मरने वाले सभी 11लोग मजदूर थे। पाकिस्तान की पुलिस और बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दीवार उस वक्त गिरी, जब मजदूर निर्माण स्थल पर सड़क किनारे लगाए गए अपने तंबू के अंदर बैठे थे। स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद अकरम और आपातकालीन सेवा बचाव 1122 ने कहा कि गोलरा के पास बारिश की वजह से एक इमारत ढह गई और इस घटना में मारे गये लोगों के शव बरामद कर लिये गये। पाकिस्तान में 25 जून से मानसूनी बारिश हो रही है, जिससे मौसम संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 112 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


 

9. थाने पहुंचा विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखने का मामला, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत

विपक्षी गठबंधन (opposition alliance) का नाम I.N.D.I.A. रखने का मामला अब थाने पहुंच गया है. इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन (Delhi’s Barakhamba Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई गई है. कहा गया है कि I.N.D.I.A. नाम रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल (use of name india) नहीं कर सकता. कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई हैं. शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक दलों ने देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. आगे सभी 26 विपक्षी दलों के नाम लिखे गए हैं जो बेंगलुरु में हुई मीटिंग में हिस्सा थीं. 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ ये शिकायत अवनीश मिश्रा (उम्र 26 साल) नाम के शख्स ने दी है, जो नई दिल्ली का रहने वाला है. कहा गया है कि चुनाव के लिए देश के नाम का इस्तेमाल गलत है.

 

10. भोपाल में 22 जुलाई को भाजपा की बड़ी बैठक, शामिल होंगे जेपी नड्डा

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों तेज चल रही है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पुरा जोर लगा रही है। केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे हो रहे है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) फिर भोपाल आ रहे है। भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (BJP’s election in-charge Bhupendra Yadav) और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक टलने के बाद अब 22 जुलाई को होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। नड्डा भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे। यह समिति चुनाव रणनीति बनाने में जुटी हुई है। वहीं, भाजपा ने अपने अन्य समितियों के नाम भी फाइनल कर लिए है। बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

Share:

Next Post

पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर निलंबित, विभाग के मंत्री पर रिश्वत मांगने के आरोप में हुई कार्यवाही

Wed Jul 19 , 2023
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इनके ऊपर विभाग के भृत्य से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने और विभाग के मंत्री द्वारा उससे रिश्वत की मांग किए जाने के आरोप है। इस दौरान एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसकी जांच […]