बड़ी खबर

12 जून की 10 बड़ी खबरें

1. बंद होगा टिकटॉक का यह प्रतिद्वंदी एप, 10 करोड़ से अधिक लोग करते हैं इस्तेमाल

सोशल मीडिया एप Tiki (Social media app Tiki) बंद हो रहा है। जब टिकटॉक बैन हुआ था, उसके बाद यह एप काफी पॉपुलर हुआ था। कंपनी काफी समय से मुश्किल दौर से गुजर रही है और इस कारण कंपनी ने एप को बंद करने का फैसला लिया है। 27 जून की रात 11:59 बजे इस ऐप का संचालन बंद हो जाएगा और उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा प्ले स्टोर पर भी यह एप उपलब्ध नहीं रहेगा। Tiki ने अपने उपयोगकर्ताओं को एक संदेश में कहा कि जो भी वीडियो उनको अच्छे लगते हैं, वह उसे डाउनलोड कर ले, क्योंकि ऐप के बंद होने के बाद कंपनी अपने कस्टमर्स की किसी भी प्रकार की सहायता नहीं कर पाएगी। Google Play Store पर Tiki के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। इसे भारत में प्ले स्टोर पर शीर्ष 30 कमाई करने वाले ऐप्स में भी जगह मिल चुकी है।

 

2. अमेरिका में लिस्टेड कंपनियों की संख्या 50% घटकर 3,700 रह गई, इस कारण स्टॉक मार्केट से बाहर हुईं कंपनियां

अमेरिका (America) में एक अजीब बदलाव देखने को मिला है। शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड कंपनियां लगातार कम हो रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एक्सचेंजों पर कारोबार करने वाली सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या 1996 में अपने चरम पर थी। उस समय करीब 8,000 कंपनियां लिस्टेड थी। सेंटर फॉर रिसर्च इन सिक्योरिटी प्राइसेज के आंकड़ों के मुताबिक, आज यह संख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटकर सिर्फ 3,700 रह गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में 30 साल पहले की तुलना में आधी कंपनियां रह गई हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि हुआ यह है कि कंपनियों का तेजी से निजीकरण हो रह रहा है और ऐसी कंपनियां जनता की नजर से बाहर हैं। सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों का विनियामक द्वारा निरीक्षण किया जाता है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित करने और निवेशकों का विश्वास बनाए रखने में मदद मिलती है।

 

3. प्रियंका गांधी ने जनता से किए पांच वादे; मोदी, शिवराज-सिंधिया पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) से आज चुनावी शंखनाद कर रही हैं। उन्होंने ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का पूजन करने के बाद शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापम घोटाला, राशन घोटाला, शिक्षक घोटाला, पुलिसभर्ती घोटाला, खंडन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली विभाग घोटाला, ईं टेंडर का घोटाला, टीवी सेट का घोटाला कितने सारे घोटाले हैं, जो मोदी जी ने गालियों वाली जो लिस्ट निकाली उससे लंबी घोटालों की लिस्ट है। इन्होंने महाकाल कॉरिडोर को नहीं छोड़ा, नर्मदा मैया को नहीं छोड़ा। महाकाल मंदिर की मूर्तियों में भी पैसे खाए हैं। कहां जाकर रुकेंगे ये लोग। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि इन्हें संस्कारों की याद कब दिलाएंगे आप? 220 महीनों के कार्यकाल में 225 घोटाले किए हैं।

 


 

4. गुजरात और मुंबई में हाई अलर्ट, कई इलाकों में धारा 144, समुद्र में उठ रही ऊंची लहर

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय (cyclonic storm Biporjoy) के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर सौराष्ट्र-कच्छ तटीय इलाकों में पहुंचने की आशंका के मद्देनजर गुजरात के दक्षिण तथा उत्तरी तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही प्राधिकारी समुद्र तटीय जिलों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. तटीय देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि ‘अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान’ के उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और सौराष्ट्र, कच्छ तथा मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों को 15 जून को दोपहर तक पार करने की संभावना है. तब तक यह ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बन जाएगा और इस दौरान 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है.

 

5. MSP विवादः किसानों से बातचीत के लिए नहीं आई हरियाणा सरकार, नेशनल हाईवे किया जाम

हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra of Haryana) में चंद रोज पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीद को लेकर बवाल हुआ था. इस दौरान किसानों ने हाईवे जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी थी. अब इसी मुद्दे पर सोमवार को कुरुक्षेत्र में एक बार फिर से किसानों की महापंचायत हुई है. किसानों ने सरकार को सोमवार दो बजे का अल्टीमेटम दिया था कि सरकार आकर बातचीत करे. लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत के लिए नहीं पहुंचा और ऐसे में अब किसानों ने पिपली में दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे जाम कर दिया है. पिपली में यह महा पंचायत हुई है. ऐसे में अब दोबारा हालात तनावपूर्ण होने के आसार बन गए हैं. महापंचायत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी से कम फसल की खरीद ना हो और केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए. एमएसपी गारंटी कानून देश में बनना चाहिए. राकेश टिकैत ने काह कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़े आंदोलन होंगे. आज के समय में किसान-दुकानदार हर वर्ग दुखी है.

 

6. कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित, सरकार ने डेटा लीक पर दी सफाई

केंद्र सरकार (Central government) ने कोविन पोर्टल डेटा लीक (covin portal data leak) को लेकर सफाई दी है. सरकार का कहना है कि कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है, और डेटा की सिक्योरिटी के लिए कई तरह का इंतजाम किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में डेटा लीक के दावों पर सरकार ने कहा कि ऐसा शरारत के तौर पर किया गया है. सरकार के मुताबिक, बिना किसी ठोस सबूत के कोविड वैक्सीन के बेनिफिशयरी का डेटा लीक होने के दावे किए गए. केंद्र ने कहा कि ट्विटर पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि एक टेलीग्राम बॉट से कोविन का डेटा लीक किया गया है. ऐसा क्लेम किया गया कि वैक्सीन ले चुके नागरिकों की पर्सनल डिटेल इस टेलीग्राम बॉट पर रहीं. इनमें नागरिकों का नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी पर्सनल डिटेल्स लीक होने का दावा किया गया था.

 


 

7. महंगाई के मोर्चे पर सरकार और आम लोगों को बड़ी राहत, 25 महीने के निचले स्तर पर आया इंफ्लेशन

रिटेल इंफ्लेशन (retail inflation) को लेकर सबसे बड़ी खबर आ रही है. महंगाई के मोर्चे पर लगातार तीसरे महीने में सरकार और आम लोगों को राहत की खबर मिली है. आंकड़ों के अनुसार रिटेल इंफ्लेशल मई के महीने में 4.25 फीसदी पर आ गया है. जो कि अप्रैल 2021 के बाद सबसे कम देखने को मिला है. अप्रैल के महीने में यही आंकड़ा 4.70 फीसदी था और मार्च के महीने में 5.7 फीसदी पर आ गया था. इसका मतलब साफ है कि महंगाई में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली है और फरवरी के बाद से 205 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों मानें तो आने वाले दिनों में महंगाई के आंकड़ें मानसून पर डिपेंड करेंगे. इस बार अलनीनो का भी एग्री सेक्टर पर देखने को मिल सकता है.

 

8. कौन होगा MP में कांग्रेस का CM उम्मीदवार? प्रियंका गांधी ने बता दिया

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस की तरफ से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा? (Chief Minister’s face from Congress) क्या कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव? इन सभी सवालों के बीच, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के इशारे ने साफ किया कौन होगा एमपी का CM उम्मीदवार? कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। सोमवार को इसके लिए प्रियंका गांधी प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर पहुंची। कांग्रेस महासचिव ने एमपी में भी हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की तरह पांच चुनावी गारंटी की घोषणा की। सभा के मंच से प्रियंका गांधी के इशारों और मुस्कुराहट ने यह भी साफ कर दिया कि राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कमलनाथ ही होंगे। पार्टी उनके चेहरे के सहारे ही चुनावी मैदान में उतरेगी।

 


 

9. भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग, कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal the capital of Madhya Pradesh) में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में भीषण आग लगी है। धीरे-धीरे आग अपना रौद्र रूप ले लिया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची।

 

10. टीम इंडिया की वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल जारी, 12 जुलाई को होगा पहला मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (world test championship final) में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का खिताब जीतने का सपना टूट गया. लगातार दो बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने वाली टीम इंडिया अब फिर एक और कोशिश करने उतरेगी और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे से होगी. नई टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की अपनी पहली सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी. बीसीसीआई ने इसका ऐलान (BCCI announced) किया है. चार साल पहले जब पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी, उस वक्त भी टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से ही की थी. इस बार भी भारत का सफर यहीं से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. टी20 सीरीज के दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में भी खेले जाएंगे.

Share:

Next Post

चंदेरी दुर्ग और पराक्रम की कहानियां

Tue Jun 13 , 2023
– लोकेन्द्र सिंह मध्य प्रदेश के जिला अशोकनगर में बेतवा (बेत्रवती) एवं (उर्वसी) नदियों के मध्य विंध्याचल की सुरम्य वादियों से घिरा ऐतिहासिक नगर चंदेरी और उसका दुर्ग (किला) हमारी धरोहर है। यह नगर महाभारत काल से लेकर बुंदेलों तक की विरासत को संभालकर रखे हुए है। यहां समृद्धि, सांस्कृतिक-धार्मिक विरासत, त्याग, प्रेम और शौर्य, […]