जिले की खबरें

रीवा जिले के 28730 किसानों को फसल बीमा तथा 15877 को मिलेगा ब्याज माफी का लाभ

  • जिले के किसानों को कल मिलेगी फसल बीमा की 15.88 करोड़ की राशि
रीवा, शिवम तिवारी। शासन द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना लागू की गई है। इसी तरह फसल बीमा का लाभ लेने वाले किसानों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 13 जून को दोपहर 12 बजे से जिला कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित समारोह में किसानों को ब्याज माफी तथा फसल बीमा से लाभान्वित किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र होंगे। समारोह में जिले के 28730 किसानों को वर्ष 2021-22 के लिए 15 करोड़ 88 लाख 16 हजार 770 रुपए की फसल बीमा की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री फसल ऋण ब्याज माफी योजना से 15877 किसानों के 22 करोड़ 36 लाख रुपए के फसल ऋण की ब्याज राशि माफ हो रही है। इतनी ही राशि सहकारी बैंक और सहकारी समितियों को प्राप्त होने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

इस संबंध में कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से किसानों को ब्याज माफी तथा फसल बीमा की राशि प्रदान करेंगे। जिला स्तर के साथ-साथ सभी 148 सहकारी समितियों में भी इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
Share:

Next Post

12 जून की 10 बड़ी खबरें

Mon Jun 12 , 2023
1. बंद होगा टिकटॉक का यह प्रतिद्वंदी एप, 10 करोड़ से अधिक लोग करते हैं इस्तेमाल सोशल मीडिया एप Tiki (Social media app Tiki) बंद हो रहा है। जब टिकटॉक बैन हुआ था, उसके बाद यह एप काफी पॉपुलर हुआ था। कंपनी काफी समय से मुश्किल दौर से गुजर रही है और इस कारण कंपनी […]