• img-fluid

    14 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 14, 2023

    1. Earthquake: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

    जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। मिली जानकारी के मुताबित देर रात 2 बजकर 20 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.3 मापी (earthquake magnitude of 4.3) गई है। जम्मू-कश्मीर के कटरा से 81 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा इलाके में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है।

     

    2. Nigeria: शादी से लौट रहे लोगों से भरी नाव नाइजर नदी में पलटी, 100 की मौत

    अफ्रीकी देश नाइजीरिया (African country Nigeria) में एक भीषण हादसा (Terrible accident) सामने आया है, जिसमें 100 लोगों की मौत (100 people die) हो गई है। यहां शादी से लौट रहे लोगों (people returning from marriage) से भरी नाव नाइजर नदी में पलट (boat capsized river) गई. हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 100 लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाकर खोजबीन की जा रही है। सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब किसी के बचने की उम्मीद कम है, लेकिन फिर भी सर्च ऑपरेशन चलाकर लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग उत्तरी नाइजीरिया (Nigeria) के नाइजर राज्य के एगबोटी गांव में हुए शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। नाइजीरियाई पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि लोग नाइजर नदी में नाव के सहारे शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. नाव में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी तादाद में सवार थे।

     

    3. मनी लॉन्ड्रिंग केस: छापा पड़ा तो रो पड़े तमिलनाडु के बिजली मंत्री, ईडी ने हिरासत में लिया

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji) और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी (ED raids) की। चेन्नई में सेंथिल के आवास पर देर रात तक चली तलाशी के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल लाया गया। इस दौरान मंत्री सेंथिल को गाड़ी में रोते हुए देखा गया। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर ओमांदुरार सरकारी अस्पताल क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन और राज्य के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन देर रात बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से मिलने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उधयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। हम इस मामले में कानूनी मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से डरने वाले नहीं हैं। वहीं, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि सेंथिल बालाजी को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया गया। ईडी के अधिकारी उनसे 24 घंटे लगातार पूछताछ करते रहे। यह पूरी तरह मानवाधिकार के खिलाफ है। ईडी को इसका जवाब देना चाहिए।

     


     

    4, US: गुप्त दस्तावेज मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अरेस्ट, हो सकती है सजा

    अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president donald trump) गोपनीय दस्तावेजों (secret documents) को अवैध रूप से रखने के लिए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने के लिए मंगलवार को मियामी की संघीय अदालत (miami federal court) पहुंचे। ट्रंप आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत के समक्ष पेश होंगे और आरोपों का सामना करेंगे। उनपर मियामी स्थित अपने आवास “मार-ए-लागो एस्टेट” में अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज जमा करने का आरोप है। ट्रंप का काफिला मंगलवार दोपहर को अदालत में मजिस्ट्रेट जज के सामने पेश होने से कुछ समय पहले अदालत परिसर पहुंचा। ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। ट्रंप के अदालत पहुंचने पर उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जबकि उनके विरोधी प्रदर्शन करते नजर आए।

     

    5. पश्चिमी यूपी में हारी सीटों पर भाजपा का फोकस, अमित शाह 29 को बिजनौर में करेंगे जनसभा

    यूपी (UP) की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा (BJP) की निगाहें 2019 में हारी हुई सीटों पर जमीं हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के दौरे भी इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर लगाए गए हैं। शाह आगामी 29 जून को बिजनौर से पश्चिमी यूपी की आधा दर्जन हारी हुई सीटों को साधेंगे। मुरादाबाद मंडल की इन सीटों में बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और नगीना (सुरक्षित) सीट शामिल है। यूं तो भाजपा गठबंधन ने 2019 में यूपी की 80 में से 64 सीटें जीती थीं। उपचुनावों में रामपुर और आजमगढ़ की जीत के साथ यह संख्या 66 हो गई। मगर अभी भी भाजपा के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद मंडल की यह आधा दर्जन सीटें ही हैं। रामपुर भले ही पार्टी ने उपचुनाव में जीत ली हो लेकिन भाजपा के आंतरिक सर्वे में इसे अभी भी रेड जोन में ही रखा गया है।

     

    6. पहली बार एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का होगा उद्घाटन, यहां जानें रूट और संचालन की डेट

    रेलवे (Indian Railways) ने पहली बार देश में एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) का उद्घाटन करने का फैसला किया है. इन पांचों वंदे भारत ट्रेन के रूट तय हो गए हैं और उद्घाटन की तिथि भी फाइनल हो गई है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार 26 मई को पांचों वंदे भारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इनमें एक जगह प्रधानमंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे जबकि चार अन्य जगह वर्चुअल झंडी दिखाएंगे. इन पांचों वंदे भारत भोपाल- इंदौर भोपाल- जबलपुर, पटना -रांची, बेंगलुरु-हुबली और गोवा मुंबई के बीच चलेंगी. मौजूदा समय देश के विभिन्‍न राज्‍यों और यूटी में 18 वंदेभारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. जिन तीन राज्‍यों में वंदेभारत का संचालन नहीं हो रहा है, उनमें गोवा, झारखंड और बिहार शामिल हैं. पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में असम को छोड़कर बचे हुए सभी राज्‍यों में अभी ट्रैक का इलेक्‍ट्रीफिकेशन नहीं हुआ है और गुवाहाटी, असम में वंदेभारत का संचालन शुरू हो चुका है.

     


     

    7. NIA को मिली बड़ी कामयाबी, युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाला PFI आतंकी गिरफ्तार

    एनआईए ने कर्नाटक में फर्जी पहचान (fake identity in karnataka) के तहत रहने वाले प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के एक कथित आतंकी को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी का दावा है कि आरोपी युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिया करता था. एनआईए के मुताबिक पीएफआई भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के अंतिम उद्देश्य के साथ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और चलाने के लिए युवाओं को भर्ती करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए हथियार प्रशिक्षण प्रदान करता है. नांदयाल निवासी 33 वर्षीय आरोपी नौसाम मोहम्मद यूनुस उर्फ यूनुस को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. वो अपने बड़े भाई के इन्वर्टर के व्यवसाय में कार्यरत था. सितंबर 2022 में जब उसके घर की तलाशी ली गई तो वह अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ फरार पाया गया. एनआईए की जांच से पता चला है कि उसने अपने पूरे परिवार को आंध्र प्रदेश से स्थानांतरित कर दिया था. वो कर्नाटक के बेल्लारी जिले के काउल बाजार इलाके में छिपा हुआ था, जहां उसने एक नई पहचान – बशीर के रूप में दी गई. उसने प्लंबर के रूप में एक नया पेशा ग्रहण किया था. यूनुस एक मास्टर हथियार प्रशिक्षक था और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र में पीएफआई द्वारा भर्ती किए गए युवाओं को हथियार प्रशिक्षण प्रदान कर रहा था. वह निजामाबाद पीएफआई मामले में इन दोनों राज्यों के पीई प्रशिक्षण राज्य समन्वयक भी थे.

     

    8. मध्यप्रदेश में ट्रांसफर पर से रोक हटी, 15 से 30 जून तक हो सकेंगे तबादले

    मध्यप्रदेश में बीते दो साल से ट्रांसफर पर लगी रोक बुधवार को हट गई है. 15 जून से 30 जून के बीच सरकारी कर्मियों के ट्रांसफर हो सकेंगे. राज्य शासन ने नई स्थानांतरण नीति 2023 के आदेश जारी कर दिए हैं. यानी, स्थानांतरण को लेकर जो कर्मचारी इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो गया है. विधानसभा चुनाव के पहले सरकारी कर्मचारियों की मांग की वजह से शिवराज सरकार पर नई ट्रांसफर पॉलिसी लाने का दवाब था. सरकार ट्रांसफरों में होने वाली धांधलियों और आरोपों से बचना चाह रही थी. इसलिए, अब तक मुख्यमंत्री स्तर पर जरूरी ट्रांसफर किए जा रहे थे.

     


     

    9. तूफान की चेतावनी के बीच गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके

    तूफान की चेतावनी (storm warning) के बीच कच्छ में भूकंप (Kutch earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. गुजरात के कच्छ (Kutch of Gujarat) में बुधवार शाम 5:05 बजे यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिंदु बचाव से 5 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रहा. इससे पहले शाम 4:15 बजे करीब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के झटके की तीव्रता 3.4 रही थी. बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार दोपहर में भी देश की राजधानी दिल्ली में भूंकप के तेज झटके आए थे. भारत, पाकिस्तान और चीन में मंगलवार को यह झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का असर भारत के दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में रहा था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी. मंगलवार को ये भूकंप 1 बजकर 33 मिनट पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर थी. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी.

     

    10. राहुल गांधी, सिद्धारमैया और शिवकुमार को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए पूरा मामला

    बेंगलुरु कोर्ट (Bangalore Court) ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah), डिफ्टी सीएम डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivakumar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन भेजा है. कोर्ट ने तीनों नेताओं के खिलाफ ये समन विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान भाजपा के खिलाफ झूठे विज्ञापन और बदनाम करने वाले प्रचार प्रसार को लेकर भेजा है. बीजेपी के स्टेस सेक्रेटरी एस केशवप्रसाद ने 9 मई को इन तीनों नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में दावा किया गया था कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में 40 फीसदी का कमीशन लिया और राज्य से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूट लिए. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस विज्ञापन ने बीजेपी की छवि को धूमिल किया है. वहीं, स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में 27 जुलाई को अगली सुनवाई करेगी. बीजेपी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

    Share:

    शिवराज सरकार, खेती-किसानी से प्यार

    Thu Jun 15 , 2023
    – लोकेन्द्र सिंह खेती-किसानी और उससे जुड़े व्यवसाय मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था एवं विकास की धुरी हैं। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी सरकार बखूबी समझती है। मुख्यमंत्री चौहान के हाथ में जब से प्रदेश की कमान है, तब से उन्होंने लगातार किसानों की बेहतरी के लिए प्रयास किए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved