बड़ी खबर

29 जून की 10 बड़ी खबरें

1. सुशांत मामले में CBI को मिले अहम सबूत? देवेंद्र फडणवीस का चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) के निधन को तीन साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में जांच चल रही है। अभिनेता 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट (mumbai flats) पर मृत अवस्था में मिले थे। सुशांत के निधन के बाद लगातार उनके फैंस अभिनेता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वह अक्सर इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाते रहते हैं। अभिनेता की मौत से पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब तीन साल बाद दोनों की मौत पर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत के मामले पर बात की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में प्रमुखता से सबूत जुटाए जा रहे हैं। जैसे ही सारे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे हम इस मामले को फिर से आगे बढ़ाएंगे।

 

2. PM मोदी 5 घंटे तक अमित शाह संग किस मसले पर करते रहे मंथन, सामने आई बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ एक अहम बैठक की है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. इसके साथ ही समान नागरिक संहिता (UCC) मुद्दे पर भी चर्चा की गई. सूत्रों की मानें, तो बैठक में यह तय हुआ है कि अलग-अलग धर्मों के प्रमुख लोगों से बीजेपी के आला नेता यूसीसी के मुद्दे पर बात करेंगे और सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. इतना ही नहीं, लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बिल लाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है. बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा लाये जा रहे यूसीसी बिल पर भी चर्चा हुई है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी मंथन किया गया है. बैठक में भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल थे. यूसीसी को लेकर देश में पिछले कुछ दिनों से हलचल काफी तेज हो गई है.

 

3. राहुल गांधी मणिपुर का दौरा करने पहुंचे, इंफाल एयरपोर्ट के आगे पुलिस ने रोका काफिला

हिंसाग्रस्त मणिपुर (violence-hit Manipur) का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को स्थानीय पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है. राहुल गांधी को इंफाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा कारणों से रोका गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार, 29 जून को इंफाल पहुंचे हैं. एएनआई के अनुसार, राहुल गांधी दो दिनों तक हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा करेंगे और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों में भी जाएंगे. इसके साथ ही उनका इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी मिलने का कार्यक्रम है.

 


 

4. 2024 के लिए BJP का मेगा प्लान, 3 सेक्टर्स में बांटा काम, JP नड्डा को कमान

अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) और अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार सक्रिय हो गई है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए लगातार योजना बना रही है. अब आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और माइक्रो मैनेजमेंट के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं की बैठक की बड़ी योजना तैयार की गई है. बीजेपी ने पहली बार पार्टी के कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर को तीन अलग-अलग सेक्टर्स में बांट दिया है, और तीनों सेक्टर्स की अलग-अलग बैठक बुलाई है. बीजेपी ने इसे उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र में बांट दिया है. ये बैठक अगले महीने बुलाई गई है और इस बैठक की अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले महीने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ हर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. बीजेपी की यह अहम बैठक 6,7 और 8 जुलाई को होगी. पूर्वी क्षेत्र के नेताओं के साथ यह बैठक 6 जुलाई को होगी, जबकि 7 जुलाई को उत्तरी क्षेत्र की और 8 जुलाई को दक्षिणी क्षेत्र के नेताओं की बैठक होगी.

 

5. केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, आतिशी को वित्त और रेवेन्यू विभाग का भी जिम्मा

राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal in Delhi) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट में बदलाव किया है और आतिशी को वित्त मंत्रालय का जिम्मा दिया है. आतिशी पहले से ही शिक्षा मंत्री हैं, अब उन्हें वित्त और रेवेन्यू विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है. अरविंद केजरीवाल के इस फैसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मुहर लगा दी है. दिल्ली की कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी की केजरीवाल सरकार में ताकत काफी बढ़ गई है. मंत्रिमंडल में इससे पहले वित्त और रेवेन्यू विभाग का जिम्मा पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास था. लेकिन वह शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं, उनके बाद कुछ वक्त के लिए यह जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी गई थी. हालांकि, अब फिर से बदलाव करते हुए आतिशी को वित्त मंत्रालय दिया गया है.

 

6. शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक, शरद पवार का ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी को घेरने के विपक्ष रणनीति (opposition strategy) बनाने में जुटा है। बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली मीटिंग के बाद ऐलान किया गया थ कि अगली मीटिंग शिमला में होगी लेकिन अब जानकारी दी गई है कि यह बैठक बेंगलुरु में होगी। एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को जानकारी दी कि विपक्षी दलों की मीटिंग 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।

 


 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार (29 जून) को लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता की हो रही कोशिशों पर हमला करते हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने की अपील की. बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस अजीब प्रकार की पार्टी है. राजनीति में किसी नेता को पहली बार लॉन्च किया जाता है, हम ऐसी पार्टी है जहां के नेता को जनता लॉन्च करती है, लेकिन कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च कर रही है. पटना में कांग्रेस ने राहुल गांधी को लॉन्च करने का विफल प्रयास किया.” उन्होंने इस दौरान जनता से सवाल किया कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से किसे पीएम चुनना चाहते हैं, इस पर जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा नरेंद्र मोदी. शाह ने सवाल करते हुए कहा, ”सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि उन्होंने क्या किया है? जो नेता हर बार घर बदले, क्या उन पर विश्वास कर सकते हैं? उनको भी मालूम है. इस कारण कांग्रेस के घर पर जाकर पीएम बनने के लिए बैठे हैं, लेकिन उन्हें (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री नहीं बनना, वो पूर्व सीएम लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं.”

 

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (money laundering cases) में तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री (Tamil Nadu Electricity and Excise Minister) वी सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने कैबिनेट से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त (sacked from cabinet with immediate effect) कर दिया है. सेंथिल फिलहाल जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 14 जून को बालाजी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था. तमिलनाडु राजभवन ने बयान जारी कर कहा कि सेंथिल बालाजी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं. इन परिस्थितियों में राज्यपाल आरएन रवि ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. सेंथिल बालाजी पर नौकरी के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह मंत्री के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं और कानूनी प्रक्रियाओं में अड़चन पैदा कर रहे हैं.

 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) चोटिल हो गए हैं. उनके पैर में चोट आई है. इसके इलाज के लिए वह जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (Sawai Mansingh Hospital) पहुंचे थे. हॉस्पिटल से इलाज के बाद निकलते हुए गहलोत का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. गहलोत को ये चोट सीएम आवास में टहलने के दौरान लगी थी. इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही थी, जिसे अधिकारियों ने अब नकार दिया. अशोक गहलोत से पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चोटिल हो गई थीं. 27 जून को उनके चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी. इस लैंडिंग में ममता बनर्जी को चोट लगी थी. उनके घुटने और कमर के पीछे वाले हिस्से में चोट लगी थी. इसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल से निकलते वक्त ममता भी व्हील चेयर पर दिखी थीं.

 

इंदौर और महू (Indore and Mhow) से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra of Uttarakhand) पर गए 30 यात्री चमोली जिले में फंस गए हैं। महू के हर्षद कजरे (Harshad Kajre of Mhow) ने बताया कि सुबह आठ बजे से 10 हजार लोग फंसे हुए हैं। सभी केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में पहाड़ गिरने की वजह से रुकना पड़ा। शुरुआत में लग रहा था कि रास्ता खुल जाएगा लेकिन पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरते गए। रात में बातचीत के दौरान हर्षद ने कहा कि अब डर लगने लगा है। हम लोग जंगल में हैं और पीने का पानी तक नहीं है। आसपास के होटल में रहने के लिए जगह नहीं है। सुरक्षा के नाम पर कोई भी नहीं है। दो जेसीबी लगी हैं लेकिन बहुत समय लगेगा। हर्षद ने बताया कि वे लोग रातभर जंगल में बीच सड़क पर ही रहेंगे। प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रास्ता खुल जाए। खाने पीने का सामान भी खत्म हो रहा है और रात होने की वजह से सभी लोगों को डर भी लग रहा है। भक्तों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी हैं। रात में पानी गिरना शुरू हो गया जिससे और भी आफत बढ़ गई। लोग छुपने के लिए आसरा तलाश रहे हैं। पीछे भी नहीं जा पा रहे हैं। यात्रियों के मुताबिक यहां पर कर्मचारी धीरे-धीरे पहाड़ को रोड से हटा रहे हैं लेकिन मौसम अधिक खराब हो रहा है।

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया दमोह पुलिस का बहिष्कार, आज से सेवाएं लेने से किया इनकार

Thu Jun 29 , 2023
दमोह: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) ने दमोह पुलिस का बहिष्कार (Damoh police boycott) किया है. पुलिस की सेवाएं आज से लेने से इनकार कर दिया है. निजी सुरक्षा गार्ड (Security guard) के अलावा पुलिस की सुरक्षा नहीं लेंगे. बीजेपी पार्षद यशपाल ठाकुर के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर होने से नाराज हैं. […]