इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर-महू के 30 यात्री उत्तराखंड में फंसे, गिर रहे पहाड़

इंदौर। इंदौर और महू (Indore and Mhow) से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra of Uttarakhand) पर गए 30 यात्री चमोली जिले में फंस गए हैं। महू के हर्षद कजरे (Harshad Kajre of Mhow) ने बताया कि सुबह आठ बजे से 10 हजार लोग फंसे हुए हैं। सभी केदारनाथ के दर्शन के बाद बद्रीनाथ की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में पहाड़ गिरने की वजह से रुकना पड़ा। शुरुआत में लग रहा था कि रास्ता खुल जाएगा लेकिन पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरते गए। रात में बातचीत के दौरान हर्षद ने कहा कि अब डर लगने लगा है। हम लोग जंगल में हैं और पीने का पानी तक नहीं है। आसपास के होटल में रहने के लिए जगह नहीं है। सुरक्षा के नाम पर कोई भी नहीं है। दो जेसीबी लगी हैं लेकिन बहुत समय लगेगा।

हर्षद ने बताया कि वे लोग रातभर जंगल में बीच सड़क पर ही रहेंगे। प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रास्ता खुल जाए। खाने पीने का सामान भी खत्म हो रहा है और रात होने की वजह से सभी लोगों को डर भी लग रहा है। भक्तों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी हैं। रात में पानी गिरना शुरू हो गया जिससे और भी आफत बढ़ गई। लोग छुपने के लिए आसरा तलाश रहे हैं। पीछे भी नहीं जा पा रहे हैं। यात्रियों के मुताबिक यहां पर कर्मचारी धीरे-धीरे पहाड़ को रोड से हटा रहे हैं लेकिन मौसम अधिक खराब हो रहा है।


आसपास जो लोग खाना बना रहे हैं वे ढाई सौ रुपए में एक पराठा दे रहे हैं और जो होटल हैं वे दो हजार रुपए में कुछ घंटों के लिए एक कमरा दे रहे हैं। रात होते ही लोगों की परेशानी बढ़ गई और उन्होंने आसपास के होटल वालों से जगह देने के लिए निवेदन किया। इस बीच विवाद के हालात बने और सुरक्षाकर्मियों को बीच बचाव करना पड़ा।

Share:

Next Post

MP: चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की उठी मांग, हमले के विरोध में प्रदर्शन

Thu Jun 29 , 2023
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Azad Samaj Party National President) एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई किए जाने के चलते भीम आर्मी ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर […]