बड़ी खबर

8 जून की 10 बड़ी खबरें

1. राहुल गांधी की लोकसभा सीट रही वायनाड पर जल्‍द होगा उपचुनाव, आयोग ने दिए संकेत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सांसद के रूप में अयोग्य होने पर रिक्त हुई केरल (Kerala) की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) पर जल्द ही चुनाव (Election) कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने वायनाड के लिए उपचुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी साल 23 मार्च को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ बयान वाले आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था. कोझिकोड के जिला निर्वाचन अधिकारी के नाते उपजिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को 5 जून को भेजे गए एक पत्र में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और ‘वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) प्रणालियों के सत्यापन के बाद 7 जून को ‘मॉक’ मतदान कराया जाएगा जिसके बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

 

2. बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने बदला बयान, पिता बोले- बेटी ने गुस्से में की थी शिकायत

भारतीय कुश्ती महासंघ के मौजूदा प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Chief Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगाने वाली 17 वर्षीय पहलवान के पिता बुधवार को यू-टर्न लेते हुए अपने बयान से पलट गए हैं। नाबालिग पहलवान (underage wrestler) के पिता ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। भाजपा सांसद पर उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। अब नाबालिग पहलवान के पिता ने शिकायत वापस ले ली। अपने पहले के रुख से पलटते हुए, नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ से भेदभाव किए जाने पर गुस्से में ये शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बुधवार को कहा, “बृजभूषण ने मेरी बेटी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई, लेकिन मेरी बेटी के साथ भेदभाव किया गया।” उन्होंने आगे कहा, “मैं इस लड़ाई में अकेला था। कुछ पहलवानों को छोड़कर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मामला सामने आने के बाद से मेरा परिवार दहशत में जी रहा है। मैंने 5 जून को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में स्पष्ट कर दिया था कि महासंघ के अध्यक्ष ने किसी तरह का उत्पीड़न नहीं किया। लेकिन मैं भेदभाव की शिकायत से दूर नहीं जा रहा हूं।”

 

3. ‘महंगाई दरों में कमी के चलते रेपो रेट 6.50% पर बरकरार, विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत

मौद्रिक नीति समिति (monetary policy committee) की दो दिनों की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) की प्रेस कान्फ्रेंस शुरू हो गई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि इस बार एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया गया है। यह 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा। उन्होंने कहा कि एमपीसी के छह में पांच सदस्यों ने ब्याज दरों को नहीं बढ़ाने का समर्थन किया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई दर 4 प्रतिशत से अधिक बनी रहेगी। FY 24 में सीपीआई 5.2 से घटकर 5.1 प्रतिशत रह सकती है। वहीं FY 24 में 6.5% की विकास दर संभव है। इस दौरान तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत विकास दर का अनुमान है।

 


 

4. Maharashtra: कोल्हापुर में औरंगजेब के नाम पर हंगामा, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में औरंगजेब (Aurangzeb) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तारीफ वाली वीडियो का स्टेटस लगाने पर बवाल खड़ा हो गया है। पूरी घटना को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल (Boil in politics) है. सीएम (CM) से लेकर डिप्टी सीएम (Deputy CM) तक शांति की अपील के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं विपक्ष कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में बुधवार (7 जून) सुबह सैकड़ों लोग छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा हुए थे. ये पूरा विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खड़ा हुआ है. 5 जून को सोशल मीडिया पर औरंगजेब को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ. इसके विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोग बड़ी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे थे. थाने के बाहर हल्का बवाल हुआ जिसके बाद बुधवार को हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का ऐलान किया था।

 

5. Afghanistan: वैन खाई में गिरने से आठ बच्चों समेत 24 की मौत, धमाके में डिप्टी गवर्नर की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुधवार को एक वैन खाई (van falls into ravine ) में जा गिरी। इस हादसे में आठ बच्चों और 12 महिलाओं (including eight children and 12 women ) समेत 24 लोगों की मौत (24 people died) हो गई। सर-ए-पोल प्रांत के पुलिस प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने बताया कि चालक की लापरवाही से वैन सड़क से खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सड़कों की खराब स्थिति के कारण अफगानिस्तान में आए दिन हादसे होते हैं। इधर, बदख्शान प्रांत के तालिबान के कार्यवाहक डिप्टी गवर्नर मौलवी निसार अहमद अहमदी की प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में एक कार बम धमाके में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह की है। तालिबान के नेतृत्व वाले बदख्शान के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख मौजुद्दीन अहमदी के मुताबिक, फैजाबाद के महकमा प्लाजा में डिप्टी गवर्नर के काफिले को विस्फोटक लदे वाहन से निशाना बनाया गया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।

 

6. मदरसों में हो रही पढ़ाई की होगी जांच, CM शिवराज ने कहा- हर शैक्षणिक संस्थान पर रखें नजर

दमोह में गंगा जमुना स्कूल विवाद (ganga jamuna school dispute in damoh) के बाद सरकार अब अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने प्रदेश के मदरसों में भी दी जाने वाली शिक्षा की जांच करने को कहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि जहां गलत तरीके से शिक्षा दी जाएगी उन पर कार्रवाई होगी. इधर, दमोह हिजाब विवाद की शुरुआती जांच रिपोर्ट सरकार को मिल गई है. इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. गौरतलब है कि शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिन बच्चियों के स्कार्फ और हिजाब के फोटो वायरल हुए थे, उन पर आोरपियों ने बयान बदलने के लिए दबाव डाला. इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाए. जांच रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि जिन बच्चों को समझ नहीं है, उन्हें पढ़ाई के नाम पर बुलाकर गलत तरीके से शिक्षा दी जा रही है. इस तरह की हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 


 

7. समीर वानखेड़े को और मिली राहत, अब 23 जून तक नहीं होंगे गिरफ्तार, कोर्ट ने अंतरिम रोक की अवधि बढ़ाई

एनसीबी के पूर्व जोनल कमिश्नर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को कोर्ट से फिर राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान ड्रग केस से जुड़े उगाही और रिश्वत के एक मामले में एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेडे की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि को 23 जून तक के लिए बढ़ा दिया. बता दें कि समीर वानखेडे के खिलाफ यह मामला केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज किया है. सीबीआई ने जिस मामले में एक्शन लिया है, उसके मुताबिक समीर वानखेडे और चार अन्य आरोपियों ने अक्टूबर 2021 को क्रूज पोत में कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के एवज में अभिनेता से 25 करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे. न्यायमूर्ति ए एस गडकरी और न्यायमूर्ति एस जी दीगे की खंडपीठ ने कहा कि वह सीबीआई की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी को खारिज करने संबंधी वानखेडे की याचिका पर 23 जून को सुनवाई करेगी.

 

8. 10 रुपये सस्ता हुआ खाने का तेल, इस कंपनी ने घटाए रेट्स, यहां चेक करें नए रेट्स

इंटरनेशनल मार्केट (international market) में कुकिंग ऑयल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी वजह से सरकार भी कुकिंग ऑयल कंपनियों को लगातार इसका फायदा आम लोगों को देने की बात कह रही है. इसी फेहरिस्त में मदर डेयरी का नाम सामने आ गया है. मदर डेयरी ने अपने कुकिंग ऑयल ब्रांड धारा की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की है. यह कटौती 10 रुपये प्रति लीटर की है. इसका मतलब है कि एक महीने के अंदर ही धारा 20 से 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को महंगाई से काफी राहत मिलेगी.  कुकिंग ऑयल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी. दिल्ली एवं एनसीआर इलाके में मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लायर मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत कुकिंग ऑयल की भी बिक्री करती है.

 


 

9. सरकार की दखल के बाद कम होने लगे बढ़ते हवाई किराए, 14 से 61 फीसदी तक दिख रहा असर

देश में बढ़ते हवाई किराए (air fares) को लेकर सरकार सख्त हो गई है. जिससे एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि वह अब अपनी मर्जी के मुताबिक यात्रियों से किराया नहीं वसूल सकेंगी. सरकार की सख्ती के बाद पिछले 2 दिनों में दिल्ली से कई स्थानों के लिए अधिकतम हवाई किराए 14 से 61 फीसदीतक कम हो गए हैं. एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि एयरलाइंस कंपनियों को यात्रियों से उचित किराया लेना चाहिए. डीजीसीए और मेरा मंत्रालय इस पर रोजाना नजर रख रहा है. सरकार ने एयरलाइंस से विशेष रूटों पर टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कारण बताने और उचित हवाई किराए को सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही सभी एयरलाइनों से किराए में बढ़ोतरी को रोकने और उचिर हवाई किराए के लिए नया मैकेनिज्म तैयार करने को कहा है. जिससे यात्रियों को महंगे किराए से राहत दी जा सके.

 

10. सीहोर: जिंदगी की जंग हार गई बोरवेल में फंसी सृष्टि, 52 घंटे बाद रोबोटिक टीम ने बाहर निकाला

मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) के बड़ी मुंगावली (Mungavali) में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि (Srishti) को बचाने के लिए बचाव अभियान बीते मंगलवार से जारी था। गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे बच्ची को बाहर निकाला लिया गया है। उसे घटनास्थल से सीधे अस्पताल (straight to hospital) ले जाया गया। जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई। तीन दिन तक चले जद्दोजहद के बाद भी आखिरकार बोरवेल में फंसी सृष्टि (Srishti trapped in borewell) को नहीं बचाया जा सका। सीहोर के मुंगावली में मंगलवार को ढाई साल की सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। उसे आज (गुरुवार) रेस्क्यू किया गया, इसके बाद फौरन उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सृष्टि को तीसरे दिन रोबोट टीम ने रेस्क्यू किया था।

Share:

Next Post

कमिश्नर अनिल सुचारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की आपदा प्रबंधन की समीक्षा

Thu Jun 8 , 2023
बाढ़ में राहत तथा बचाव संबंधी समस्त तैयारियां 15 जून तक करने के दिये निर्देश। रीवा, विवेक तिवारी। कमिश्नर कार्यालय में गूगल मीट से रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बाणसागर परियोजना से जुड़े जिलों में बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों के […]