बड़ी खबर

23 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, टैक्स असेसमेंट मामले में याचिका खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा। अदालत ने आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के खिलाफ शुरू की गई टैक्स असेसमेंट (पुनर्मूल्यांकन) कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका खारिज (petition rejected) कर दी। जस्टिस यशवंत वर्मा और जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘हम याचिका खारिज कर रहे हैं।’ लगातार तीन वर्षों 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के लिए आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के विरुद्ध कर के आकलन की कार्यवाही की जा रही है। एचसी ने इसके खिलाफ पार्टी की ओर से दायर याचिका पर 20 मार्च को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादी हमला हुआ। आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में करीबन 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। गोलीबारी के बाद हॉल में धमाका भी हुआ, जिससे वहां आग लग गई। मॉस्को में हुए इस आतंकवादी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। भारत इस दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़ा है।” बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन से चार बंदूकधारियों ने कॉन्सर्ट के दौरान लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद कुछ लोग तहखाने की तरफ भागने लगे, जबकि अन्य लोग छत पर जाकर छिपने की कोशिश करने लगे। हमलावरों ने विस्फोटक का भी इस्तेमाल किया, जिससे हॉल में आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है।

3. Bhutan को अगले पांच साल में 10 हजार करोड़ की सहायता देगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के भूटान दौरे (Bhutan tour) पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत (India) अगले पांच वर्षों में भूटान को 10,000 करोड़ रुपये (provide support Rs ten thousand crore) की सहायता प्रदान करेगा। दोनों पक्षों ने सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा, व्यापार और अंतरिक्ष सहित कई क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ प्राप्त करने के बाद यहां सभा को संबोधित किया। इस दौरान यहां घोषणा की कि वह यह सम्मान पाने वाले सरकार के पहले विदेशी प्रमुख हैं। पीएम मोदी ने कहा, भारत और भूटान के रिश्ते जितने पुराने हैं, उतने ही आधुनिक और सामयिक भी हैं। दोनों देशों के बीच बी2बी और पी2पी दोनों प्रकार के संबंध हैं। उन्होंने कहा कि ‘बी2बी’ का मतलब है भारत से भूटान और ‘पी2पी’ का मतलब लोगों का लोगों से जुड़ना है।


4. महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, कोलकाता सहित कई ठिकानों पर रेड

तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के ठिकानों पर सीबीआई ने सुबह-सुबह छापेमारी की है. कैश फॉर क्वेरी से जुड़े मामले में सीबीआई ने हाल ही में केस दर्ज किया था, जिसके बाद आज ये छापे मारे गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को महुआ से जुड़े कोलकाता सहित कई अन्य लोकेशन में रेड की. कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित महुआ के पिता दीपेन्द्रलाल मोइत्रा के फ्लैट पर भी सीबीआई की टीम पहुंची. सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने शनिवार को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले में कोलकाता सहित कई स्थानों पर पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के परिसरों की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में मोइत्रा के आवास पर पहुंचीं, तलाशी कार्यवाही की जानकारी दी और ऑपरेशन शुरू किया.

5. हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी MLA बीजेपी में शामिल, 3 निर्दलीय विधायक भी जुड़े

कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन सभी विधायकों की ज्वाइनिंग करवाई. इन सभी 6 विधानसभा में 1 जून को चुनाव होना है. अयोग्य ठहराए गए तीन इंडिपेंडेंट एमएलए ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. इन 6 नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हिमाचल सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. अगर इन सब ही नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली तो बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर आ जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी नेता सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चेतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो और तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है. इन नेताओं को सदन में बजट सत्र के दौरान उपस्थित न रहने पर स्पीकर ने अयोग्य ठहरा दिया था. चुनाव आयोग ने उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. तीन निर्दलीय विधायक – आशीष शर्मा, होशियार सिंह और के.एल. ठाकुर ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनकी सीटों पर भी उपचुनाव होने की उम्मीद है.

6. रुपया गिरकर जमीन पर आया, जानें क्या चुनाव बाद महंगा होगा पेट्रोल-डीजल?

डॉलर के मुकाबले रुपया अब अपने ऑल-टाइम लो लेवल पर आ चुका है. अगर करेंसी बाजार में आप इस समय एक डॉलर लेने जाएंगे, तो आपको 83.61 रुपए का पेमेंट करना होगा. शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले जब 48 पैसे टूटकर बंद हुआ, तो यह अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया. रुपए में गिरावट के कई दूरगामी परिणाम होते हैं. इसका एक ही फायदा है कि इससे भारत के एक्सपोर्टर्स को अब पहले से बेहतर डील मिलेगी, लेकिन अगर आम आदमी की नजर से देखेंगे तो इससे कई नुकसान होने वाले हैं. यहां तक कि ये पेट्रोल-डीजल की कीमतों को भी बढ़ा सकता है. चलिए जानते हैं इनके बारे में और इस बारे में भी कि रुपए में ये गिरावट क्यों देखी गई है? अगर रुपए में गिरावट के कारणों की पड़ताल करेंगे, तो इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सिर्फ रुपया ही नहीं, बल्कि अन्य एशियाई मुद्राएं भी कमजोर हुई हैं. इसकी बड़ी वजह फॉरेन फंड्स का बाजार से धननिकासी करना है. इससे रुपए को लेकर धारणा कमजोर पड़ी है. कल कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 83.61 पर बंद जरूर हुआ, लेकिन दिन में ट्रेडिंग के दौरान ये 83.65 के निचले स्तर तक गया.


7. कांग्रेस की एक और वरिष्ठ नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनावों का ऐलान (Announcement of Lok Sabha elections) हो चुका है। पार्टियों और उम्मीदवारों ने चुनावी जंग की तैयारियां करना शुरू कर दी हैं। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो रहा है। इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मीरा कुमार ने लिखा, “2024 के आम चुनाव में मैंने नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। मैं अपने देश के लोगों, विशेषकर ग़रीब, वंचित वर्ग और महिलाओं की सेवा हमेशा करती रहूंगी।” बता दें कि इससे पहले भी कई कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का नाम शामिल है। इसके साथ ही कई और भी नेता हैं, जिन्होंने चुनावी दंगल में उतरने से इनकार कर दिया है।

8. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी की टिप्पणी, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

भारत ने शनिवार को जर्मन दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर जर्मनी के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जर्मन दूत जॉर्ज एनजवीलर को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने तलब किया और बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मन विदेश मंत्रालय की टिप्पणी भारत की न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है। मंत्रालय ने कहा कि कोई भी ‘पूर्वाग्रह वाली पूर्वधारणा’ बनाना गलत है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का संज्ञान लिया था। जर्मन अधिकारी ने कहा था, ‘‘हमारा मानना है और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता से जुड़े मानक और मूलभूत लोकतांत्रिक सिद्धांत भी इस मामले में लागू होंगे।’’


9. दिल्ली पुलिस ने रोकी आप नेताओं की गाड़ी, आतिशी बोलीं- ‘तो हमें गोली मार दीजिये’

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ऍम आमदी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी बेहद सतर्क है। पुलिस ने कई रास्ते भी बंद किए हुए हैं। कई जगहों पर धारा – 144 लगाई गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने ऐलान किया है कि इस बार वह होली नहीं मनाएंगे। इसी बीच शनिवार दोपहर दिल्ली के सबसे बिजी चौराहे आईटीओ पर आप नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच एक झड़प देखने को मिली। इसका एक वीडियो भी आप ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान एक गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने उनकी गाड़ी रोक दी। इसके बाद पुलिस और आप नेताओं में बहस शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी कहते हैं कि आपको आगे नहीं जाने दे सकते हैं। इस पर आतिशी कहती हैं कि वह अपने घर जा रही हैं। इसके बाद अन्य नेता गाड़ी से उतरकर सड़क पर लेट जाते हैं और कहते हैं कि आप हमें गोली मार दीजिये।

10. मॉस्को में अब तक 143 लोगों ने तोड़ा दम, पुतिन ने की हमले की निंदा, रूस में राष्ट्रीय शोक की घोषणा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने शुक्रवार रात मॉस्को के एक कंसर्ट हॉल (concert hall in moscow) में हुए आतंकी हमले की निंदा की. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा (Declaration of National Mourning Day) भी की है. अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि, कई निर्दोष लोग क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमले के शिकार बन गए. मुझे यकीन है कि क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमले के पीड़ितों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर संभव कोशिश करेंगे. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि, इस हमले के पीछे जो भी हैं, मैं कसम खाता हूं कि वे बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि बंदूकधारियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश की. बता दें कि, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) ने शुक्रवार को मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. इस भीषण आतंकी हमले में अब तक 143 लोगों की मौत हो गई और 145 घायल हो गए. ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी कर कहा, ‘हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया’. आईएस के बयान में यह भी कहा गया है कि हमलावर ‘सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौट आए हैं’.

Share:

Next Post

इंदौर से अक्षय कांति, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह...कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Sat Mar 23 , 2024
नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जैसी कि सूत्रों के अनुसार चर्चा थी, लिस्ट उसके ही मुताबिक सामने आई है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है. वहीं वाराणसी से […]