बड़ी खबर

29 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. मप्र में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली की दरों में 1.65 फीसदी की वृद्धि

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity consumers) को राज्य सरकार ने बड़ा झटका दिया है। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को घरेलू और व्यवसायिक बिजली (home and commercial electricity) यूनिट की नई दरें (new rates) जारी कर दीं। इसमें 1.65 फीसदी की बढ़ोतरी (1.65 percent increase) की गई है। इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं (एलवी-1) के लिए न्यूनतम शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। वहीं, निम्न दाब गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता (एलवी-2) और निम्न दाब औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता (एलवी-4) के टैरिफ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उपभोक्ताओं से कोई भी मीटरिंग चार्जेस नहीं लिया जाएगा। आयोग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए जारी टैरिफ में औसत 1.65 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की है, जबकि गत वर्ष की तुलना में महंगाई 9.3 प्रतिशत बढ़ी है। निम्न दाब गैर घरेलू श्रेणी तथा निम्न दाब औद्योगिक श्रेणी की विद्युत दरों में कोई भी वृद्धि नहीं की गई है।

 

2. कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान, एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को नतीजे

चुनाव आयोग (election Commission) ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। मौजूदा सरकार जो कि भाजपा की है उसका कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। हालांकि इस बार भी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच होने वाला है। गौरतलब है कि पिछली बार जेडीएस और कांग्रेस दोनों साथ थे। लेकिन इस बार वह कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने जा रही है। आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 104 कांग्रेस को 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थी। हालांकि 14 महीनों बाद ही कर्नाटक की सियासत में उल्टफेर हो गया था। जेडीएस के कुछ विधायक बगावत पर उतर आए थे। इन सभी बागियों ने बीजेपी का साथ दिया और बसवराज बोम्मई को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया था।

 

3. रामनगरी अयोध्या का अब हेलीकाप्टर से हवाई दर्शन, जानिए कब और कहां से करें बुकिंग

योगी सरकार (yogi government) ने भगवान राम की नगरी ‘अयोध्या’ में राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात दी है. अयोध्या आने वाले पर्यटक अब राम नगरी का दीदार ‘आकाश मार्ग’ से भी कर सकेंगे. दरअसल, अयोध्या में यूपी टूरिज्म ने बेहतरीन सुविधा शुरू करेगी. हेलीकॉप्टर सुविधा की देख-रेख करने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि 29 मार्च से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा मिलेगी. शुरुआती दौर में ट्रायल के तौर पर 15 दिन तक यह सुविधा चलेगी. जानकारी के अनुसार, हवाई दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति को ₹3,000 शुल्क चुकाना होगा. इतना ही नहीं, एक बार में 6 व्यक्ति आकाश मार्ग से भगवान राम के जन्म स्थली का दर्शन कर सकते है. हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभारी रविकांत ने बताया कि शुरुआती तौर पर 15 दिन यह सुविधा संचालित की जाएगी, जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आसमान से राम नगरी का दर्शन कराया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या धाम में नई अयोध्या बन रही हैं.श्रद्धालुओं को उसका भी दर्शन कराया जाएगा.

 


 

4. कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सात की मौत, पांच महीने में पहली बार ऐसा हुआ

कोरोना के मामलों में मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी (Record increase in corona cases) दर्ज हुई है। एक दिन के अंदर 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एकसाथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 2,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 28 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 2,208 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इनमें तीन महाराष्ट्र, एक कर्नाटक और तीन केरल के थे। मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाखख् 30 हजार 848 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 प्रतिशत है। मतलब हर रोज जितने लोग कोरोना की जांच करवाते हैं, उनमें 1.51 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.53 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल चार करोड़ 47 लाख नौ हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

5. क्या 1 अप्रैल से UPI भुगतान होगा महंगा, NPCI ने साफ की स्थिति, कहा- नहीं देना होगा कोई शुल्क

यूपीआई (UPI) के जरिए किए जाने वाले लेन-देन पर एक अप्रैल 2023 से लगाए जाने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाये जाने की खबरों का खंडन किया है. एनपीसीआई ने कहा बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई के जरिए लेन-देन करने पर कस्टमर्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अपने बयान में एनपीसीआई ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा 99.9 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट के जरिए ही किया जाता है. एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई पेमेंट किए जाने पर बैंक या कस्टमर किसी को भी कोई चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही एक बैंक से दूसरे बैंक में यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाने पर भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. एनपीसीआई ने कहा कि रेग्युलेटरी गाइडलाइंस के मुताबिक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI Wallets) अब इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा है. इसे देखते हुए एनपीसीआई ने पीपीआई वॉलेट्स को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा होने की इजाजत दे दी है. इंटरचेंज चार्ज केवल पीपीआई मर्चेंट ट्रांजैक्शन (Prepaid Payment Instruments Merchant Transactions) पर ही लागू होगा. और कस्टमर को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

 

6. विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव ले आई AAP, सदन छोड़ कर गए BJP विधायक

बीजेपी के दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव लाने और फिर पीछे हटने वाले बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने तंज कसा है. इसी के साथ उन्होंने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इससे पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी. लेकिन कई विधायकों को डराने धमकाने के बाद भी वह 20 फीसदी विधायक संख्या नहीं जुटा पायी. ऐसे में अब वह खुद सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे हैं. सदन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर वह विश्वास प्रस्ताव खो देते हैं तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. वह तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.इसी के साथ उन्होंने बीजेपी के विधायकों को भी सदन में आने की अपील की. कहा कि वो भी आएं और अपनी बात रखें. केजरीवाल ने कहा किये सदन मंत्री परिषद में विश्वास व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आरोप है कि सरकार के पास संख्या बल नहीं है.

 


 

7. IPL 2023 में कौन सबसे दमदार, किसे हराना होगा मुश्किल इस बार? यहां जानिए सभी टीमों की बेस्ट Playing 11

मंच सज चुका है, टीमें तैयार हैं बस रणभेरी बजने का इंतजार है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच है. हमेशा की तरह एक बार फिर सभी 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. क्योंकि हर टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको बताते हैं सभी 10 टीमों का फुल स्क्वाड और उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन. पढ़ने के बाद आप ही तय कीजिए कि कौन सी टीम सबसे मजबूत है और कौन इस सीजन को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है.

 

8. अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर पुलिस को दी खुली चुनौती

खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporters) और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का वीडियो सामने आया है. इसमें उसने कहा है कि वो मजे में है और कोई भी उसका बाल भी बांका नहीं कर पाया है. गिरफ्तारी पर उसने कहा कि वो ऊपर वाले के हाथ में है. मेरे ऊपर सच्चे पातशाह की कृपा है. मैं काफी बड़े पुलिस (Police) के घेरे से निकल गया. उसने कहा कि जो मेरी गिरफ्तारी की बात है वो सच्चे पातशाह (true king) के हाथ में है. मैं चढदी कलां (मजे में) हूं और कोई मेरा बाल भी नहीं हिला सका. सच्चे बादशाह ने मुश्किल वक्त में हमारी परीक्षा ली है, लेकिन ऊपर वाले ने मेरा बहुत साथ दिया है. ऐसी मेहर की है कि मैं बयान नहीं कर सकता कि इतने बड़े पुलिस के घेरे से मैं निकल गया. ये सच्चे बादशाह की वजह से हुआ है. वो कहता है कि अमृत वक्त के दौरान सरबत खालसा सिख संगठनों का धार्मिक सम्मेलन बुलाया जाए. देश-विदेश में जहां भी सिख संगत बैठी है मैं उनसे अपील करता हूं कि वैशाखी पर होने वाले इस सरबत खालसा में वो सब लोग शामिल हों और वहां से कौम के मसलों की बात हो, क्योंकि लंबे वक्त से हमारी जो कौम है, वो हमारे मसलों पर छोटे-छोटे मोर्चे लगाकर उलझी रहती है. हमें चाहिए कि अपने मसलों का हल कराएं. हुकूमत ने हमारे साथ नाइंसाफी की है. हमारे साथियों पर एनएसए लगाकर उन्हें असम भेज दिया क्योंकि उन्होंने सिख धर्म की बात की.

 


 

9. कूनो नेशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता ने 4 बच्चों को दिया जन्म

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur District) में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से देश के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी (great news) सामने आई है। नामीबिया से आई मादा चीता सियाया (female cheetah) ने चार शावकों को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार मादा चीता और चारों नन्हे मेहमान (four little guests) फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं। एक विशेष टीम नए मेहमानों और मादा चीता का खास ख्याल रख रही है। चीता संरक्षण परियोजना में शामिल अधिकारियों ने नये मेहमानों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि शावकों का जन्म एक सकारात्मक संकेत है कि कूनो नेशनल पार्क में चीते अपने नए वातावरण में अच्छी तरह से ढल रहे हैं। पार्क को भारत की वन्यजीव आबादी में चीतों के पुन: प्रवेश के लिए एक उपयुक्त आवास के रूप में तैयार किया जा रहा है। बता दें, पीएम मोदी ने अपने 72वें जन्मदिवस के मौके पर एमपी के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था, जिनमें पांच नर और तीन मादा चीता शामिल थी। हाल ही में एक मादा चीता साशा की इन्फेंक्शन के चलते मौत हो गई थी।

 

10. एनकांउटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi of Uttar Pradesh) में चर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर (Pushpendra Yadav encounter) मामले में पति के लिए न्याय मांग रही उसकी पत्नी शिवांगी यादव (Shivangi Yadav) ने बुधवार दोपहर जालौन स्थित अपने मायके में आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी हथेली में सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट (Suicide note) में लिखा कि पति पुष्पेंद्र को अब तक न्याय न मिलने से दुखी होकर वह यह आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रही है। उसका शव मिलते ही पुलिस अफसरों के बीच भी हड़कंप मच गया। पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी पिछले काफी समय से अपने मायके जालौन में आटा थाना के ग्राम पिपराया गांव में रहती थी। बुधवार सुबह उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है मौत की वजह अभी साफ नहीं है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, स्व. पुष्पेंद्र यादव की पत्नी की आत्महत्या, सत्ता में विश्वास की हत्या है। किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना दरअसल हत्या ही है।

Share:

Next Post

प्रासंगिक हैं जन-जन के श्रीराम

Thu Mar 30 , 2023
– सुरेन्द्र किशोरी दुनिया में जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी हैं, वहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा आदर्श के रूप में होती है। खासकर भारतीय धर्म-संस्कृति में भगवान श्रीराम का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। कोटि-कोटि हृदयों में प्रभु श्रीराम के प्रति गहन आस्था है। राष्ट्र जागरण एवं विश्व परिवर्तन के वर्तमान परिवेश में वह और […]