बड़ी खबर

कर्नाटक चुनाव की तारीखों का एलान, एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को नतीजे

ब्यूरो। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। मौजूदा सरकार जो कि भाजपा की है उसका कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। हालांकि इस बार भी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच होने वाला है। गौरतलब है कि पिछली बार जेडीएस और कांग्रेस दोनों साथ थे। लेकिन इस बार वह कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने जा रही है।


आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 104 कांग्रेस को 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थी। हालांकि 14 महीनों बाद ही कर्नाटक की सियासत में उल्टफेर हो गया था। जेडीएस के कुछ विधायक बगावत पर उतर आए थे। इन सभी बागियों ने बीजेपी का साथ दिया और बसवराज बोम्मई को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया था।

Share:

Next Post

अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, मिल रहा है डिस्काउंट

Wed Mar 29 , 2023
डेस्क: अगर आप एक नया स्मार्ट TV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय हो सकता है. क्योंकि, Flipkart पर OnePlus के 40-इंच स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक 19 हजार रुपये से भी कम में वनप्लस का प्रीमियम टीवी घर पर मंगा सकते हैं. आइए […]