बड़ी खबर

20 मई की 10 बड़ी खबरें

1. अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर भड़का रूस, बराक ओबामा समेत 500 नागरिकों पर लगाया बैन

रूस (Russia) ने अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) समेत 500 नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी (ban on entry) लगाई है. रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि हाल ही में वाशिंगटने द्वारा घोषित किए गए प्रतिबंधों के जवाब में मास्को (Moscow) ने ये कार्रवाई की है. मंत्रालय ने शुक्रवार को ये भी कहा कि रूस ने हिरासत में लिए वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच के लिए काउंसलर एक्सेस को अमेरिकी अपील को भी अस्वीकार कर दिया था, जिसे मार्च में जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था. मास्को की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि हाल ही में जब विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र में जा रहे थे, तब अमेरिका ने उनके साथ यात्रा करने वाले मीडियाकर्मियों को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इसी के जवाब में रूस ने ये कदम उठाया है.

 

2. रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट बंद करने का क्यों लिया फैसला, बताई ये वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जमा या बदला जा सकता है। अब सवाल है कि अचानक रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने यह फैसला क्यों लिया? इस सवाल का जवाब रिजर्व बैंक ने FAQs के जरिए दिया है। FAQs में रिजर्व बैंक ने 15 सवालों के जवाब दिए हैं। इनमें से पहला जवाब 2000 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले पर है। वहीं, दूसरे सवाल के जवाब में उस पॉलिसी (Policy) का जिक्र है जिसके तहत यह फैसला लिया गया है।

 

3. केंद्र का अध्यादेशः LG ही दिल्ली के बॉस, मुख्यमंत्री अकेले नहीं कर सकेंगे तबादले-नियुक्ति

दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी सरकार (Aa m Aadmi Party Government) को अधिकारियों के तबादले का अधिकार (authority to transfer officers) मिले अभी आठ दिन ही हुए थे कि केंद्र सरकार (Central government) ने अध्यादेश (ordinance) के जरिये यह अधिकार फिर उपराज्यपाल (lieutenant governor) को सौंप दिए। केंद्र सरकार ने दिल्ली में अफसरों के तबादले-नियुक्ति (transfer-posting) के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का गठन किया है। मुख्यमंत्री प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष होंगे, जबकि दिल्ली के प्रधान गृह सचिव पदेन सदस्य-सचिव होंगे। मुख्य सचिव भी इसके सदस्य होंगे। यही प्राधिकरण सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर तबादले की सिफारिश करेगा, पर आखिरी फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल का होगा। मुख्यमंत्री तबादले का फैसला अकेले नहीं कर सकेंगे। दानिक्स कैडर के समूह-ए अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी यही प्राधिकरण अधिकृत होगा। केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिये 11 मई के सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें तबादले-नियुक्ति का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया था। बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा था, उपराज्यपाल राज्य कैबिनेट के फैसले को मानने के लिए बाध्य हैं। वे कैबिनेट के फैसले में बदलाव नहीं कर सकते। इस फैसले के बाद केंद्र सरकार ने अब अध्यादेश जारी कर उपराज्यपाल को पहले की तरह फिर से असीमित शक्तियां दे दीं।

 


 

4. SC के आदेश के बावजूद पश्चिम बंगाल में नहीं हो रही The Kerala Story फिल्म की स्क्रीनिंग, जानें वजह

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (film ‘The Kerala Story’) के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई भी सिनेमा हॉल इस विवादास्पद फिल्म को दिखाने के लिए राजी नहीं हुआ है। दरअसल, राज्य सरकार ने इस फिल्म को ‘सांप्रदायिक अशांति’ के डर से प्रतिबंधित कर दिया था। बंगाल में फिल्म के वितरक सतदीप साहा ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि राज्य में अभी तक कोई भी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स ‘द केरला स्टोरी’ दिखाने के लिए आगे नहीं आया है, जिसमें उनके परिवार के थिएटर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया, “हमने हॉल मालिकों और मल्टी-प्लेक्स अधिकारियों से कहा है कि वे स्क्रीनिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि अब केरल स्टोरी दिखाने में कोई बाधा नहीं है, लेकिन अब तक किसी ने भी यहां रिलीज के लिए कदम नहीं उठाया है, हो सकता है कि वे न करें किसी का विरोध करना चाहते हैं।” हालांकि, आईनॉक्स के क्षेत्रीय प्रमुख अमिताभ गुहा ठाकुरता ने कहा, ”हम (राज्य) सरकार के औपचारिक आदेश का इंतजार कर रहे हैं।”

 

5. 2000 का नोट बदलने के लिए ग्रामीणों को खास सुविधा, बैंक जाने की जरूरत नहीं

19 मई की शाम को जब भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है, तब से लोगों के मन में इस बात को लेकर कई तरह के सवाल हैं. इनमें सबसे अहम सवाल है कि आखिर ये नोट कहां और कैसे बदले जाएंगे. RBI ने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक 23 मई से देश के किसी भी बैंक में जाकर 2000 का नोट एक्सचेंज करवा सकता है. लेकिन देश के दूरदराज इलाकों में कई जगह बैंकों की सुविधा नहीं है, ऐसे में ग्रामीण आबादी के लिए रिजर्व बैंक ने खास व्यवस्था की है. RBI की इस खास सुविधा के चलते ग्रामीणों को 2000 का नोट एक्सचेंज कराने के लिए शहरों में बैंकों की ओर नहीं दौड़ना पड़ेगा. वे गांवों में रहकर ही इन नोटों को आसानी से बदलवा सकते हैं. आइये जानते हैं आखिर कैसे यह संभव होगा. 2000 का नोट बैंक के अलावा बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर पर भी एक्सचेंज किए जा सकते हैं. ये सेंटर्स गांवों और छोटे-कस्बों में स्थित होते हैं. अगर आप गांव में रहते हैं तो बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर पर जाकर 2000 के नोट को आसानी से बदलवा सकते हैं. 2000 के नोट को एक्सचेंज कराने को लेकर आम सवालों के जवाब में रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी है.

 

6. NIA की गिरफ्त में लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी, हथियारों की तस्करी करता था आरोपी

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एनआईए ने आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर नेटवर्क में शामिल एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया. इस व्यक्ति पर आरोप है कि ये आतंकियों और गैंगस्टरों के साथ मिलकर ड्रग तस्करी में शामिल था. आरोपी की पहचान युद्धवीर सिंह उर्फ सद्धू के तौर पर हुई है. वह हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है. युद्धवीर सिंह जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी है. पुलिस को पिछले कुछ दिनों से युद्धवीर की तलाश थी, मगर वह उनकी गिरफ्त से दूर था. हालांकि, NIA को शुक्रवार को कामयाबी हासिल हुई, जब उसने इस आरोपी को दबोचा. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि युद्धवीर सीमा पार हथियारों की तस्करी किया करता था. इन हथियारों के जरिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों में गैंगस्टर और अपराधी अपराध को अंजाम दिया करते थे. युद्धवीर सिंह ड्रग्स तस्करी में भी शामिल था.

 


 

7. Drugs Case : विजिलेंस जांच में बड़ा खुलासा, ऐसे रची थी समीर वानखेड़े ने साजिश!

मुंबई जोन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन उनके नए-नए कारनामों के खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि एक तरफ जहां, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से संबंधित जबरन वसूली मामले में CBI ने उन्हें तलब किया है, हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने 22 मई तक रोक लगा दी है। साथ कोर्ट ने वानखेड़े को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है। समीर वानखेड़े ने कोर्ट, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे सीबीआई जांच के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। समीर वानखेड़े के वकील रिजवान मर्चंट ने कहा कि सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पूरी तरह गैरकानूनी है। जब समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उसके चार महीने के अंदर सीबीआई को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन के तहत मामला दर्ज करना चाहिए था। उन्होंने यह बात कोर्ट को बताई। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई और एनसीबी दोनों को जवाब फाइल करने का आदेश दिया है।

 

8. भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लगे पोस्टर, की गई ये मांग

मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे है। इन पोस्टर में धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु (Lord Sahastrabahu) से मांफी मांगने की मांग की है। धीरेंद्र शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहु पर दिये बयान पर विरोध बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भोपाल के अलग-अलग इलाकों में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर में लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री से भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर दिए बयान पर माफी मांगने की बात लिखी है। साथ ही एफआईआर करने की बात लिखी है। श्री सहस्त्रबाहु कलचुरि महासभा का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपनयान पर सिफ खेद जताया है। अभी तक माफी नहीं मांगी है।

 


 

9. वायुसेना का बड़ा फैसला, सभी मिग-21 लड़ाकू विमानों की उड़ानों पर लगाई रोक

भारतीय वायु सेना (IAF) ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने MiG-21 फाइटर एयरक्राफ्ट (MiG-21 fighter aircraft) के पूरे बेड़े की उड़ानों पर रोक लगा दी है. ये रोक तब तक जारी रहेगी जब तक कि जांच नहीं हो जाती है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में राजस्थान (Rajasthan) में एक विमान क्रैश हो गया था, जिसके बाद सवाल खड़े किए जा रहे थे. 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ के एक गांव में मिग-21 का विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों (senior defense officials) का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल जाता, तब तक मिग-21 के बेड़े की उड़ानों को रोक दिया गया है. दरअसल, मिग-21 विमान वेरिएंट को भारतीय वायु सेना में पांच दशक पहले शामिल किया शुरू किया गया था और ये चरणबद्ध तरीके से समाप्त होने के कगार पहुंच गए हैं.

 

10. G-7 समिट: जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए PM मोदी ने की बड़ी मांग

जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में आयोजित दुनिया के 7 सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों (democratic countries) के समूह G7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की कोशिशों और इसकी चिंताओं को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन को लेकर जारी चर्चा को केवल ऊर्जा के परिप्रेक्ष्य तक ही सीमित न रखते हुए इसका दायरा बढ़ाने का भी आह्वान किया. पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के अपने उद्घाटन भाषण में कहा, ‘आज हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं. अनेक संकटों से ग्रस्त विश्व में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा, आज के समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से हैं. इन बड़ी चुनौतियों का सामना करने में एक बाधा यह है कि हम जलवायु परिवर्तन को केवल ऊर्जा के परिप्रेक्ष्य से देखते हैं. हमें अपनी चर्चा का स्कोप बढ़ाना चाहिए.’

Share:

Next Post

ज्ञान केवल सूचना नहीं होता

Sun May 21 , 2023
– हृदयनारायण दीक्षित भाषा मानव जीवन की सर्वोत्तम उपलब्धि है। दुनिया के सभी समाजों के गठन में भाषा ही संवाद का माध्यम होती है। भाषा के प्रयोग का उद्देश्य संवाद होता है अपनी बात को समझाना होता है। भाषा वाक्यों से बनती है और वाक्य शब्दों से। शब्द भाषा के घटक होते हैं। प्रत्येक शब्द […]