बड़ी खबर

19 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. विकसित भारत संकल्प यात्रा एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंची, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Developed India Sankalp Yatra) पहले दिन देशभर की 259 ग्राम पंचायतों में एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को झारखंड के खूंटी से अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके तहत देशभर में जनजातीय आबादी वाले विभिन्न स्थानों से एक ही समय वैनों को रवाना किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के पहले ही दिन 21,000 से अधिक लोगों ने पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पंजीकरण कराया। इस दौरान 1200 से अधिक माई भारत स्वयंसेवकों के पंजीकरण कराने के साथ-साथ 80,000 से अधिक लोगों ने विकसित भारत की प्रतिज्ञा ली। लोग वीबीएसवाई आईईसी वैन की ओर उमड़ पड़े और इस दौरान आयोजित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौके पर प्रदान की गई सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों में 16,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें 6,000 से अधिक लोगों की टीबी के लिए और 4500 से अधिक लोगों की सिकल सेल रोग के लिए जांच की गई।

 

2. सरकार का बड़ा फैसला, इस सेक्टर में आएंगी 50,000 नई नौकरी; अन्य 1.50 लाख लोगों को भी मिलेगा रोजगार

अगर आप टेक और आईटी सेक्टर (Tech and IT sector) में नई नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि, इस क्षेत्र में 50,000 नई नौकरी पैदा होने की संभावना है. दरअसल सरकार ने डेल, एचपी, फ्लेक्सट्रोनिक्स और फॉक्सकॉन सहित 27 कंपनियों को आईटी हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत मंजूरी दी गई है. सरकार ने यह जानकारी दी. इस योजना के अंतर्गत लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर, सर्वर और बहुत छोटे उपकरण आते हैं. इस योजना से लगभग 3,000 करोड़ रुपये के वृद्धिशील निवेश की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना से 3.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होगा और 50,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और 1.5 लाख लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब भारत आईटी हार्डवेयर कंपनियों को नीतिगत आकर्षणों और प्रोत्साहन योजनाओं से लुभा रहा है, और खुद को हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करने के लिए मजबूती से प्रयास कर रहा है.

 

3. फिलिस्तीन की लगातार मदद कर रहा भारत, दूसरी बार भेजा वायु सेना का C17 विमान

भारत (India) ने एक बार फिर गाजा के लोगों को बड़ी मदद भेजी है. रविवार को भारतीय वायु सेना का दूसरा सी17 विमान गाजा में चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए 32 टन सहायता सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. भारत द्वारा भेजे गए मेडिकल शिपमेंट में 38 टन राहत सामग्री शामिल थी, जिसमें दवाइयां, कंबल और टेंट जैसे जरूरी सामान शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हालिया शिपमेंट में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल आइटम और अन्य आवश्यक आपूर्ति शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि भारत क्षेत्र में प्रभावित नागरिकों को अतिरिक्त मानवीय सहायता भेजने की योजना बना रहा है. भारत ने गाजा में सैन्य अभियानों के दौरान नागरिक हताहतों से बचने के महत्व पर लगातार जोर दिया है. भारत मानवीय कानून के पालन की वकालत करता है और संघर्ष में फंसे लोगों को राहत प्रदान करने के प्रयासों का समर्थन करता है. गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हमले के बाद भारत ने 30 टन राहत सामग्री मिस्र भेजी थी, जो गाजा के लोगों तक पहुंचाई गई है.

 


 

4. 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकली भारत की जीडीपी, अब जापान और जर्मनी से बस इतनी दूर

भारत (India) की अर्थव्यवस्था (economy) का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर (4 trillion dollars) के पार निकल गया है. इसके साथ ही भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के काफी करीब पहुंच गया है. यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पाने की दिशा में काफी अहम मील का पत्थर भी है. जीडीपी लाइव के आंकड़े बताते हैं कि भारत ने यह मुकाम 18 नवंबर को देर रात में हासिल किया. 18 नवंबर 2023 को रात के करीब साढ़े 10 बजे भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला. अब भारत इसके साथ ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब पहुंच गया है. चौथे पायदान पर मौजूद जर्मनी और भारत की जीडीपी के बीच का अंतर अब बहुत कम बचा है. अभी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. उसके बाद 19.24 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ पड़ोसी देश चीन दूसरे स्थान पर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ चौथे स्थान पर है.

 

5. फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक, फिलिस्तीन का झंडा लेकर विराट कोहली के पास पहुंचा युवक

ICC वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच (ICC ODI World Cup final match) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium, Ahmedabad) में खेला जा रहा है। पूरे मैदान में भारतीय और आस्ट्रेलियाई समर्थक मौजूद हैं। मैदान में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। इस दौरान सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हो गई। दर्शक दीर्घा में मौजूद एक युवक फिलिस्तीन की टी-शर्ट और झंडा लेकर मैदान में घुस गया। इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और युवक कोहली के पास जाकर खड़ा हो गया। युवक के मैदान में घुसते ही हडकंप मच गया। अंपायर ने तुरंत मैदानकर्मियों को युवक को बाहर निकालने का इशारा किया। हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं हुआ है कि मैदान में घुसने वाला युवक कौन है। हालांकि पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। युवक ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था। लेकिन देखने में लग रहा है कि वह भारतीय नहीं है। बता दें कि मैच से पहले ही मैदान के अंदर और बाहर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 


 

6. महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

राजस्थान के दौसा (Dausa of Rajasthan) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की महिलाओं के बैंक खातों में हर साल 10,000 रुपये ट्रांसफर करेगी। कांग्रेस की सरकार बनते ही सिलेंडर 500 रुपए का हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल बनाए हैं। पीएम मोदी ने पुरानी पेंशन स्कीम खत्म कर दी है, लेकिन हमने इसे राजस्थान में लागू किया है और इससे लाखों लोगों को फायदा मिला है। दौसा में कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है, केवल गरीब हैं। जब अधिकार देने का समय आया तो कोई जाति नहीं है… जब लड़ाने का समय आया तो एक दम ओबीसी पैदा हो जाता है, दलित पैदा हो जाता है। ये उनकी विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आपको सात गारंटी दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अडानी का हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर उद्योगपति गौतम अडाणी के लिए काम करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘भारत माता की जय’ के बजाय ‘अडाणी जी की जय’ बोलनी चाहिए। उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए प्रधानमंत्री मोदी जाति आधारित गणना नहीं करा सकते और यह काम कांग्रेस ही करा सकती है।

 

7. मध्य प्रदेश में मतदान के बाद अब एक बार फिर होगा पुनर्मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए शुक्रवार को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान (Voting on 230 assembly seats) हुआ। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर दोनों ही पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी। मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मिली थीं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र-71 किशुपुरा में 21 नवंबर को पुनर्मतदान का आदेश दिया है। यहां पर अमिट स्याही बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी। मतदान दल 20 नवंबर को सामग्री लेकर रवाना होंगे। आयोग ने जिला कलेक्टर को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियों को लेकर जानकारी मंगाई जा रही है। इसके बाद आयोग को शिकायत की जाएगी। दोनों ही दलों की तरफ से फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं।

 


 

8. UP में बड़ा हादसा, पंखे में करंट आने से 4 सगे भाई-बहनों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले (Unnao district of Uttar Pradesh) में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. घर में रखे फर्राटा पंखे में करंट (current in fan) आने से एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों की मौत (Death of 4 children) हो गई. पंखे में उतरे करंट से एक के बाद एक चारों बच्चे चपेट में आते रहे. सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक साथ 4 सगे भाई-बहनों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतक बच्चों केर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना उन्नाव जिले के थाना बारासगवर के लालमन खेड़ा गांव की है. करंट लगने से गांव के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार के 9 साल के मयंक, 2 साल की हिमांशी, 6 साल की हिमांक और 4 साल की मानसी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है. रविवार को वीरेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए हुए थे. घर पर उनके बच्चे मौजूद थे. घर पर फर्राटा पंखा लगा हुआ था, जिसमें करंट आ रहा था. अचानक पंखे के करंट से 1 बच्चा चपेट में आ गया. करंट लगने से वह चीखने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरे बच्चे ने प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद 1-1 कर चारों बच्चों ने करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. घर से आती बच्चों की चीख-पुकार से पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. बच्चों की दर्दनाक मौत देख वहां आने वाला हर कोई शख्स दहल गया. जैसे ही जानकारी वीरेन्द्र और उसकी पत्नी को हुई वह बदहवास हालत में चीखते-चिल्लाते घर पहुंचे.

 

9. वर्ल्ड कप का महामुकाबला देखने पहुंचे PM मोदी, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने भी लिया मैच का आनंद

अहमदाबाद (Ahmedabad) में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के बहुप्रीक्षित फाइनल मैच (final match) को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस मैच को देखने अहमदाबाद पहुंचे। उनका अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब हर कोई उस पल का इंतजार कर रहा है, जब प्रधान मंत्री अपने ही नाम पर स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट महामुकाबले में भाग लेंगे। उधर, प्रतिद्वंद्वी देश ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री रिचर्ड मारलस ने भी अहमदाबाद पहुंचकर इस मैच का आनंद लिया। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। सभी 10 विकेट खोते हुए 50 ओवर की पारी में भारत की टीम ने 240 रन बनाए। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है। उधर, एक ओर इस मुकाबले में भारत की जीत को लेकर भविष्यवाणी भी हो चुकी हैं, वहीं देश के 140 करोड़ लोग आज टीवी स्क्रीन पर निगाहें जमाए बैठे हैं।

 

110. करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब

करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस (Crores of Indian cricket fans) का सपना टूट गया है. टीम इंडिया (team india) की वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल (World Cup-2023 final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया के पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन वो चूक गई. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 137 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन 58 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन पर नाबाद रहे. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी. वो सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार 9वीं जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले 1987 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इसके बाद वो 1999, 2003, 2007, 2015 में भी चैंपियन बनी.

Share:

Next Post

करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप का खिताब

Sun Nov 19 , 2023
नई दिल्ली: करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस (Crores of Indian cricket fans) का सपना टूट गया है. टीम इंडिया (team india) की वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल (World Cup-2023 final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को […]