बड़ी खबर

2 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. मध्यप्रदेश में कांग्रेस का 150 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य, राहुल-प्रियंका-खड़गे करेंगे धुआंधार प्रचार

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 230 विधानसभा सीट में से कांग्रेस (Congress) ने 150 प्लस सीट जीतने का लक्ष्य बनाते हुए महाजनसंपर्क अभियान (public relations campaign) शुरू करने का ऐलान किया है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक चुनावी रण (election battle) में उतरेंगे। भोपाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीसीसी दफ्तर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि मध्यप्रदेश में मतदान में अब 15 दिन बचे हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट पर अगले 15 दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता महाजनसंपर्क अभियान में उतरेंगें। 22 रैलियां, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। 70 रैली कमलनाथ, 60 दिग्विजय सिंह और 30 रैली रणदीप सिंह सुरजेवाला करेंगे।

 

2. एथिक्स कमेटी की बैठक में हंगामा, महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के अन्य सांसदों ने किया वॉकआउट

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में गुरुवार (2 नवंबर) को एथिक्स कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और विपक्ष दलों के सांसदों ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया. महुआ मोइत्रा भी बैठक से बाहर आ गईं. बीएसपी के सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि चेयरमैन और बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से अनैतिक सवाल पूछे रहे थे. इस कारण बैठक के दौरान हंगामा हुआ. बैठक के बाद जो वीडियो सामने आया है उसमें विपक्षी सांसद काफी गुस्से में निकलते नजर आए हैं. कमेटी के सदस्य दानिश अली ने कहा कि ये पूछा जा रहा था कि रात में किससे बात हुई थी. कौन किसके साथ बात करता है, क्या बात करता है…ये सब पूछे जा रहे थे. महिला से अनैतिक सवाल किए जा रहे थे.

 

3. MP: मुख्यमंत्री, 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद और 1 राष्ट्रीय महासचिव की प्रतिष्ठा दांव पर

सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने छठी बार और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल (Congress candidate Vikram Mastal) (टीवी सीरियल-रामायण-2 के हनुमान) ने पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए बुदनी में नामांकन किया। भोपाल से करीब 80 किमी दूर बुदनी और सलकनपुर के देवी मंदिर जाने और वहां से कोलार डैम होकर लौटने में जगह-जगह लोगों से बातचीत का मौका मिला। चुनावी मिजाज भांपने के लिए तीन जगह हुई चर्चा वाकई दिलचस्प थी। इसमें सबसे पहले बात सबसे खास स्थान बुदनी की। बुदनी में सीएम चौहान की नामांकन सभा से कुछ दूर सियासी चर्चा पूरे शबाब पर थी। बहस थी कि मोदी वाकई मामा (शिवराज) को इस बार हटा देंगे? कमल पटका लटकाए एक युवा ने शर्त लगाई कि ऐसा संभव ही नहीं है। मामा फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उसका तर्क था कि पिछली बार भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से तोड़कर सरकार बनाई। तब तो मामा को बदल नहीं पाए। इस बार क्या खाक हटा पाएंगे?

 


 

4. तेलंगाना में बनी सरकार तो महिलाओं को मिलेगा 4000 रुपए का पैकेज- राहुल गांधी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) का मोर्चा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने संभाल रखा है. राज्य में आज उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और महिलाओं के लिए 4,000 रुपए के मासिक पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार द्वारा चुराए गए हर पैसे की वापसी सुनिश्चित करेंगे. कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि इस नुकसान से तेलंगाना के प्रत्येक परिवार पर बोझ पड़ेगा, जिससे उन्हें 2040 तक सालाना 31,500 रुपये चुकाने होंगे. तेलंगाना के लोगों को आश्वासन देते हुए, राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस पार्टी केसीआर की सरकार द्वारा चुराए गए सभी पैसे का हिसाब लेगी और आम लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी. रिफंड के वादे के अलावा, राहुल गांधी ने तेलंगाना की महिलाओं के लिए विशेष लाभ की भी घोषणा की. राज्य की रीढ़ की हड्डी के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें हर महीने सीधे उनके बैंक खातों में 2,500 रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाएं 500 रुपये की रियायती दर पर गैस सिलेंडर भी खरीद सकेंगी, जबकि देशभर में फिलहाल रसोई गैस सिलिंडर कीमत 1,000 रुपए. इसके अलावा महिलाओं के लिए बस सेवा फ्री की जाएगी जिससे हर महीने उनकी 1000 रुपए की बचत होगी और इस हिसाब से उनकी हर महीने 4000 रुपए की मदद मिलेगी.

 

5. CM योगी ने इजरायल के गाजा पर अटैक का किया समर्थन, कहा- ‘तालिबानी मानसिकता को कुचलना है’

यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मिडिल ईस्ट में जारी इजरायल हमास युद्ध (israel hamas war) में इजरायल का समर्थन किया. उन्होंने कहा, आपको तालिबानी मानसिकता को कुचलना ही होगा. राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘तालिबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है’. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देख रहे हैं ना इस समय गाजा में इजराइल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक तरीके से सटीक जगहों पर सटीक निशाना मार रहा है.’ उन्होंने चुनावी राज्य में एक रैली को सबोधित करते हुए कहा, ‘राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या का नाम (पर्याय) बन चुकी है. कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम (पर्याय) है.’

 

6. लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने पर भी यूपी की 65 सीटों पर लड़ेगी सपाः अखिलेश

सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (SP state executive meeting) में बूथ संगठन और मतदाता सूची (Booth Organization and Voter List) पर फोकस रहा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर सभी 80 सीटों (all 80 seats) पर भाजपा को हराने की तैयारी करें। अन्य दलों से गठबंधन होने की स्तिथि में भी सपा खुद 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। एक भी बूथ की मतदाता सूची में मनमाने ढंग से न तो नाम काटे जा सकें और न फर्जी नाम जुड़ सकें। बैठक में हर कार्यकारिणी सदस्य को एक विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। प्रदेश सपा मुख्यालय पर बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया। इसमें करीब 450 सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया। चरखारी के पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कप्तान सिंह राजपूत ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी है। उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र राठ (हमीरपुर) की जिम्मेदारी दी गई है। एक माह के भीतर प्रदेश नेतृत्व को यह रिपोर्ट देनी होगी कि संबंधित विस क्षेत्र में बूथ कमेटियों का गठन ठीक से हुआ है या नहीं।

 


 

7. फोन हैकिंग अलर्ट केस में बड़ी कार्रवाई, केंद्र सरकार ने ऐपल कंपनी को भेजा नोटिस

विपक्षी नेताओं (opposition leaders) के फोन पर हैकिंग से जुड़ी चेतावनी मिलने के बाद अब केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मामले की जांच शुरू करते हुए ऐपल कंपनी को नोटिस भेजा गया है, इलेकट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने आइफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को इस संबंध में एक नोटिस भेजा है. आईटी सचिव एस कृष्णन ने कहा कि भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मामले की जांच कर रही है और ऐपल को नोटिस भेजा गया है. बता दें कि बीते 31 अक्टूबर को विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया था कि उनको ऐपल कंपनी से फोन हैकिंग अलर्ट का मैसेज आया है, जिसका उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. अलर्ट मैसेज में सरकार प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन को हैक करने की कोशिश किए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मामले की जांच करने का आग्रह किया था.

 

8. MP Election: मध्य प्रदेश के 3 जिलों में 8 घंटे ही होगी वोटिंग, बाकी जिलों में 11 घंटे होगा मतदान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए तैयार है. सूबे में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट (Vote) डाले जाएंगे. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने समय निर्धारित किया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कुछ पर 8 घंटे ही वोटिंग हो सकेगी. वहीं बाकी की विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 11 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) के अनुसार प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रकिया चलेगी. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों की कुछ विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया (voting process) चलेगी. इसमें बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के बिछिया और मंडला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 मतदान केंद्रों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. जबकि प्रदेश के शेष मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.

 


 

9. राजस्थान में बसपा की एंट्री से कांग्रेस का बिगड़ेगा सियासी समीकरण, बीजेपी को सीधा फायदा

राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बसपा (BSP) की एंट्री से कांग्रेस (Congress) के सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं। पिछली बार 2018 में बसपा के 6 विधायक चुनाव जीते थे, जबकि एक दर्जन सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे। राजस्थान लगभग 39 सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। उन सभी सीटों पर बसपा का पूरा फोकस है। जिन सीटों पर कांग्रेस के नेताओं को टिकट नहीं मिल रहे हैं, वहां पर बसपा में शामिल में हो रहे हैं। पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में इस बार बसपा मजबूत स्थिति में है। कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। सियासी जानकारों का कहना है कि मायावाती और अशोक गहलोत की अदावत जगजाहिर है। मायावती सीएम गहलोत से नाराज है। क्योंकि लगातार दो बार बसपा के विधायरों को तोड़ने में गहलोत सफल रहे है। गत चुनाव में 6 विधायक बसपा के जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए है। इससे पहले भी गहलोत ने बसपा विधायकों को कांग्रेस में शामिल करा लिया था। सियासी जानकारों का कहना है कि इस बार मायावती खुद मैदान में है। मायावती राजस्थान में बड़े स्तर पर प्रचार करेगी।

 

10. वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 302 रनों से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 302 रन से हरा दिया है। इस विश्व कप (world Cup) में टीम इंडिया अजेय बनी हुई है। भारत ने लगातार सातवां मैच जीतकर 14 अंक के साथ सेमीफाइनल (semi final) में जगह बना ली है। भारत सेमीफाइनल (india semi final) में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने एक बार फिर एकतरफा जीत हासिल की है। इससे पहले एशिया कप सेमीफाइनल (asia cup semi finals) में भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर आसान जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन बना पाई। सबसे ज्यादा 14 रन कसून रजिता ने बनाए। उनके अलावा महीश तीक्ष्णा और एंजेलो मैथ्यूज ने 12-12 रन बनाए। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Nov 3 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.19, सूर्यास्त 05.28, ऋतु – शरद कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी, शुक्रवार, 03 नवम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]