बड़ी खबर

2 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. बॉम्बे डाइंग समेत 82 कंपनियों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना, 45 दिन में करना होगा भुगतान

पूंजी बाजार नियामक सेबी (capital markets regulator sebi) ने बॉम्बे डाइंग, सनस्टार रियल्टी और रेलिगेयर फिनवेस्ट के मामले में 82 कंपनियों और इनसे जुड़े लोगों पर 22.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को सेबी ने बताया कि रेलिगेयर में पैसों के हेराफेरी के मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर सहित अन्य लोगों पर दो लाख से एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। यह रकम 45 दिनों के अंदर भुगतान करनी होगी। बाजार नियामक के आदेश के अनुसार, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (REL) के फंड को उसकी सहायक कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट (RFL) के माध्यम से पहले के प्रवर्तकों के फायदे के लिए ट्रांसफर किया गया था। साथ ही इसके प्रवर्तक मलविंदर और शिविंदर मोहन सिंह ने आरएफएल से लिए गए कर्ज के पुनर्भुगतान के भी धन का दुरुपयोग किया।

 

2. मोरबी पुल हादसा: सामने आया चौकाने वाला सच, जानिए अधिकारियों की लापरवाही

मोरबी पुल हादसे (Morbi bridge accident) में पुलिस ने सभी 9 आरोपितों को अदालत में पेश किया। पुलिस ने ओरेवा कंपनी (Orewa Company) के दो मैनेजर समेत रिपेयरिंग कॉन्टेक्टर कंपनी (repairing contractor company) के संचालक पिता-पुत्र की रिमांड मांगी थी। इन चारों आरोपितों को शनिवार तक चार दिन की रिमांड पर भेजने का अदालत ने आदेश दिया, वहीं अन्य पांच आरोपितों को जेल भेजा गया है। दूसरी तरफ मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। अभी भी आपको लगता है कि यह पुल अचानक गिर गया, तो आप गलत हैं। इस दर्दनाक हादसे की स्क्रिप्ट तो दो साल पहले ही लिख दी गई थी, लेकिन लापरवाह अधिकारियों की नींद ही नहीं टूटी और नतीजा देश के सामने है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोरबी पुल के रखरखाव और मरम्मत का काम देखने वाली ओरेवा कंपनी का जनवरी, 2020 का लेटर सामने आया है। यह लेटर मोरबी जिला कलेक्टर को लिखा गया था। इसमें कहा गया है कि हम पुल की अस्थायी मरम्मत करके इसके खोल देंगे। इस पत्र के बाद भी अधिकारी शांत बैठे रहे और इतना बड़ा हादसा हो गया।

 

3. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी करेगी पूछताछ

झारखंड में अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में झारखण्‍ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किले बढ़ने वाली हैं, क्‍योंकि ईडी (ED) ने उनसे पूछताछ करने के लिए समन भेजा है और 3 नवंबर को उन्‍हें बुलाया है। आपको बता दें कि ईडी (ED) एजेंसी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री (CM Hemant Soren) से पूछताछ और बयान दर्ज करना चाहती है। मामला यह है कि ईडी को सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहेबगंज स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान एक लिफाफा मिला था। बताया जाता है कि इसमें मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक था। 2 चेकबुक में मुख्यमंत्री का साइन मिलने की बात भी कही जा रही है। इसके अलावा प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी को उसके घर की आलमारी से 2 एके-47 राइफल और 60 गोलियां मिली थी। बताया जाता है कि ये हथियार जिन 2 कांस्टेबल के थे, वे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात थे।

 


 

4. चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री के आसपास लगाया लॉकडाउन

चीन (China) में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट (corona explosion) होता दिख रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री (world’s largest iphone factory) के आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण ने पांव पसार दिया है, जिसकी वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी भागने लगे हैं और कोरोना संक्रमण को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने के लिए चीन ने बड़ा कदम उठाया है. चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री ‘आईफोन सिटी’ के आसपास के इलाके में लॉकडाउन लगा दिया है. इन इलाकों में इमरजेंसी सेवा के अलावा हर तरह की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े iPhone कारखाने के आसपास के क्षेत्र को 9 नवंबर तक बंद कर दिया यानी इन इलाकों में लॉकडाउन जारी हो गया है, क्योंकि कंपनी में काम करने वाले श्रमिक कोरोना वायरस के प्रकोप और कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए वहां से से भाग गए रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी.

 

5. EV को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, पेट्रोल कार के बराबर हो जाएगी कीमत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अगले साल से पेट्रोल वाहनों की तरह सस्ते (cheap as petrol vehicles) हो जाएंगे. गडकरी ने 1 नवंबर को एक कार्यक्रम के दौरान देश भर में बसों को फिर से चलाने की सरकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए यह बयान दिया. गडकरी के अनुसार भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में 800% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में 2022 में लगभग 17 लाख इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए गए थे. भारत में 1.5 लाख बसें हैं, जिनमें से 93% डीजल पर चलती हैं और कई पुरानी और खराब हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार इन सभी बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना बना रही है.

 

6. इन्वेस्टर्स से PM मोदी बोले- हमने रेड टेप नहीं, रेड कारपेट का माहौल बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी बुधवार को कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (global investor conference) ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संकट के दौर में भी पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि पूरी दुनिया आश्वस्त है कि भारत की अर्थव्यवस्था फंडामेंटल है. इन्वेस्टर्स से उन्होंने कहा कि हमने देश में रेड कारपेट का माहौल बनाया. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे. ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी टैलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु. और यह नाम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है. 21वीं सदी में भारत आज जिस ऊंचाई पर है, वहां से अब उसे निरंतर आगे ही जाना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट हासिल किया था.

 


 

7. कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं पुतिन, रिपोर्ट से मचा हड़कंप

रूस के सामने भी चुनौतियां कम नहीं हैं. भले ही रूसी आर्मी यूक्रेन को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन नुकसान उसको भी हो रहा है. पिछले महीने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 70 साल के हो गए. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं थीं. इन तस्वीरों में उनके हाथों पर अजीब रंग के कुछ निशान दिख रहे थे. इसके बाद ये सवाल उठने लगे थे कि क्या पुतिन किसी बीमारी से जूझ रहे हैं? दावा किया जा रहा है कि पुतिन के हाथ पर सिरिंज के निशान हैं. एक रिटायर ब्रिटिश सेना अधिकारी और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रिचर्ड डैनट ने स्काई न्यूज को बताया कि रूसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. लॉर्ड डैनट ने बताया कि उनके हाथ ऊपर से काफी काले दिख रहे हैं. इसका मतलब ये है कि उनके शरीर में अब और इंजेक्शन नहीं लगाए जा सकते इसलिए वो हाथों पर इंजेक्शन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना दिलचस्प है. सिर्फ यह देखना है कि क्या वह उतना ही फिट है जितना दिखाना चाहता है.

 

8. IND vs BAN: राहुल-विराट का धमाका, टूटे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए भारतीय पारी की 5 बड़ी बातें

भारतीय टीम (Indian team) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मैच में शानदार बल्लेबाजी की. बांग्लादेश से बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने छह विकेट खोकर 184 रन बनाए. इस मैच में जीत भारत की सेमीफानल की राह को आसान कर देगी. क्या रहीं भारत की इस पारी की बड़ी बातें, बताते हैं आपको. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ चल गया. उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया. ये उनका इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है. राहुल ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए.इसी के साथ राहुल ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया.

 


 

9. IND Vs BAN: भारत ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला, सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का!

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है. भारत ने टूर्नामेंट के एक मुकाबले में (T2o World Cup) बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हराया. विराट कोहली के अर्धशतक के भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश ने बेहद तेज शुरुआत की. 7 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 66 रन था. लिटन दास अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे. लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से (Duckworth Lewis) 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. सुपर-12 के ग्रुप-2 की बात करें तो यह भारत की 4 मैचों में तीसरी जीत है. टीम जीत के साथ टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. साउथ अफ्रीका के 3 मैच में 5 अंक है और वह पहले से दूसरे नंबर पर आ गई है. यह बांग्लादेश की 4 मैचों में दूसरी हार है. वह तीसरे नंबर बना हुआ है. भारत को अंतिम मुकाबले में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से भिड़ना है.

 

10. RBI के गवर्नर ने आम लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने Digital Rupee को लेकर आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आम लोगों के लिए इसी महीने ई-रुपये (E-rupee) में लेनदेन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल Digital Currency का पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी ट्रायल किया जा रहा है और इसमें केवल 9 बैंक शामिल किए गए हैं. बता दें कि बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) में द्वितीयक बाजार लेनदेन के निपटान के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है. बैंकों ने मुद्रा के नए रूप का उपयोग करते हुए पहले दिन 275 करोड़ रुपए के बांड का कारोबार किया और ई-रुपये के ट्रायल का रिटेल पार्ट (Retail part of E-Rs trial) इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

Share:

Next Post

ऋषि सुनक ने जलवायु शिखर सम्मेलन को लेकर की बड़ी घोषणा

Wed Nov 2 , 2022
लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (new British Prime Minister, Rishi) ने बुधवार को कहा कि वह अगले सप्ताह मिस्र में कॉप-27 (COP27) जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उनकी ये घोषणआ घरेलू मुद्दों और ब्रिटेन में आर्थिक संकट (UK economic crisis) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शर्म अल शेख में बैठक को […]