खेल बड़ी खबर

IND vs BAN: राहुल-विराट का धमाका, टूटे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए भारतीय पारी की 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे अहम मैच में शानदार बल्लेबाजी की. बांग्लादेश से बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने छह विकेट खोकर 184 रन बनाए. इस मैच में जीत भारत की सेमीफानल की राह को आसान कर देगी. क्या रहीं भारत की इस पारी की बड़ी बातें, बताते हैं आपको.

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ चल गया. उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया. ये उनका इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है. राहुल ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए.इसी के साथ राहुल ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया.


विराट कोहली ने इस मैच में भी अर्धशतक जमाया. ये उनका इस विश्व कप का तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले कोहली ने पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक जमाए थे. कोहली ने इस मैच में नाबाद 64 रन बनाए. इस पारी के साथ कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा. जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे. कोहली ने इस आंकड़े को पार कर लिया. पावरप्ले में टीम इंडिया हालांकि एक बार फिर अच्छा नहीं कर पाई. पावरप्ले के छह ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने एक विकेट खोकर महज 37 रन बनाए.

इसमें टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खोया. दिनेश कार्तिक एक बार फिर विफल हो गए. वह इस विश्व कप में बतौर फिनिशर आए हैं लेकिन एक भी मैच में अपना जलवा नहीं दिखा सके. बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से सात रन निकले.

Share:

Next Post

श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई काशी विश्वनाथ धाम की पांच आरतियों में

Wed Nov 2 , 2022
वाराणसी । काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) वाराणसी में (In Varanasi) पांच आरतियों में (In Five Aartis) शामिल होने वाले (To Attend) श्रद्धालुओं की संख्या (The Number of Devotees) दोगुनी से अधिक हो गई है (Has More than Doubled) । काशी विश्वनाथ में प्रति दिन पांच आरती की जाती है जिसमें भोर में होने […]