• img-fluid

    13 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 13, 2023

    1. Operation Ajay: 212 भारतीयों को लेकर पहली चार्टर उड़ान बेन गुरियन से रवाना, अभी भी फंसे हैं 20 हजार

    फलस्तीनी (palestinian)आतंकवादी समूह हमास के साथ इजराइल (israel)के युद्ध के बीच देश छोड़ने के इच्छुक 212 भारतीयों (Indians)को लेकर पहली चार्टर उड़ान गुरुवार को बेन गुरियन (ben gurion)हवाई अड्डे से रवाना हुई। यह फ्लाइट आज सुबह अब से कुछ ही देर पहले दिल्ली के हवाई अड्डे पर लैंड की है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर स्थानीय समयानुसार रात 22:14 बजे भारत के लिए रवाना हुए। ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, “इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे। मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं।” केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया।”

     

    2. दिल्ली में आज हाई अलर्ट, प्रदर्शन की आड़ में हो सकता है माहौल बिगाड़ने का प्रयास

    इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Palestinian terrorist organization Hamas) के बीच पिछले 7 दिनों से जंग जारी है. इस जंग का अप्रत्यक्ष असर (Indirect effect) अब भारत (India) के शहरों में भी दिखता नजर आ रहा है. दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों का कहना है कि आज देश की राजधानी सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है. इस खुफिया एनपुट के बाद अब दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड (Delhi Police alert mode) पर आ गई है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद आज जुम्मे की नमाज के दौरान दिल्ली के सभी जिलों के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इनपुट के मुताबिक दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. बता दें कि इजरायल की एबेंसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों और यहूदी धार्मिक स्थलों पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है।

     

    3. MP Election: BJP कोर ग्रुप की बैठक में टिकट और डैमेज कंट्रोल पर चर्चा, ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे चुनाव

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भाजपा (BJP) चुनाव प्रबंधन (election management) और प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस (Congress) पर बढ़त बनाए हुए है। गुरुवार को भोपाल (Bhopal) में भाजपा कोर कमेटी की बैठक (core committee meeting) हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए। भाजपा ने चार सूचियों में 230 सीटों पर 136 प्रत्याशियों के नाम का अब तक एलान कर दिया है। अभी 94 प्रत्याशियों के टिकट घोषित किए जाने बाकी हैं। इसमें 67 भाजपा विधायकों के साथ ही बाकी हारी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय होना है। कोर कमेटी की बैठक में मौजूदा विधायकों की सर्वे रिपोर्ट को सामने रखकर चर्चा की गई। इसमें आठ मंत्री भी शामिल हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। वे सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही थीं। इसके अलावा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भी विधानसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। खजुराहो से सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार की भी चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा कविता पाटीदार को भी महू से चुनाव लड़ाने की चर्चा है।

     


     

    4. Israel ने गाजा पर अब तक गिराए 6000 बम, 2800 लोगों की गई जान

    इजरायली सेना (Israeli army) ने कहा कि उसने इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) शुरू होने के बाद से गाजा पर अब तक करीब 6,000 बम गिराए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि वह हमास के ठिकानों पर हमला (Attack on Hamas targets) कर रहा है। इस हमले को दौरान गाजा पट्टी के अस्पताल (Gaza Strip hospitals) और संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल भी प्रभावित हुए हैं। हवाई हमलों (Air strikes) ने उनके घरों में मौजूद पूरे परिवारों को भी मार डाला गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पूरे 22 परिवार मारे गए हैं। स्थानीय समाचार ने दमिश्क और अलेप्पो में हवाई अड्डों पर इजरायली बलों द्वारा ताजा हमलों की सूचना दी है। ये हमले ऐसे समय में हुए जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) इजराइल पहुंचे थे। यहां उन्होंने इजरायल को हर तरीके से समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने साथ संदेश लेकर आया हूं। आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं, लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है आपको ऐसा कभी नहीं करना पड़ेगा।” आपको बता दें कि युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 2,800 लोगों की जान जा चुकी है।

     

    5. MP Election: प्रियंका गांधी ने आदिवासियों को साधने का चल दिया आखिरी दांव

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. इस बार दोनों ही पार्टियों का फोकस आदिवासी समुदाय के वोटों पर है. प्रियंका गांधी एक के बाद एक रैलियां करके बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटी हैं. आदिवासियों को साधने के लिए प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मंडला रैली से आखिर बड़ा दांव चल दिया. प्रियंका ने वादा किया है कि एमपी में कांग्रेस सरकार बनती है तो 50 फीसदी से अधिक आदिवासी आबादी वाले जिलों में छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को लागू किया जाएगा. ऐसे में देखना है कि कांग्रेस के लिए यह दांव तुरुप का पत्ता साबित होता है या नहीं? प्रियंका गांधी ने एमपी के आदिवासी बहुल जिलों में छठी अनुसूची लागू करने का वादा करके मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और असम जैसे राज्य में मिले कानूनी अधिकार को लागू करने का दांव चला है. राज्य में 50 फीसदी से ऊपर वाले छह जिले हैं. बाडवानी, अलीराजपुर, झबुवा, धार, डिंडोरी और मंडला. छठीं अनुसूची के लागू किए जाने के बाद आदिवासी समुदाय को जल-जंगल-जमीन ही नहीं विवाह-विरासत पर खुद का कानून बनाने और उसे लागू करने का अधिकार मिल जाएगा. आदिवासी समुदाय फिर तय करेंगे कि किसे खनन और रेत के पट्टे और जमीन और अपने रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करने का कानून होगा.

     

    6. MP Election: कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट? रणदीप सुरजेवाला ने बता दी तारीख

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (First list of Congress candidates) रविवार को जारी करेगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए के कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली लिस्ट को लेकर मंथन किया गया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पितृपक्ष के खत्म होने का इंतजार कर रही थी. पितृपक्ष के खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर यानी रविवार को पहले नवरात्र पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से फिलहाल ये नहीं बताया है कि पहली सूची में कितने उम्मीदवार होंगे लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी की इस सूची में 150 उम्मीदवार हो सकते हैं.

     


     

    7. संजय सिंह को कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, दिल्ली आबकारी नीति का है मामला

    दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case related to excise policy) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया. हिरासत पर सुनवाई के दौरान सिंह के शुगर पेशेंट होने के कारण दवाइयों के लिए अलग से एक एप्लिकेशन फाइल की गई. कोर्ट ने 10 अक्टूबर को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की ईडी की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. हिरासत का समय खत्म होने पर उन्हें आज फिर कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताएं की गईं है. पूरे मामले में संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. सिंह के वकील ने मुख्य जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ से तुरंत सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी का उचित आधार नहीं बताया है.

     

    8. MP की मैहर सीट से विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा , बीजेपी को कहा अलविदा

    मध्य प्रदेश की मैहर सीट (Maihar seat of Madhya Pradesh) से विधायक नारायण त्रिपाठी (MLA Narayan Tripathi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही बीजेपी को अलविदा कह दिया (Said goodbye to BJP) है. अलग पार्टी बनाकर चर्चा में आए त्रिपाठी के अब कांग्रेस में जाने की अटकलें लगने लगी हैं. नारायण त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से विधायकी (MLA from Samajwadi Party) का सफर शुरू किया था. फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने. इसके बाद साल 2015 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से लड़े और जीते. फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में दोबारा बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधायक त्रिपाठी पिछले 2-3 साल से लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर थे. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है. जिन्हें सिंधिया समर्थक कहा जाता है. बीजेपी की लिस्ट में मैहर से सिंधिया समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी का नाम घोषित होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

     


     

    9. इजरायल-हमास की लड़ाई से पूरी दुनिया में हलचल! कई इस्लामिक देशों में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

    इजरायल-हमास की लड़ाई (Israel-Hamas fight) ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. मध्य-पूर्व के इस्लामिक देशों (Islamic countries of the Middle East) में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन (Protest in support of Palestine) हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि इस्लामिक देश ईरान, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान के हजारों की संख्या में लोग अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ रहे हैं. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है इजरायली सेना शुक्रवार की नमाज के लिए फिलिस्तीनियों को मस्जिद में जाने से रोक रही है. अल-अक्सा मस्जिद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. मस्जिद की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमास ने इजरायल पर अपने हमले को भी ‘ऑपरेशन अल-अक्सा’ नाम दिया है. फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों ने फिलिस्तीनियों से अपील की थी कि वो शुक्रवार को इजरायल की बमबारी के खिलाफ एक होकर अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ें और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों का सामना करें. शुक्रवार के दिन अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनी मुसलमान बड़ी संख्या में जमा होकर नमाज अदा करते हैं. हमास ने कहा है कि फिलिस्तीनी शुक्रवार को मस्जिद में ही रहें.

     

    10. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा बयान’

    इजराइल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल 13 अक्टूबर को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in prices of petrol and diesel) हो सकती है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in crude oil prices) के कारण यह कदम उठाना पड़ सकता है. पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ दिनों में बढ़ी हैं. यह बढ़ोतरी रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण हुई है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. इस युद्ध के कारण कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो रही है. पुरी ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों को स्थिर रखना मुश्किल हो रहा है.

    Share:

    विदेशी धरती पर संकट में फंसे भारतीय नागरिकों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता

    Sat Oct 14 , 2023
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी दुनिया में कहीं भी संकट आया हो, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस स्वदेश लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इजरायल में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिये ऑपरेशन ‘अजय’ हम सभी के सामने है। केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved